मंगलवार, 28 जनवरी 2020

युवक का बाइक पर अपहरण कर 16 लाख रुपए की लूट से सनसनी

युवक का बाइक पर अपहरण कर 16 लाख रुपए की लूट से सनसनी

वापी। वापी में पुलिस को बदमाश लगातार चुनौती दे रहे हैं।  सोमवार को  बदमाशों ने एक कंपनी के कर्मचारी से 16 लाख रुपए लूट कर सनसनी मचा दी। जानकारी के अनुसार फ्लीपकार्ट के कलेक्शन का 16 लाख रुपए दो दिन छुट्टी होने के कारण बैंक में जमा नहीं हुआ था। सोमवार को कंपनी में एजेन्सी में काम करने वाले कोचरवा का यतिन पटेल रुपए लेकर बैंक में सुबह करीब साढ़े दस बजे जमा करवाने निकला था। लेकिन मोरारजी सर्कल के पास बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और उससे कहा कि वह उसकी बहन की छेडखानी करता है। इसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगे। पिटाई करते हुए दोनों बदमाशों ने यतिन पटेल को अपनी बाइक पर बिठा लिया और दमण गंगा नदी की ओर ले गए। वहां पुल के पास उसे छोड़कर उससे रुपए भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस ने नाकेबंदी करवाई। घटना स्थल पर भी पहुंची । लेकिन शाम तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया था। इस मामले में पुलिस यतिन पटेल की कहानी पर भी शंका व्यक्त कर रही है। देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही चल रही थी।



source https://krantibhaskar.com/young-man-kidnapped-on-bike-robbed-of-rs-16-lakhs-sensation/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें