शनिवार, 18 जनवरी 2020

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई रैली

सिलवासा। दानह  पुलिस   एवं जयकॉर्प  के सहयोग से 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत जागरुकता रैली रैली का आयोजन किया गया।जिसे पुलिस अधीक्षक    शरद दराडे, पुलिस उपाधीक्षक मनस्वी जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रस्थान किया। यह रैली शहर के  कई विस्तारों में घूमी और लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरुक किया। बताया गया है कि इस सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें नुक्कड-नाटक एवं रैली सहित अन्य कार्यक्रम द्वारा लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया जाएगा।  इस अवसर पर  जयकॉर्प लिमिटेड के डॉ. आर. बी. शिल्के, सीएसआर मैनेजर राहुल अहिरे, पुलिस टीम, परिवहन टीम, स्काउट गाइड टीम, स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।



source https://krantibhaskar.com/rally-organized-under-road-safety-week/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें