वापी। चणोद कॉलोनी में शनिवार देर रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर 2 महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी । इस घटना से आसपास के लोग सहम गए। घटना करीब 9: 30 बजे चणोद कॉलोनी महाकाली मंदिर के पास घटित हुई । बिना नंबर की बाइक पर आए दोनों बदमाशों ने घर में घुसकर रेखाबेन मेहता और अनीता उर्फ दुर्गा शेखर खड़से के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों के अनुसार 4 से 5 राउंड गोलियां चलाई गई थी। घटना का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी करवाई गई लेकिन बदमाश पुलिस से की पहुंच से दूर थे ।इस घटना के बाद आसपास के विस्तार में रहने वाले लोग भी सहम गए है।
बताया गया है कि इसमें से अनिता खड़से कुछ दिन पहले ही यहां आई थी। घटना के समय दोनों महिलाएं घर में अकेली थी। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस भी बरामद किए हैं।
source https://krantibhaskar.com/two-women-shot-in-the-house/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें