गुरुवार, 30 जनवरी 2020

वापी नगर पालिका की सामान्य सभा में वर्ष 2020-21 का बजट पास

वापी नगर पालिका की सामान्य सभा में वर्ष 2020-21 का बजट पास
वापी। वापी नपा की सामान्य सभा में बुधवार को 166 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट को मंजूरी दी गई है।   मात्र दस मिनट में ही सामान्य सभा पूरी होने की घोषणा भी कर दी गई। सामान्य सभा में   2020-21 के दौरान 84 करोड़ 38 लाख 53 हजार रुपए नपा में बैलेन्स, नपा की विभिन्न मदों से 81 करोड़ 77 लाख रुपए की अनुमानित आय बताई गई है। वर्ष 2020-21 के दौरान अनुमानित खर्च 127 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया गया है। नगर पालिका द्वारा आगामी वर्ष में रिंग रोड़ का काम पूरा करने,  आधुनिक सुविधा युक्त ऑडिटोरियम का भूमिपूजन, विभिन्न विस्तारों ने नए और पेवर ब्लॉक वाले रोड, जल आपूर्ति सुविधा तथा रास्तों को चौड़ा करने समेत कई कार्यों को प्राथमिकता स्तर पर पूरा करने की जानकारी दी गई। सभी सदस्यों ने बजट को सर्वसम्मति प्रदान की। इसके अलावा सभा में नपा की सभी समितियों एवं सरकार द्वारा दिए गए सुझावों व निर्देशों के प्रस्ताव समेत अध्यक्ष स्थान से प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान किसी भी सदस्यों ने किसी बात का विरोध नहीं किया। हालांकि सभा की शुरूआत में विपक्षी पार्षद खंडू पटेल ने विभिन्न विस्तारों में स्ट्रीट लाइट की समस्या को उठाते हुए लंबे समय से यह समस्या दूर न होने पर नाराजगी दिखाई। जानकारी के अनुसार इस सभा से पहले सत्तापक्ष भाजपा के ही पार्षदों द्वारा अपनी शिकायतों को अधिकारियों द्वारा गंभीरता से न लेने पर सामान्य सभा में हंगामे का आसार व्यक्त किया जा रहा था। लेकिन किसी भी पार्षद ने सभा में नाराजगी नहीं दिखाई। सभा के बाद इसकी भी खूब चर्चा रही।


source https://krantibhaskar.com/budget-pass-for-the-year-2020-21-in-general-assembly-of-vapi-municipality/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें