शनिवार, 18 जनवरी 2020

पिता पुत्र ने युवकी को डंडे से पीटकर कर दिया घायल

पिता पुत्र ने युवकी को डंडे से पीटकर कर दिया घायल

वापी। ऑनलाइन कंपनी अमेजन की फ्रेन्चाइजी में काम करने वाले युवक की पिटाई उसके मालिक और पुत्र ने कर दी। जिसमें घायल होने के बाद उसे सेल्बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार संदीप संजय सरतापे शाखा मैनेजर के तौर पर काम करता है। यहां पर आने वाले पार्सल की डिलिवरी के लिए उसकी वैन भी लगाई गई है। उसका और कई अन्य कर्मचारियों का कई महीने का वेतन बकाया है। शनिवार को कंपनी के अधिकारी वापी और उमरगाम शाखा की विजिट पर आए थे। इस दौरान यहां कैश की कमी बताई। जिसके बारे में मालिक कृष्णकांत दुबे को बताया था। उसके अनुसार कैश कम होने का कारण वापी और उमरगाम में नौकरी करने वाले कर्मचारियों की बकाया पगार कैश से करने के कारण यह कमी आई थी। आरोप है कि शनिवार शाम सात जे कृष्णकांत दुबे के बेटे रितेश ने मोबाइल पर कॉल कर कैश कमी व अन्य हिसाब के लिए उसे ऑफिस बुलाया। वहां पहुंचने पर पहले से ही वहां काम करने वाले विपुलसिंह, उत्तम, पांडे, आरिफ, आमीर वहां पहले से थे। संदीप के वहां पहुंचने पर कृष्णकांत और उसके बेटे रितेश  ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जिसमें उसे चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसने बताया कि चार माह से उसका वेतन नहीं मिला है।
इस फ्रेन्चाइजी में काम करने वाले अन्य कई कर्मचारियों ने तीन से चार माह का वेतन बाकी होने की जानकारी दी। करीब 40 लोग यहां काम करते हैं। जिनमें से ज्यादातर डिलिवरी काम में लगाए गए हैं। उन्हें दस हजार वेतन एवं प्रति पार्सल तीन रुपए कमीशन दिया जाता है। वेतन न मिलने और संदीप की पिटाई के बाद इन कर्मचारियों ने बकाए वेतन के लिए कामदार नेता रामसूरत प्रजापति से भी भेंट की।



source https://krantibhaskar.com/father-son-injured-young-man-with-a-stick/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें