(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा) बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेड़ा गांव में पुलिस जवान कैलाश चंद बलाई की स्मृति में केएम मेमोरियल कप के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता में पधारे अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली लक्ष्मी लाल सोनी जयराज सिंह हरिओम पुरुषोत्तम सिंह प्रभुलाल खोईवाल किशनलाल का स्थानीय सरपंच प्रत्याशी भंवर सिंह राठौड़ मुकेश खटीक दुदाराम गुर्जर व गांव के पूर्व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पन्नालाल कटवाल आयोजन कमेटी के घनश्याम तेली व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार सुवालका ने अतिथियों को साफा बंधा कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कालियास व खारी का लांबा टीम के खिलाड़ी व गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
source https://krantibhaskar.com/welcome-guests-attended-the-ongoing-cricket-competition-in-bhatera/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें