वापी। जिला महसूल विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को ऑनलाइन एवं पेपरलेस व मजिस्ट्रेट कार्यवाही के साथ कानूनी जानकारी के लिए एक दिवसीय चिंतन शिविर सरीगाम के लक्ष्मी विद्यापीठ में कलक्टर सीआर खरसाण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। कलक्टर सीआर खरसाण ने इस दौरान बताया कि महसूली क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करें, इसकी जानकारी के लिए चिंतन शिविर लगाया गया है। उन्होंने चिंतन शिविर में मिली जानकारी से आवेदनकर्ताओं के प्रश्नों का निराकरण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्य ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से होने के कारण इसकी जानकारी प्राप्त करना जरुरी है। उन्होंने विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी कार्यपद्धति में सरलता और सतर्कता लाते हुए लोगों के साथ सौम्य व्यवहार का निर्देश भी दिया। चिंतन शिविर में राजचंद्र आश्रम के आत्मार्पित राज ने जीवन जीने की कला और लोगों के साथ आत्मीय व्यवहार के बारे में बताया। सूरत की एटीबी आर्ट्स कॉलेज के प्रोफेसर रुद्रेश व्यास ने स्ट्रेट मैनेजमेन्ट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में तलाटी, सर्कल मामलतदार, नायब मामलतदार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
source https://krantibhaskar.com/chintan-camp-headed-by-collector-at-laxmi-vidyapeeth-sarigam/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें