शनिवार, 18 जनवरी 2020

कच्छ एक्सप्रेस में कम किया कोच तो पास धारकों की बढ़ी परेशानी, स्टेशन पर हुआ हंगामा

वलसाड। कच्छ एक्सप्रेस में रोजाना यात्रा करने वाले पास धारक यात्रियों का आरक्षण डिब्बे में बैठे यात्रियों के साथ सोमवार को वलसाड स्टेशन पर विवाद हो गया। बाद में वहां पहुंची आरपीएफ ने किसी तरह समझाकर यात्रियों को शांत किया। कच्छ एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में पास धारक यात्रियों का अन्य यात्रियों से बार बार होने वाले विवाद को खत्म करने के लिए कुछ महीने पहले इस ट्रेन में एक कोच बढ़ाया गया था। लेकिन कुछ दिनों पूर्व एक कोच कम कर दिया गया। डिब्बे की कमी के कारण पास धारक यात्री आरक्षण कोच में यात्रा करते हैं। सोमवार को कच्छ एक्सप्रेस में आरक्षण कोच में चढऩे पर पास धारकों व अन्य यात्रियों के बीच विवाद होने लगा। इसका पता चलते ही आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए और किसी तरह से सभी को शांत कर उन्हें रवाना किया। इस बारे में एक पास धारक ने बताया कि ट्रेन में एक डिब्बा कम कर देने से परेशानी बढ़ गई है। इसी के चलते यह समस्या हुई है। काफी देर तक परेशान यात्रियों का हंगाम चलता रहा।



source https://krantibhaskar.com/coach-reduced-in-kutch-express-increased-problem-of-pass-holders-commotion-at-station/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें