वापी। जीआईडीसी के थर्ड फेज विस्तार में अवैध रुप से केमिकल का निकाल करने का पर्दाफाश जीपीसीबी ने किया है। जीपीसीबी ने कंपनी मालिक को नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार थर्ड फेज स्थित सोडियम क्लोराइड बनाने वाली बंद कंपनी के मालिक ने जीपीसीबी में शिकायत करते हुए कहा था कि उसकी कंपनी जिस कंपाउन्ड में है उसके मालिक और केमिकल प्रोडक्ट का ट्रेडिंग करने वाले हसमुख पटेल द्वारा कंपनी की खुली जमीन में गड्ढा खोदकर एसिड वेस्ट का निकाल किया जा रहा है। इस शिकायत के बाद गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वहां पहुंचकर जांच की और शिकायत सही पाई गई। इसके बाद नोटिस ऑफ कंट्री देते हुए एसिड वेस्ट कहां से लाया गया और कितने समय से यह चल रहा था इसकी जांच शुरू की है।
source https://krantibhaskar.com/west-acid-expose-at-gidc-gpcb-explodes-notice/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें