शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

सितंबर में मिलेगी इजराइली स्पाइस बमों की नई खेप

सितंबर में मिलेगी इजराइली स्पाइस बमों की नई खेप

भारतीय वायुसेना को अगले महीने इजराइल के स्पाइस-2000 बमों की नई खेप मिलेगी। नए बमों को इमारत ध्वस्त करने वाला (बिल्डिंग ब्लास्टर) वर्जन बताया जा रहा है। 26 फरवरी को स्पाइस-2000 बमों से ही वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।

वायुसेना के अफसर ने बताया कि स्पाइस-2000 बम सितंबर के मध्य तक हमें मिल जाएंगे। इसके साथ मार्क 84 वारहेड भी मिलेगा। स्पाइस-2000 बम बिल्डिंग को पूरी तरह खत्म करने में कारगर साबित होगा।’’ अगले महीने ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी द्विपक्षीय बातचीत के लिए भारत दौरे पर आ सकते हैं। बमों की सप्लाई भी इसी दौरान हो सकती है। इसी साल जून में भारतीय वायुसेना ने इजरायल के साथ आपात व्यवस्था (इमरजेंसी पावर्स) के तहत 100 स्पाइस-2000 बमों का समझौता किया था। बालाकोट स्ट्राइक के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में ये बम कामयाब रहे थे। भारतीय वायुसेना ने मिराज-2000 लड़ाकू विमानों से स्पाइस बम आतंकी ठिकानों पर गिराए थे। इमरजेंसी पावर्स के तहत, तीनों सेनाएं (जल, थल और नभ) किसी भी चुनौती से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपए के उपकरण खरीद सकती हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक में जिन स्पाइस बमों का इस्तेमाल हुआ, वे पेनीट्रेटर वर्जन के थे। ये बम इमारत की छत पर छेद करते हुए अंदर जाता है। इससे बिल्डिंग नहीं गिरती लेकिन यह अंदर मौजूद लोगों (आतंकियों) को मार गिराता है। यह बम 70-80 किलो विस्फोटक ले जाने में सक्षम है।14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

 



source https://krantibhaskar.com/mili-israel-in-september/

भारतीय सेना के टैंक भीष्म का बैरल फटा

भारतीय सेना के टैंक भीष्म का बैरल फटा

जोधपुर। संभाग के जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार शाम भारतीय सेना के एक युद्धाभ्यास के दौरान सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले टी-90 टैंक भीष्म का बैरल जोरदार धमाके के साथ फट गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जवान पास में नही था। एेसे में बड़ा हादसा टल गया। संभवत: यह पहला मामला है जब सबसे बेहतरीन माने जाने वाले इस टैंक का बैरल फटा है। सेना ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है और विशेषज्ञों से जांच शुरू करवा दी है।

सैन्य सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की एक टुकड़ी टी-90 टैंक की फायरिंग का अभ्यास कर रही है। टी-90 टैंक द्वारा टारगेट पर निशाने साधे जा रहे हैं। इसी दौरान बुधवार को एक टी-90 से फायर किए जाने के दौरान गोला टैंक के बैरल में ही फट गया। बैरल फटने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अब सैन्य विशेषज्ञ इस बात की जांच कर रहे हैं कि गड़बड़ किस स्तर पर हुई।

सूत्रों ने बताया कि यह भी संभव है कि इस टैंक से दागे जाने वाले गोले में ही कुछ तकनीकी खराबी हो। भारतीय सेना बरसों से टी-90 टैंक का प्रयोग कर रही है। इस टैंक से कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ। हालांकि बोफोर्स जैसे तोपों में ऐसे हादसे पूर्व में हो चुके हैं। इन हादसों की जांच में मुख्य रूप से समस्या इससे दागे जाने वाले गोलों में ही पाई गई थी।

बता दे कि भारतीय सेना के पास वर्तमान में कुल 1070 टी-90 टैंक हैं। भारतीय सेना में इसे भीष्म के नाम से पहचाना जाता है। इसके अलावा सरकार ने चार माह पहले 13,500 करोड़ में 464 नए टी-90 टैंक खरीदने का सौदा किया है। 46 टन वजनी इस टैंक का निर्माण रूस ने किया है। इसे दुनिया के बेहतरीन टैंकों में माना जाता है। वर्ष 2001 से भारतीय सेना इस टैंक को प्रयोग कर रही हैं।



source https://krantibhaskar.com/indian-army-tank-bhishma/

दूसरे दिन भी कई स्थानों पर भरा रहा पानी

दूसरे दिन भी कई स्थानों पर भरा रहा पानी

जोधपुर। शहर में एक दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी कई निचले इलाकों व सडक़ों में पानी भरा रहा। इससे वहां रहने वाले लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

दरअसल पश्चिमी राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। इससे सनसिटी में बुधवार दोपहर बाद तेज बरसात हुई थी। मूसलाधार बरसात से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। आधे घंटे तक चली तेज बरसात में करीब ढाई इंच पानी बरसा। यह पानी दूसरे दिन भी शहर के कई इलाकों में भरा रहा। खतरनाक पुलिया, नेहरू कॉलोनी, पाबूपुरा, सुल्तान नगर, बनाड़, रातानाडा पुलिस लाइन स्थित आवासीय क्र्वाटर आदि स्थानों पर गुरुवार को भी पानी भरा रहा। हालांकि दोपहर बाद तक यहां पानी बाहर निकल गया। इस पानी के कारण यहां रहने वाले लोगों, राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन बादल-बरसात का मौसम बना रहेगा। प्रदेश से मानसून विदा होने में करीब एक पखवाड़ा बाकी है वहीं दूसरी तरफ अगले तीन चार दिन कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर रहने वाला है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन उत्तर पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के संकेत दिए है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और सौराष्ट्र में अगले 24 घंटे में चक्रवाती तंत्र सक्रिय होने की उम्मीद है जिसके चलते आगामी 1 सितंबर तक गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। फिलहाल मानसून की टर्फलाइन जैसलमेर और चित्तौडगढ़़ होकर गुजर रही है और अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, राजसमंद और कोटा जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

 



source https://krantibhaskar.com/other-days-too-many-places/

राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के सात दशक पूरे

राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के सात दशक पूरे

जोधपुर। राज्य में न्याय के सर्वोच्च मंदिर राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के गुरुवार को 70 वर्ष पूर्ण हो गए है। आज ही के दिन 29 अगस्त 1949 को तत्कालीन राजप्रमुख सवाई मानसिंह द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना की गयी थी। स्थापना के साथ ही 29 अगस्त को ही मुख्य न्यायाधीश कमलकांत वर्मा सहित कुल 12 जजो को जोधपुर में शपथ दिलायी गई। जस्टिस कमलकांत वर्मा इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस थे।

15 अगस्त 1947 को देश आजाद होने के बावजूद 20 रियासतों के राजपूताना और ब्रिटिश राज सहित मत्स्य राज्य को एक करने के प्रयास किए जा रहे थे। सरदार पटेल के प्रयासों से 30 मार्च 1949 को राजस्थान राज्य की स्थापना हुई लेकिन मत्स्य राज्य 15 मई 1949 को शामिल हुआ। इसके साथ ही जयपुर को राजनीतिक राजधानी तथा जोधपुर को न्यायिक राजधानी बनाने की घोषणा की गई। उदयपुर के महाराणा को महाराज प्रमुख तथा जयपुर के राजा सवाई मानसिंह को राजप्रमुख घोषित किया गया। राज्यों के बीच किए गए इस पहचान के समझौते के चलते जयपुर में स्थापित हाईकोर्ट को जोधपुर में स्थापित किया गया।

आजादी के बाद जब राजस्थान राज्य का पुर्नगठन हुआ तो रियासतों में बटे हाईकोर्ट को भी एकीकृत कर दिया गया। यूं तो राजस्थान का पहला हाईकोर्ट 1948 में उदयपुर में बना था। जिसमें 5 जज सुनवाई करते थे लेकिन 30 मार्च 1949 को वृहद राजस्थान के अस्तित्व में आने के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट का भी पुर्नगठन किया गया। जोधपुर को न्यायिक राजधानी बनाते हुए 29 अगस्त 1949 को हाईकोर्ट की स्थापना की गयी। इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिटायर्ड हो चुके और उदयपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कमलकांत वर्मा को ही मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने और योग्यता अनुसार उम्र ज्यादा होने के चलते जस्टिस वर्मा को हटा दिया गया। 1949 से लेकर 1952 तक जोधपुर में हाईकोर्ट की मुख्यपीठ के साथ साथ जयपुर, उदयपुर और कोटा में बैंच कार्यरत थी।धीरे-धीरे कोटा, उदयपुर की बैंच को समाप्त कर दिया गया। 1958 में तत्कालिन चीफ जस्टिस के एन वांचू ने जयपुर बैंच को भी समाप्त कर दिया और इस तरह 31 जनवरी 1977 तक जोधपुर में ही राजस्थान हाईकोर्ट रहा। लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद आखिकार 1977 में जयपुर बैंच को फिर से स्थापित किया गया।

29 अगस्त 1949 को जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट का उद्घाटन :- राजप्रमुख सवाई मानसिंह ने 29 अगस्त 1949 को जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की प्रिंसिपल बेंच का उद्घाटन किया और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज कमलकांत वर्मा को मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई गई जबकि अन्य रियासतों को प्रतिनिधित्व देते हुए जोधपुर के नवल किशोर व अमरसिंह जसोल, जयपुर के केएल बाफना व इब्राहिम,उदयपुर के जेएस राणावत और सार्दुलसिंह मेहता, बूंदी के डीएस दवे, बीकानेर के त्रिलोक दत्त, अलवर के आनंद नारायण कौल, भरतपुर के केके शर्मा और कोटा के खेमचंद गुप्ता को हाईकोर्ट जज की शपथ दिलाई गई।

 



source https://krantibhaskar.com/rajasthan-high-court-place/

निजी अस्पताल के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप

निजी अस्पताल के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप

जोधपुर। देवनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि उसके अकेले होने का फायदा उठाकर डॉक्टर ने उसके साथ गलत हरकतें की। छेड़छाड़ के बारे में जब उसने परिजनों को बताया तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही आरोपी डॉक्टर से मारपीट भी की। बाद में परिजनों व बड़ी संख्या में समाज के लोग थाने पहुंचे और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दी है।

भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले एक डॉक्टर ने अपने पेशे को भूलाकर एक बीमार युवती से घिनौनी हरकत कर डाली। पाललिंक रोड स्थित निजी अस्पताल के एक चिकित्सक पर छेड़छाड़ और गलत हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए गए है। एक युवती का आरोप है कि वह सिरदर्द होने पर इस निजी अस्पताल के डॉक्टर से इलाज ले रही है। इससे पहले भी वह दो बार बार अपने माता—पिता के साथ डॉक्टर से चिकित्सकीय जांच करवाने गई थी लेकिन आज वो अकेले ही रूटीन चैकअप और आगे के उपचार के लिए गई। उसका आरोप है उसे अकेला देखकर डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और टीशर्ट ऊपर व जींस नीचे करवाकर गलत तरीके से छुआ। विरोध करने पर वो अभद्रता करने लगा। इसके बाद वह बाहर आकर रोने लगी। फिर उसने अपने परिजनों को इसकी शिकायत की तो वे अस्पताल पहुंचे और आरोपी डॉक्टर के साथ मारपीट कर हंगामा करने लगे। तब तक बड़ी संख्या में युवती के समाज के लोग भी वहां जुट गए। यहां से वे देवनगर पुलिस थाना पहुंचे और फिर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रिपोर्ट दी।

वीडियो हुआ वायरल

निजी अस्पताल में हुए हंगामा और आरोपी डॉक्टर के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अस्पताल में जब परिजन यह हंगामा कर रहे थे तब किसी ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद समाज के कई अन्य लोग भी वहां पर जुट गए। वीडियो में पीडि़त युवती द्वारा आरोपी चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए दिखाया गया है।



source https://krantibhaskar.com/private-hospital-on-doctor/

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सिंधी भजनों पर झूमे श्रद्धालु

जोधपुर। सोजती गेट के अंदर झूलेलाल मंदिर में चल रहे 40 दिवसीय उत्सव के दौरान सिंधी भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे।

मंदिर के भगवानदास मुरझानी ने बताया कि ग्वालियर के युवा सिंधी कलाकार जयकिशन तलरेजा ने भजन सरिता बहाई। कार्यक्रम में संत राजूराम महाराज ने प्रवचन दिए। सम्मान समारोह 30 अगस्त को होगा। तीस अगस्त को शाम को 7 बजे मंदिर महंत बाबा जयराम दास के सान्निध्य में इसी साल सीए बने विद्यार्थियों सहित मंदिर के सेवादारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

 

लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या: एसएफआई

 

जोधपुर। स्टूडेन्ट्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया (एसएफ.आई) जिला संयोजक मंडल ने सीकर के छात्रसंघ चुनाव में प्रशासन द्वारा धंधली के बाद एसएफआई कार्यालय पर पुलिस द्वारा हमला व लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाहीं करते हुए नेताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज करने की गैर कानूनी कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

विवि अध्यक्ष रूखमण साहेलिया ने बताया कि सीकर की राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में धंाधली के खिलाफ निष्पक्ष परिणाम की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएफआई कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज कर झूठे मुकदमों में फंसाना लोकतंत्र की हत्या है। एसएफआई ने मांग की है कि कन्या महाविद्यालय की पुन: मतगणना कर निष्पक्ष परिणाम जारी करे, निर्दोष एसएफआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाये तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार निर्दोष छात्रों को रिहा करते हुए झूठे मुकदमे दर्ज करने की कार्यवाही पर रोक लगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एचआर भाटी, पूर्व राज्य कमेटी सदस्य दामोदर पंवार, कैलाश प्रसाद बामणिया, सुरज मेघवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 



source https://krantibhaskar.com/convicted-on-policemen/

बाबा थ्हारी जै बोलेंगे, जै बाबा री…

बाबा थ्हारी जै बोलेंगे, जै बाबा री…

जोधपुर। लोक देवता बाबा रामदेव का मेला एक सितंबर से भरा जाएगा लेकिन उससे पहले ही यहां पर मेले जैसी रौनक दिखाई देने लग गई है। शहर में चारों तरफ बाबा के जयकारे गूंज रहे है। राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों से भी बाबा के जातरू जोधपुर आकर बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि पर धोक लगाकर रामदेवरा जा रहे है। इन जातरूआें की सेवार्थ पूरा जोधपुर शहर उमड़ पड़ा है। शहरवासी और विभिन्न स्वयंसेवी संगठन इन जातरूआें की सेवा में जुटे हुए है।

लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दर्शनार्थियों की भीड़ भी बढऩे लगी है। गत कुछ दिनों से लाखों पदयात्री व अन्य जातरु विभिन्न वाहनों से जोधपुर पहुंच रहे है जिससे अब धीरे-धीरे यहां मेले जैसा माहौल हो गया है। हालांकि बाबा रामदेव का मेला मसूरिया में एक सितंबर से शुरू होगा लेकिन मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में जातरुओं की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई है। रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन से पहले जातरू जोधपुर में मसूरिया मंदिर में बाबा के गुरु बालरीनाथ के समाधि स्थल पर धोक लगाते है। गुरुवार को शहर में जातरुओं की रेलमपेल रही। जातरुओं के जत्थे जयकारे के साथ आगे बढ़ते दिखे। मसूरिया मंदिर में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर समाधि के दर्शन किए। इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ पदयात्रा कर आने वाले श्रद्धालुओं की है। राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग जत्थे के रूप में पदयात्रा कर जोधपुर पहुंच रहे है। रंग बिरंगी ध्वजाएं, कपड़े के घोड़े लेकर आने वाले श्रद्धालु आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। कोई कनक दण्डवत कर यहां पहुंच रहा है, तो कोई नंगे पांव बाबा की समाधि के दर्शन करने यहां आ रहा है। श्रद्धालुओं व पदयात्रियों के जत्थों की आवक से जोधपुर में चहल पहल बढ़ गई है। इसके अलावा मोटर साइकिलों व साइकिलों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर दर्शन कर रहे है।.

जातरूओं को नाश्ता करवाया

ऋषि फे्रंडस गु्रप द्वारा प्रतापनगर बस स्टैंड पर रामदेवरा जाने वाले जातरुओं के लिए सुबह ब्रेड मक्खन खिलाकर और एप्पल व नीम्बू ज्यूस पिलाकर सेवा कार्य किया गया। गु्रप के अध्यक्ष नोशाद अन्सारी व प्रवक्ता गुलाम मोहम्मद ने गु्रप द्वारा गुरुवार को सुबह प्रतापनगर बस स्टैंड पर पैदल जातरुओं, बाइक, बस, कार इत्यादि वाहनों को रोक-रोककर ब्रेड मक्खन का नाश्ता करवाया गया। साथ ही उनको नीम्बू ज्यूस-एप्पल ज्यूस की बोतले दी गई। इस दौरान ग्रुप सदस्य विशाल, मुकेश, प्रवीण सोनी, सन्नी, मुकेश सैन, शाहरूख खान, रविन्द्रसिंह, अंशुल, आसिफ अन्सारी, राजी भुट्टा, मोदीनी, मीनाक्षी, मंजू, सन्ध्या, खुशबू आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

सवारी वाहनों को टैक्स में छूट

राज्य सरकार ने जैसलमेर के रामदेवरा तीर्थ पर आयोजित वार्षिक मेले में पड़ोसी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के सवारी वाहनों को वाहन कर (मोटर व्हीकल टैक्स) और विशेष सडक़ कर (स्पेशल रोड टैक्स) में छूट देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस विषय में विश्र विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, मेले में आने वाले सवारी वाहनों से वाहन कर और विशेष सडक़ कर के रूप में दस दिवस की अवधि के लिए देय लगभग 17 हजार रुपए प्रति वाहन के स्थान पर मात्र 6500 रुपए लिए जाएंगे। वाहन कर और विशेष सडक़ कर राशि में यह छूट एक सितम्बर से 14 सितम्बर तक 14 दिन की अवधि के लिए लागू रहेगी। गौरतलब है कि रामदेवरा मेले में दूसरे राज्यों से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए वाहन और सडक़ करों में छूट के निर्णय से राज्य सरकार करों में छूट की अवधि के दौरान लगभग 2.67 करोड़ रूपए का वित्तीय भार वहन करेगी।

 



source https://krantibhaskar.com/baba-thahari-jai-bolge-jai/

मंगला फस्र्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए गहलोत

मंगला फस्र्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए गहलोत

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बाड़मेर जिले में मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पहुंचकर मंगला फस्र्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा भी उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे पर उत्तरलाई हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, हेमाराम चौधरी, मदन प्रजापत, जिलाध्यक्ष फतेह खान सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे। यहां से मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पहुंचकर मंगला फस्र्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद केयर्न ऑयल एण्ड गैस वेदान्ता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन किया और एमपीटी के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ तैल-गैस व अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उसके बाद मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से प्रस्थान कर नन्दी गोशाला का शिलान्यास किया।

बता दे कि सरहदी बाड़मेर जिले के मंगला क्षेत्र के देश के सबसे बड़े जमीनी तेल भंडार से उत्पादन शुरू हुए दस साल पूरे हो गए है। 29 अगस्त 2009 को मंगला तेल से उत्पादन की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वॉल्व घुमाकर की थी। 2009 में 5 हजार बैरल शुरुआत कर अब 1.75 लाख बैरल तेल का उत्पादन बाड़मेर के मंगला टर्मिनल से हो रहा है। देश के कुल उत्पादन का पच्चीस फीसदी तेल का उत्पादन अकेले बाड़मेर से हो रहा है। वर्ष 2001 में गुड़ामालानी के सरस्वती वेलपेड क्षेत्र में क्रूड तेल की पहली खोज हुई थी। इसके बाद केयर्न को 16वां कुआं खोदने के बाद वर्ष 2004 में विशाल तेल भंडार मिला, जो 30 वर्षों में भारत में सबसे बड़ी खोज थी। दस वर्ष पूर्व आज ही के दिन काला सोना अर्थात तेल का उत्पादन शुरू हुआ था। वेदांता-केयर्न दस वर्षों में 62 हजार करोड़ रुपए का निवेश इस क्षेत्र में कर चुके हैं। नागाणा के पास स्थित मंगला टर्मिनल से तेल का उत्पादन कर पाइप लाइन के जरिये 750 किमी दूर गुजरात की जामनगर रिफाइनरी तक क्रूड को रिफाइन करनेे के लिए भेजा जा रहा है। बाड़मेर से तेल उत्पादन के कारण 1.86 लाख करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा की बचत हुई है।

 



source https://krantibhaskar.com/mangala-first-oil-of-tenth/

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

प्रभु कृपा से लगता है सत्कार्य में धन: संत ललितप्रभ

प्रभु कृपा से लगता है सत्कार्य में धन: संत ललितप्रभ

जोधपुर। संत ललितप्रभ सागर महाराज ने कहा कि कपड़े बदलकर संत बनना आसान है, पर व्यक्ति संत उस दिन बनता है जब उसका स्वभाव बदल जाता है। इसके लिए हम हाथ में दान का, दिल में दया का और जुबान में मिठास का अमृत रखें व अपनी कमाई का ढाई प्रतिशत भाग पुण्य कार्यों में अवश्य लगाएं। आप अपने बच्चों के लिए भले ही बादाम की व्यवस्था कर लें, पर गरीब पड़ोसी बच्चे के लिए कम से कम मूंगफली की व्यवस्था करने का सौभाग्य ले ही लें। याद रखें, कमाता तो हर कोई है, पर ईश्वर की जब कृपा होती है तब व्यक्ति सत्कार्यों में धन लगा पाता है। संत ललितप्रभ गुरुवार को गांधी मैदान में पर्युषण पर्व के चौथे दिन भगवान महावीर का दिव्य जीवन एवं पूर्व भव विषय पर श्रद्धालुआें को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भगवान महावीर को अपने कानों में कीलें इसलिए खानी पड़ी क्योंकि उन्होंने पूर्व भव में अपने सेवक के कानों में खोलता हुआ शीशा डलवा दिया था। जब तीर्थकर पुरुषों को भी किए गए कर्मों क ा फल भोगना पड़ता है तो हम किस बाग की मूली है। इसलिए हम कर्म करते समय सावधान रहे। याद रखें हम कर्म करने में स्वतंत्र है, पर उसे वापस भोगने में परतंत्र हो जाते है। हमें चाहिए कि हम एेसे कर्मों के बीज न बोएं कि जिनकी फसल काटते वक्त हमें खेद और ग्लानि का अनुभव करना पड़े। संतप्रवर ने कहा कि पर्युषण पर्व के चौथे दिन हमें चार चीजों को जीवन में जोडऩा चाहिए और चार चीजों को हटाना भी चाहिए। दान, शील, तप और भाव इन चारों को जीवन का हिस्सा बनाए और क्रोध, मान, माया और लोभ इन चारों को जीवन से दूर रखना चाहिए।

दिव्य सत्संग का शुभारम्भ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलपत भंडारी, लाभार्थी परिवार सुखराज मेहता, सिद्धार्थ-पूर्णा मेहता, शिक्षाविद हरिप्रकाश मंगला, ललित सेठिया, शांतिचंद भंडारी चारूचंद भंडारी, नितेश भंडारी, रामजीवन पुंगलिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संबोधि धाम के महासचिव अशोक पारख ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे पर्युषण के पांचवे दिन संतों के सान्निध्य में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें चौदह स्वप्नों को उतारा जाएगा एवं पलना झुलाया जाएगा।

 



source https://krantibhaskar.com/god-pleased-seems-true/

विशाल पेंटिंग करने वाले चित्रकार सम्मानित

विशाल पेंटिंग करने वाले चित्रकार सम्मानित

जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर मेहरानगढ़ किले की विशाल पेन्टिंग तथा राजस्थानी चित्रकला करने वाले कलाकारों को मंडल रेल प्रबन्धक गौतम अरोरा द्वारा सम्मानित किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार तथा पोर्च में फुटवियर डिजाइन व डवलपमेंट इंस्टीट्यूट जोधपुर तथा कल्प चित्रकला संस्थान के संयुक्त प्रयास द्वारा आकर्षक पेन्टिंग की गई है। मुख्य द्वार के प्रवेश स्थल की दीवार पर राजस्थानी संस्कृति को दर्शाती पधारो म्हारे देस तथा राजस्थानी चित्रकला बनाई गई है। मुख्य हॉल में दीवार पर मेहरानगढ़ किले की विशाल पेन्टिंग बनाई गई है तथा टिकट हॉल की दीवार पर जोधपुर के दर्शनीय स्थलों के नाम सुन्दर कारीगरी लिखावट में उकेरे गए है ।

मंडल रेल प्रबन्धक गौतम अरोरा ने आज एफडीडीआई जोधपुर के छात्र व छात्राआें तथा कल्प चित्रकला संस्थान के कलाकारों को सम्मानित किया। उन्होंने कलाकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने प्रयास करके स्वच्छ स्टेशन में अब सुन्दरता भी बढ़ा दी है। इससे यात्रियों व पर्यटकों को भगत की कोठी स्टेशन पर सुन्दरता व स्वच्छता की अनुभूति होगी और यह जिस प्रकार जोधपुर रेलवे स्टेशन के स्वच्छता व सुन्दरता के फोटो देशभर में प्रसिद्वि प्राप्त कर रहे है भगत की कोठी रेलवे स्टेशन भी जोधपुर शहर के लिए गर्व का विषय होगा।

 



source https://krantibhaskar.com/giant-painting-to-f/

कमिश्नर से मिले नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष

कमिश्नर से मिले नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार से मुलाकात की और चुनाव प्रक्रिया के दौरान किए गए पुलिस बंदोबस्त व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आभार जताया। भाटी ने पुलिस कमिश्नर से विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की।

जेएनवीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष भाटी ने विश्वविद्यालय में छात्राआें की सुरक्षा बढ़ाने, सीसी टीवी कैमरे लगाने, पुलिस चौकी खोलने आदि की मांग रखी। इस दौरान पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने उन्हें छात्र प्रदर्शन व अन्य कार्यक्रमों के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। इस पर भाटी ने पुलिस कमिश्नर को आश्वस्त किया कि विवि में प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी और छात्रहितों के लिए काम किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने भाटी को जीत की शुभकामना भी दी।

बता दे कि इस बार विवि के इतिहास में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने जीत दर्ज की है। विवि की स्थापना के 57 साल बाद यह पहला मौका है जब बगैर किसी छात्र संगठन के बैनर तले विवि में रिकॉर्ड तोड़ मतदान ने निर्दलीय को छात्र संसद का अध्यक्ष चुना है। रविंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के हनुमान तरड़ को 1294 मत से हराया। रविंद्रसिंह को 4558 वोट मिले। हनुमान को 3264 और एबीवीपी के त्रिवेंद्र पाल सिंह राठौड़ को 2218 वोट मिले। इसी के साथ एनएसयूआई की हैट्रिक का सपना भी चूर हो गया।

 

 



source https://krantibhaskar.com/commissioner-met-newly-elected/

कल्पसूत्र लाभार्थी व अन्य का हुआ बहुमान

कल्पसूत्र लाभार्थी व अन्य का हुआ बहुमान

जोधपुर। जिस प्रकार नदी में गंगा नदी पर्वतों में मेरु पर्वत वृक्षों में कल्पवृक्ष मंत्रों में नवकार महामंत्र उसी प्रकार जैनों का सबसे बड़े सूत्रों में महान सूत्र- कल्पसूत्र है। यह उद्गार साध्वी प्रफुल्लप्रभा ने कल्पसूत्र  वाचन का शुभारंभ करते हुए नगर स्थित रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में कहे।

उन्होंने कहा कि इस सूत्र में समस्त सूत्रों का सार समाया हुआ है एेसे सूत्रों का मन से श्रद्धा पूर्वक श्रवण करने से कई आत्मा तीर गई व तिरती रहेगी। साध्वी वैराग्यपूर्णा ने पयुर्षण पर्व को धर्म जागरण का पर्व व तपस्या को मुक्ति का मार्ग बताया। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि इससे पूर्व लाभार्थी परिवारों द्वारा पांच ज्ञान पूजा विभिन्न सभी भक्तों द्वारा पूजन कर जैनम जयति शासनम के जयकारों के साथ जैनों का महानतम महासूत्र कल्पसूत्र विधि विधान से श्रावक जगदीशचंद्र जैन खांटेड परिवार द्वारा साध्वीवृंद को बोहराया गया। साध्वी ने विधि विधान से कल्पसूत्र का वाचन शुरू किया गया। प्रवचन के दरमयान महावीर पालने का घर पर ले जाने का चढ़ावा लाभ श्रावक संपतराज कैलाशराज मेहता आरके होजरी परिवार द्वारा लिया गया। तपागछ संघ की आेर से कल्पसूत्र लाभार्थी परिवार का बहुमान व आगम समक्ष ज्ञान व प्रभू भक्ति की धूम मचाने वाले चंद्रेश व वैभव मेहता अन्य कलाकारों का भी अभिनंदन किया गया।

मनीष मेहता व विनायकिया ने बताया कि मूर्तिपूजक पर्युषण पर्व के पांचवे दिन प्रवचन के दरमयान 14 सपनाजी के चढ़ावे व साधर्मिक भक्ति के पश्चात महावीर जन्म वाचन का एक अनूठा अनुपम नजारा व महावीर स्वामी का पालना गाजे-बाजे  के साथ क्रिया भवन से वरघोड़ा निकाला जाएगा।

 



source https://krantibhaskar.com/kalpasutra-beneficiary-and-others/

सीएस कोर्स के बारे में जानकारी दी

सीएस कोर्स के बारे में जानकारी दी

जोधपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान में एक दिवसीय अनिवार्य आेरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सोनिया रामचंदानी थी। उन्होंने कहा कि  सच्चे दिल से किया गया परिश्रम सफलता दिलाने में सहयोग करती है। यह आेरियंटेशन प्रोग्राम उन विद्यार्थियों के लिए था जो 1 जून 2019 के पश्चात रजिस्टर्ड हुए है। संस्थान अध्यक्ष पूजा चंदानी ने प्रथम सत्र लिया जिसमें सीएस से संबंधित सारी ट्रेनिंग के बारे में बताया। उसके बाद कोषाध्यक्ष दीपक केवलिया ने द्वितीय सत्र में सीएस फाउंडेशन से लेकर फाइनल तक के कोर्स एवं सिलेबस संबंधित जानकारी दी। कार्यकारी अधिकारी राजकुमार राय ने संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को संस्थान के जोधपुर चैप्टर एवं केंद्रीय परिषद के बारे में जानकारी देकर सीएस की वेबसाइट एवं ऐप के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को ट्रेंड किया। कार्यक्रम के अंत में सोनिया रामचंदानी ने समस्त विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।



source https://krantibhaskar.com/know-about-cs-course/

स्कूलों में धूमधाम से मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती

स्कूलों में धूमधाम से मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती

जोधपुर। हॉकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को स्कूलों में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर यहां विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

मेजर ध्यानचंद की 113वीं जयन्ती के अवसर पर अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओ के लिए रिले रेस व छात्रों के लिए बास्केट बॉल प्रतियोगिता हुई। रिले रेस में विजेता संस्कार हाउस एवं द्वितीय स्थान पर दर्शन हाउस रहा और बास्केटबॉल में विजेता दर्शन हाउस एवं द्वितीय स्थान पर शक्ति हाउस रहा। सह-सचिव श्रीमती रचना कानूंगा ने विजेता हाउस के विद्यार्थियों को बधाई दी एवं प्राचार्या श्रीमती स्वाति मेहता ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पिुट इण्डिया मूवमेंट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। अंत में वद्यार्थियों को खेल के दौरान खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई।

वहीं बनाड़ रोड़ स्थित सेंट्रल एकेडमी कैन्ट शाखा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मेजर के जीवन की उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं हॉकी, वॉलीबाल एवं बास्केटबॉल सहित अन्य खेल स्पर्धाओ का आयोजन किया गया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अरूण उपाध्याय ने खेल दिवस पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को ध्यानचन्द के समान ही खेल को खेल भावना से खेलते हुए निष्ठा, लगन, दृढ़ संकल्प जैसे गुणों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार सेन्ट्रल एकेडमी रातानाडा शाखा की प्राचार्य सुनिता राठौड़ ने बताया कि इस बार खेल दिवस फिट इंडिया-यंग इंडिया की थीम पर मनाया जा रहा है। एेसे में खेलों की जीवन में उपयोगिता को जाना जा सकता है। इस अवसर पर गीत, नृत्य व अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ शिरकत की। समारोह में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीतने पर आशिनी मित्रा तथा अनुराग चक्रबर्ती के ब्रोंज मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया।

 

 



source https://krantibhaskar.com/skoolon-mein-dhoomadhaam-se-mana/

स्टेट वुशु प्रतियोगिता में छात्र अमान ने जीता कांस्य पदक

स्टेट वुशु प्रतियोगिता में छात्र अमान ने जीता कांस्य पदक

जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में खेल दिवस के मौके पर खिलाडियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

स्कूल प्रिंसीपल इंतिखाब आलम व पीटीआई रिजवान अहमद ने बताया कि स्कूल में सम्पन्न हुए स्पोटर््स डे में विभिन्न खेलों के विजेता व उपविजेता खिलाडियो को गोल्ड, सिल्वर ब्रान्ज मेडल से खेल दिवस पर सम्मानित किया गया। कबड्डी के रोमांचक खेल में बारहवीं कॉमर्स इंग्लिश मीडियम को हराने वाली दसवी ए हिन्दी मीडियम को विनर कप से नवाजा गया। साथ ही हाल ही में राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित हुई स्टेट वुशु प्रतियोगिता के अन्डर 17 वर्ष के 60 किलो भार वर्ग में बारहवीं आटर््स के छात्र अमान ने कांस्य पदक (ब्रांज मेडल) जीतकर स्कूल के लिए एेतिहासिक व गौरवमयी उपलब्धि हासिल की। इस मौके पर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी अबादुल्लाह कुरैशी व पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाडियों की हौसलाअफजाई करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी मेहनत से खेलों में स्कूूल एवं देश का नाम रोशन करने को कहा। पूर्व में तिलवाते कुरान छात्र मदनी ने किया। संचालन गणित शिक्षक आनन्द जोशी ने किया। धन्यवाद प्रिंसीपल इंतिखाब आलम ने दिया।



source https://krantibhaskar.com/state-wushu-tournament/

आधुनिक शौचालयों का उद्घाटन

आधुनिक शौचालयों का उद्घाटन

जोधपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2018 की घोषणा के अनुरूप नगर निगम की आेर से बनवाए गए दो आधुनिक शौचालय सहित पांच शौचालयों का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2018 में शहर में अत्याधुनिक शौचालय बनाने की घोषणा की गई थी जिसके तहत करीब 50 लाख रुपए की लागत से गांधी मैदान में दो आधुनिक शौचालय बनाए गए है, वहीं बीआेटी बेस पर शहर के महात्मा गांधी अस्पताल, सरदारपुरा सी रोड और महावीर उद्यान में 3 शौचालय बनाए गए । इन सभी शौचालयों का विधायक मनीषा पंवार,  महापौर घनश्याम आेझा और देवेंद्र सालेचा, आयुक्त सुरेश कुमार आेला ने लोकार्पण किया। महापौर घनश्याम आेझा ने बताया कि 2018 की बजट घोषणा को मूर्त रूप देते हुए निगम की आेर से आधुनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है। यह सभी शौचालय वातानुकूलित होने के साथ ही इनमें तीन एटीएम की व्यवस्था भी की गई है। आधुनिक शौचालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। शहरवासियों की सुविधा के मध्य नजर महात्मा गांधी अस्पताल, सरदारपुरा सी रोड और महावीर उद्यान में बीआेटी बेस पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, सफाई समिति अध्यक्ष भंवर कंवर, सीवरेज समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, रामस्वरूप प्रजापत सहित जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।

 



source https://krantibhaskar.com/modern-toilets-of-origin/

जेएनवीयू के 57 साल के इतिहास में पहली बार निर्दलीय अध्यक्ष, रविंद्रसिंह 1294 वोट से जीते

जेएनवीयू के 57 साल के इतिहास में पहली बार निर्दलीय अध्यक्ष, रविंद्रसिंह 1294 वोट से जीते

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में पहली बार निर्दलीय रविंद्रसिंह भाटी ने चुनाव जीत इतिहास बना दिया। एनएसयूआई हैट्रिक लगाने से चूक गई। वह दूसरे नंबर पर रही। एबीवीपी ने लगातार तीन चुनाव में हार की हैट्रिक बनाई। इससे संगठन के प्रत्याशी चयन पर सवालिया निशान लग गए। यह चुनाव जीतने वाले रविंद्रसिंह एबीवीपी से ही चुनाव लडऩा चाहते थे लेकिन जब संगठन ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया तो उन्होंने ने निर्दलीय ताल ठोंकी। एनएसयूआई के हनुमान तरड़ ने अच्छा मुकाबला किया पर 1294 वोटों से हार गए। कुल 10,987 वोट में से 4,558 वोट रविंद्रसिंह भाटी को मिले। वहीं हनुमान तरड़ ने 3264 वोट हासिल किए। एबीवीपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्रपाल सिंह को 2218 वोट मिले। रविंद्रसिंह भाटी दो साल से सक्रिय थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं देकर नए चेहरे त्रिवेंद्रपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया। 2018 में एनएसयूआई के सुनील चौधरी ने एबीवीपी के मूलसिंह को तथा 2017 में एनएसयूआई की कांता ग्वाला ने एबीवीपी के राजेंद्र सिंह को हराया था। एबीवीपी ने वर्ष 2016 में जीत की हैट्रिक बनाई थी, जब कुणाल सिंह भाटी छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सुशीला, महासचिव पर एनएसयूआई के शुभम देवड़ा, संयुक्त महासचिव पर एबीवीपी के सुनील विश्नोई जीते।

एबीवीपी के जिला संयोजक अविनाश खारा ने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी एबीवीपी का ही कार्यकर्ता है और यह हमारी त्रुटि है कि हमने उन्हें टिकट नहीं दिया। रविंद्र को जीत की बधाई। अब हम उसके साथ हैं और पूरे साल कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़े और हमें हराया गया है। आखिरी राउंड में धांधली हुई है। इसका हम विरोध दर्ज करवा चुके हैं। जरुरत पड़ी तो न्यायालय में चुनौती देंगे।

बता दे कि जेएनवीयू की स्थापना 1962 में हुई, तब से 1976 तक चुनाव हुए। इनमें 1970 तक कोई भी संगठन प्रत्याशी को समर्थन नहीं देता था। लेकिन वर्ष 1971 से 1976 तक विद्यार्थी संगठन की ओर से प्रत्याशी को समर्थन दिया जाता था। इसके बाद 1989 से फिर चुनाव शुरू हुए और एबीवीपी के जालमसिंह रावलोत अध्यक्ष बने। तब से वर्ष 2004 तक कुछ प्रत्याशी इन मुख्य संगठनों के अलावा छात्र संघर्ष समिति, किसान छात्रसंघ व संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी बने और जीते। वर्ष 2005 से 2009 तक चुनाव नहीं हुए और वर्ष 2010 से अब तक कोई निर्दलीय प्रत्याशी छात्रसंघ अध्यक्ष नहीं बना।

राउंड वाइज हुई मतगणना

अध्यक्ष पद के लिए राउंड वाइज मतगणना हुई। प्रथम राउंड के परिणामों में एबीवीपी के त्रिवेंद्रपाल सिंह ने बढ़त बनाई। इसमें उसे 1372 मत मिले। इसके अलावा अजय सिंह 55, हनुमान तरड़  241, मनोज पंवार 1, रविंद्रसिंह भाटी 298, सुधीर विश्नोई को 4 वोट मिले। दूसरे राउंड में भी एबीवीपी का दबदबा कायम रहा लेकिन कुल वोटों की गणना के हिसाब से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बढ़त बनाई। इस राउंड में अजय सिंह को 244, हनुमान तरड़  858, मनोज पंवार 5, रविंद्रसिंह भाटी 1202, सुधीर विश्नोई 24 और त्रिवेंद्रपाल सिंह को 1575 वोट मिले। तीसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बढ़त बनाई। इस राउंड में अजय सिंह 379, हनुमान तरड़ 1526, मनोज पंवार 21,रविंद्रसिंह भाटी 2140, सुधीर विश्नोई 40 और त्रिवेंद्रपाल सिंह को 1683 मत मिले। चौथे राउंड के परिणामों में भी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी अपनी बढ़त बरकरार रखे हुए थे। इस राउंड में अजय सिंह 536, हनुमान तरड़ 2205, मनोज पंवार 30, रविंद्रसिंह भाटी 2984, सुधीर विश्नोई 59 और त्रिवेंद्रपाल सिंह को 1924 वोट मिले। वहीं पांचवे राउंड में रविन्द्र सिंह को 3970, त्रिवेंद्र सिंह  2026, हनुमान तरड़  2887, अजयसिंह 732, सुधीर विश्नोई 74 और  मनोज पंवार को 45 वोट मिले।

इन्होंने भी हासिल की जीत

इससे पहले दोपहर बाद यहां धीरे-धीरे विभिन्न संकायों के क्लास रिप्रेजेन्टेटिव के परिणाम सामने आने लग गए थे। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सबद्ध कमला नेहरू महाविद्यालय में प्रियंकासिंह नरूका छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित की गईं। वहीं दीपिका उपाध्यक्ष, खुशबू महासचिव और अनु कंवर संयुक्त महासचिव निर्वाचित हुईं। कमला नेहरू कॉलेज निदेशक डॉ. कैलाश कौशल ने उन्हें विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के परिणामों में प्रथम वर्ष में संगीता चौधरी, सैकेंड ईयर में पूजा गोस्वामी व थर्ड ईयर में भानु क्लास रिप्रेजेन्टेटिव पद के लिए चुनी गई। वाणिज्य संकाय के परिणामों में शुभम जैन, दिव्यांशु चौहान, लव्यांश व मोहित गहलोत क्लास रिप्रेजेन्टेटिव पद के लिए चुने गए। मतगणना स्थल पर कॉमर्स डीन प्रोसेफर जसराज बोहरा ने उन्हें शपथ दिलवाई। वहीं विधि संकाय के परिणामों में ध्रुव गहलोत, उदित स्वामी व दीपिका भाटी क्लास रिप्रेजेन्टेटिव पद के लिए चुने गए। सांयकलीन अध्ययन केंद्र के विभिन्न परिणामों में जनरल सेक्रेट्री नटवर सिंह, ज्वाइंट सेके्रट्री श्रवणसिंह व क्लास रिप्रेजेन्टेटिव पद के लिए हिम्मत सिंह पद पर चुने गए है। मतगणना स्थल पर विजेताओं के बाहर आने पर विद्यार्थियों ने उनको पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया। इसी तरह देर शाम तक एपेक्स पदों के लिए मतगणना जारी थी। मतगणना शुरू होने के बाद जहां संभाग के अन्य महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम जारी हो चुके थे तो वहीं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्रसंघ व अपेक्स चैनल के प्रत्याशियों की मतगणना का पहला राउंड भी क्लियर नहीं हुआ थ। प्रत्याशियों ने भी यहां धीमे तरीके से मतगणना करने का आरोप लगाया। देर शाम एनएसयूआई के महासचिव पद के प्रत्याशी शुभम देवड़ा की जीत घोषित की गई।

240 मतपेटियां खोली

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. रवि सक्सेना ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में मंगलवार को मतदान के बाद सभी 40 मतदान बूथों से 240 मतपेटियों को एकत्रित करके एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया था। मतदान के बाद सभी 40 मतदान केंद्रों से 240 मतपेटियों को एमबीएम कॉलेज में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रख दिया गया था। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसमें से 160 मतपेटी एपेक्स के चारों पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त महासचिव पद की थी। 32 मतपेटी कमला नेहरू कॉलेज और 16 मतपेटी सायंकालीन अध्ययन संस्थान में एपेक्स पदों की थी। कक्षा प्रतिनिधियों की 32 मतपेटियां थी। यहां आज सुबह 11 बजे मतगणना शुरू हुई। एपेक्स पदों को छोडकर शेष सभी पदों के लिए मतगणना संबंधित संकायों में हुई। कमला नेहरु कॉलेज और सांयकालीन अध्ययन संस्थान के पदों की मतगणना संबंधित संकायों में हुई। कक्षा प्रतिनिधियों के लिए कला, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, विधि और विज्ञान संकाय में मतगणना हुई। इससे पूर्व सुबह एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से मतपेटियों को संबंधित संकायों के लिए रवाना कर दिया गया था।

भारी पुलिस जाब्ता तैनात

छात्रसंघ चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए। इस दौरान पुलिस के करीब एक हजार अधिकारी व जवान तैनात किए गए। जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस, न्यू कैम्पस, केएन महिला कॉलेज और एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही जेएनवीयू से संबंध महाविद्यालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सभी संकायों में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस आयुक्त, डीसीपी और सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालयों में लगे पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी में लगाया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने माकूल बंदोबस्त किए। सभी मतगणना केन्द्र सुरक्षा के कड़े पहरे में रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। सभी केन्द्रों के साथ ही हॉस्टल आदि जगहों पर भी अधिकारी व जवान तैनात रहे।

छात्रों ने की हूटिंग

मतगणना स्थलों के बाहर सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थक छात्र-छात्राआें की जमावड़ा शुरू हो गया था। उनके बीच कई बार अपने प्रत्याशियों व पार्टियों के समर्थन में नारेबाजी व हूटिंग चलती रही। इस दौरान वहां कई बार छात्र गुट आमने-सामने भी हुए लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। जीते हुए प्रत्याशी जब मतगणना स्थल से बाहर आए तब उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और नारेबाजी करते हुए विजय जुलूस निकाला। इन छात्र-छात्राआें को नियंत्रित करने पर पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।



source https://krantibhaskar.com/jnvu-57-years-of-history/

जोधपुर में एक बार फिर जमकर बरसे बादल

जोधपुर में एक बार फिर जमकर बरसे बादल

जोधपुर। शहर में बुधवार को एक बार फिर जमकर बारिश हुई। यहां सुबह के बाद दोपहर में भी बादल जमकर बरसे जिससे सडक़ों पर पानी के बाळे बहने लग गए। दोपहर में घनघोर घटा छा जाने से रात जैसा माहौल हो गया। बारिश के साथ बादलों की तेज गर्जना होने से लोग चौंक गए। मूसलाधार बारिश होने से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं अचानक हुई बारिश से सडक़ों पर गुजरने वाले लोगों ने भी आसपास शरण ली। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी में कम वायुदाब क्षेत्र बनने के कारण गुजरात, मध्यप्रदेश और प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि जोधपुर शहर में मानसून की बारिश का आंकड़ा 400 एमएम से पार हो गया है। बुधवार को सुबह अचानक आसमान पर बादल छाने लगे और तेज हवाओं के साथ करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा की तरफ बना कम दबाव का क्षेत्र मध्यप्रदेश पहुंच गया और अब यह प्रदेश में असर दिखा रहा है। इस कम दबाव के क्षेत्र के असर की वजह से सुबह ही शहर में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सुबह करीब दस बजे घने बादल छाना शुरू हो गए और शहर के विभिन्न हिस्सों में पहले बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश हुई। हालांकि बारिश आधा घंटा ही हुई लेकिन तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से शहर में ठंडक हो गई। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे एक बार फिर जमकर बारिश हुई। इस दौरान यहां बादलों की गडग़ड़ाहट भी होती रही।

बता दे कि जोधपुर शहर में अब तक 401.9 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार कल भी बारिश की संभावना है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश से होकर प्रदेश में सक्रिय हुए मेघ अगले 24 घंटे में प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में झमाझम बारिश कर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर व पश्चिमी राजस्थान में जालोर और पाली जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है।

 



source https://krantibhaskar.com/once-again-fiercely-in-jodhpur/

मुख्यमंत्री ने दिया वरिष्ठ अधिवक्ता पुरोहित को कांधा

मुख्यमंत्री ने दिया वरिष्ठ अधिवक्ता पुरोहित को कांधा

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर पुरोहित के अंतिम संस्कार में शामिल होने विशेष रूप से बुधवार को सुबह जोधपुर आए। यहां वे पुरोहित की शवयात्रा में शामिल हुए और उन्हें कांधा दिया। उनके साथ ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला भी आए। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलपतसिंह भंडारी ने भी पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। पुरोहित की शव यात्रा में कांग्रेस व भाजपा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी पहुंचे। पुरोहित की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान मथुरादास माथुर अस्पताल के सामने शास्त्रीनगर से चांदपोल स्थित स्वर्गाश्रम पहुंची जहां उनकी पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गई।

लोकसभा चुनाव में अपने पुत्र वैभव की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह पहली बार अपने गृहनगर जोधपुर पहुंचे। वे शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर पुरोहित की अंतिम यात्रा में शामिल होने आए थे। एयरपोर्ट गहलोत सीधे मुरलीधर पुरोहित के निवास स्थान के लिए रवाना हो गए।  जोरदार बारिश के बीच शास्त्री नगर स्थित पुरोहित के निवास पर पहुंच गहलोत ने उनकी पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। इसके बाद वे मुरलीधर पुरोहित की शवयात्रा में शामिल हुए और उन्हें कांधा दिया।

शहर ने मुखर आवाज खोई

संक्षिप्त बातचीत में गहलोत ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर पुरोहित का निधन ना केवल उनके लिए व्यक्तिगत आघात है बल्कि जोधपुर शहर ने अपनी एक मुखर आवाज को खो दिया। मुरलीधर पुरोहित से उनका बचपन से नाता रहा। न्यायिक क्षेत्र में बुलन्दियां छूने वाले मुरलीधर पुरोहित समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहे। उनकी कमी उन्हें हमेशा खलेगी। पूरे शहर के लिए यह अपूरणीय क्षति है। बता दे कि पुरोहित का मंगलवार शाम को निधन हो गया था। वे 99 वर्ष के थे। पुरोहित पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने करीब 70 साल तक वकालत की। उनकी पहचान अधिवक्ता के साथ ही नेता, अभिनेता और खिलाड़ी के रूप में भी थी। पुरोहित के पुत्र आनंद पुरोहित तथा पौत्र कपिल पुरोहित भी हाईकोर्ट में वकालत करते है।

एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़

इधर लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गहलोत जोधपुर नहीं आए थे। एेसे में कार्यकर्ता उनका बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। आज गहलोत के आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के साथ जोधपुर पहुंचे जहां पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। वहीं जोधपुर के जनप्रतिनिधियों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। एयरपोर्ट पर जोधपुर के शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश बोराणा, ललित सुराणा के अलावा कई नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। वहीं जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल कोठारीख् पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, आईजी सचिन मित्तल, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, डीसीपी प्रीति चंद्रा व धर्मेंद्रसिंह के अलावा कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

बड़ी बहन से बंधवाई राखी

मुख्यमंत्री गहलोत पुरोहित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। वहां स्नान करने के बाद वे लालसागर स्थित अपने भांजे जसवंतसिंह कच्छवाह के घर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी बड़ी बहन विमला देवी की कुशलक्षेम पूछी और उनसे राखी बधंवाई। वे भांजे रणवीरसिंह व जसवंतसिंह और बहन विमला देवी के साथ करीब पन्द्रह मिनट रहे। उसके बाद गहलोत एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

आज बाड़मेर आएंगे गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को बाड़मेर आएंगे। अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान गहलोत मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में मंगला फस्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम, केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन, नन्दी गौशाला का शिलान्यास एवं जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त को जयपुर से प्रात: 10.30 बजे प्रस्थान कर 11.30 बजे उतरलाई हवाई पट्टी पहुंचेगे। जहां से प्रस्थान गहलोत दोपहर 12 बजे मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पहुंचकर मंगला फस्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत मंगला प्रोसेंिसंग टर्मिनल से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 1.30 बजे नन्दी गौशाला पहुंचेगे। जहां वे नन्दी गौशाला का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 4 बजे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत 5.25 बजे उतरलाई हवाई पट्टी पहुंचेगे। जहां से वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।



source https://krantibhaskar.com/chief-minister-given-senior/

कर्नाटक में पकड़े गए जोरावरसिंह हत्याकांड के आठ अभियुक्त

कर्नाटक में पकड़े गए जोरावरसिंह हत्याकांड के आठ अभियुक्त

जोधपुर। प्रतापनगर रोड पर दो मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद 5वीं रोड ईदगाह के पास चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या कर फरार प्रमुख आरोपी सहित आठ आरोपियों को प्रतापनगर की स्पेशल टीम ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पकड़ लिया है। इन अभियुक्तों को पकडक़र आज दोपहर में पुलिस टीम जोधपुर पहुंची। इनमें मुख्य अभियुक्त भी शामिल है। बताया गया है कि इन आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम ने चार दिन में पांच हजार किलोमीटर तक पीछा किया।

पुलिस आयुक्त प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि गत बुधवार रात को दो मोटर साइकिलों को टक्कर मारने के बाद एसयूवी में भाग रहे आदिल, आकिब, सिकन्दर, इरफान, फराज व 7-8 अन्य बदमाशों को जोरावरसिंह व अन्य ने पीछाकर 5वीं रोड के पास पकड़ा था। दोनों पक्षों में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने जोरावर के जांघ में चाकू मारे थे। समय पर इलाज नहीं मिलने और खून अधिक बहने से उसकी मृत्यु हो गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने कुछ लोगों को फोन कर भागने के लिए मदद मांगी थी। इनमें शामिल एक ज्वैलर ने उन्हें आर्थिक मदद की थी। इसके बाद सभी आरोपी शहर और फिर राज्य से भाग निकले थे। पुलिस ने आरोपियों को एसयूवी मुहैया कराने व अन्य मदद करने के आरोप में प्रतापगनर निवासी मोहसिन बिन मोहम्मद उर्फ मोहसिन खान को चार दिन पहले गिरफ्तार किया था। वह दो बार पुलिस की अभिरक्षा में रहा। जांच में सामने आया कि जोरावरसिंह को चाकू मारने के तुरंत बाद मोहसिन मौके पर पहुंचा और आरोपियों से अपनी एसयूवी लेकर निकल गया। उसने एसयूवी अपने बाड़े में छिपा दी थी। पुलिस का मानना है कि वह आरोपियों की मदद के लिए मौके पर गया था। उसे हत्या और आरोपियों के फरार होने की जानकारी थी लेकिन उसने पुलिस को नहीं बताई थी। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि दो बाइक को टक्कर मार भाग रही एसयूवी का पीछा करने में जोरावर के साथ कुछ अन्य युवक भी शामिल थे। झगड़े के बाद जोरावरसिंह पर चाकू से हमले होने लगे तो साथी उसे छोड़ भाग निकले। उन्होंने ना तो पुलिस को सूचना दी और ना घायल को अस्पताल पहुंचाना उचित समझा। खून गिरने व गंभीर घायल होने के बावजूद जोरावरसिंह आरोपियों के सामने खुद चलकर ऑटो रिक्शा तक पहुंचा था। ऑटो चालक ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई थी। इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने मुख्य आरोपी सहित आठ आरोपियों को बेंगलुरु में पकड़ा है। उन्हें जोधपुर लेकर आ गए है। ये सभी आरोपी प्रतापनगर थाना क्षेत्र से फरार आरोपी फिरोज व मुर्गी के यहां पनाह लिए हुए थे।

ये आए पकड़ में

पुलिस ने मामले में डॉ. जाकिर हुसैन कालोनी पांचवी रोड छोटी ईदगाह निवासी आदिल व आकिब पुत्र अब्दुल रहीम, सालीम उर्फ टिड्डी पुत्र सलीम, इरफान पुत्र सन्नाउल्लाह, उसका भाई फराज, मुजाहिद पुत्र मनान और छीपा नाडी निवासी आरिफ पुत्र रफीक खां और इमरान पुत्र अब्दुल वहाब को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को जोधपुर लाया गया है।

 



source https://krantibhaskar.com/jora-caught-in-karnataka/

जैव विविधता का संरक्षण जरूरी

जैव विविधता का संरक्षण जरूरी

जोधपुर। स्थानीय जैव विविधता संरक्षण की विभिन्न तकनीक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य वन विभाग द्वारा शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) के सभागार में किया गया।

इस अवसर पर राज्य वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एनसी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वनों का निर्माण झाडिय़ों, छोटे वृक्षों एवं बड़े वृक्षों के स्थान अनेक पादप एवं जन्तु प्रजातियों के संयोग से होता है तथा इसी से जैव विविधता बनती है। जैन ने पश्चिमी राजस्थान की जैव विविधता एवं उनको प्रभावित करने वाले कारकों को बताते हुए इनकी स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। जैन ने प्रतिभागियों से पश्चिमी राजस्थान की जैव विविधता को पहचानने एवं उनकी उपयोगिता पर जानकारी हासिल करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में आफरी के समूह समन्वयक (शोध) डॉ. इन्द्रदेव आर्य ने जैव विविधता के संरक्षण में आफरी की भूमिका एवं महत्व पर अपने व्याख्यान में आफरी द्वारा किए जा रहे विभिन्न शोध कार्यक्रमों की जानकारी दी। आफरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी. सिंह ने पारिस्थितिकीय दृष्टिकोण से पश्चिमी राजस्थान में जैव विविधता का संरक्षण पर अपने व्याख्यान में विभिन्न प्रजातियों एवं उनके आवास तथा लुप्त हो रही प्रजातियों के बारे में व्याख्यान दिया। आफरी की मुख्य तकनीकी अधिकारी संगीता त्रिपाठी ने अकाष्ठ वन उपज प्रजातियों एवं उनके मूल्य संवर्धन एवं उत्पादों पर व्याख्यान दिया।

काजरी के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. सुरेश पोयली ने राजस्थान राज्य एवं जैव विविधता का संरक्षण विषय पर व्याख्यान देते हुए क्षेत्र में पाई जाने वाली विभिन्न वनस्पतियों एवं उनके औषधीय तथा अन्य उपयोगों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में आफरी के क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी गई तथा पारिस्थितिकी जगत में संकटापन्न प्रजातियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंट किए गए। उपवन संरक्षक शारदा प्रतापसिंह ने कार्यशाला की उपादेयता पर प्रकाश डाला तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वन संरक्षक हनुमानाराम, आफरी के वैज्ञानिक डॉ. यूके तोमर, डॉ. एनके बोहरा, उप वन संरक्षक रमेश मालपानी, सहायक वन संरक्षक विकास अरोड़ा, क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपतसिंह, माणकलाल सुथार, पूनाराम आदि उपस्थित थे।

 

 

 



source https://krantibhaskar.com/jaiv-vividhata-ka-sanrakshan-jar-2/

विद्यार्थियों को बांटे पौधे, संरक्षण की दिलवाई शपथ

विद्यार्थियों को बांटे पौधे, संरक्षण की दिलवाई शपथ

जोधपुर। इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान पर कार्यशाला का आयोजित की गई।

इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वृक्षारोपरण अभियान चलाया जा रहा है। वृक्षारोपरण अभियान का मुख्य ध्येय विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा की भावना सृजन करना है। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम एक छात्र एक वृक्ष है। धरती की सुरक्षा एवं प्रदूषण को रोकने में वृक्षों की उपयोगिता ओर महत्व है। इस कार्यशाला में महिला पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों एवं महिला पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण की शपथ दिलवाई गई।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रूपाली श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को पर्यावरण उपायदेयता एवं वृक्षों के विभिन्न प्रकार के प्राप्त होने वाले मानव जीवन में लाभों के बारे में बताया। सहायक कुलसचिव आरएस मीणा, इग्नू अध्ययन केन्द्र – 88008 के समन्वयक डॉ. अविनाश बोहरा, राष्ट्रीय सेवा योजना के भरत ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। वृक्षारोपण अभियान में महिला पीजी महाविद्यालय के परिसर में वृक्ष लगाए गए। साथ ही साथ विद्यार्थियों को वृक्षों का वितरण करके उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई।

 



source https://krantibhaskar.com/share-to-students-2/

जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने किया जोधपुर दर्शन

जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने किया जोधपुर दर्शन

जोधपुर। जम्मू-कश्मीर से दो शिक्षकों के साथ आए बीस छात्रों के दल ने क्षमता निर्माण यात्रा के दौरान जोधपुर दर्शन किया। इसका आयोजन कोणार्क कोर के तत्वावधान में ब्लेजिंग स्काइज ब्रिगेड द्वारा किया गया। यात्रा के दौरान ब्लेजिंग स्काइज ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर आईएस पंजरथने छात्रों के साथ बातचीत की।

जोधपुर प्रवास के दौरान छात्रों ने मेहरानगढ़ दुर्ग, उम्मेद पैलेस, माचिया सफारी पार्क, विज्ञान पार्क और क्लॉक टॉवर मार्केट का भ्रमण किया। यह क्षमता निर्माण यात्रा 1998 में जम्मू कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में भारतीय सेना द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महिला और युवा सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास और स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा देखभाल पर ध्यान केंद्रीत करते हुए शुरू की गई ऑपरेशन सद्भावना का हिस्सा है। ऑपरेशन सद्भावना शिक्षा के हिस्से के रूप में जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में समृद्ध सांस्कृतिक विविधिता, विभिन्न परंपराआें और शांति तथा स्थिरता की बुनियाद के तहत देश के अन्य हिस्सों में हासिल की गई प्रगति की जानकारी देने के लिए आयोजित किया जाता है।

 



source https://krantibhaskar.com/jammu-and-kashmir-students-2/

जया देवड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

जया देवड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

जोधपुर। शहर में रहने वाली जया देवड़ा ने नजफगढ़ में हुई ऑल इंडिया रीयल गोल्ड आेपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। वह महिला पीजी महाविद्यालय की छात्रा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, शिमला, महाराष्ट्र और पंजाब के खिलाड़ी शामिल थे। साथ ही दिव्या देवड़ा तथा मनीष देवड़ा को बेस्ट कोच का अवार्ड दिया गया।



source https://krantibhaskar.com/jaya-devra-won-gold-ma-2/

सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का प्रशिक्षण दिया

सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का प्रशिक्षण दिया

जोधपुर। यातायात पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की ओर से चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित सेमिनार में यातायात पुलिस हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह राजपुरोहित ने स्कूल के 800 विद्यार्थियों को मौखिक एवं पीपीटी के जरिये यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी।

सेमिनार में राजपुरोहित ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यातायात नियमों की पालना करने के साथ-साथ नई तकनीकी एम-चालान, ई-चालान, पीयूसी मशीन व संशेधित नये मोटर व्हीकल नियमों के बारें में बताया। यातायात पुलिस की ओर से जारी फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप एवं टेलिफोन नम्बर के माध्यम से सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के बारें में बताया गया। यातायात शिक्षा टीम व यातायात नियमों के साथ-साथ सडक़ दुर्घटना के दौरान की जाने वाली त्वरित कार्यवाही गुड सेमेरेटन (अच्छे मददगार) घायल व्यक्ति की सहायता के दौरान उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन एवं बाहवाहिनी के नियमों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही पाल लिंक रोड़ के चैराहे पर कई स्टूडेन्ट्स को ले जाकर व्यावहारिक रूप से सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का प्रशिक्षण दिया।

 



source https://krantibhaskar.com/road-safety/

आईएमए ने भेंट की सौ चद्दरें

आईएमए ने भेंट की सौ चद्दरें

जोधपुर। आईएमए जोधपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़ को मेडिकल कॉलेज से संबंधित समस्त सरकारी अस्पतालों के मरीजों के उपयोग हेतु 100 चद्दरें भेंट की।

आईएमए के सचिव डॉ. सीके लोहरा ने बताया कि जोधपुर शाखा द्वारा नियमित जनसेवार्थ कार्यो के तहत मंगलवार को एमजीएच अधीक्षक डॉ. महेश भाटी व एमडीएमएच के अधीक्षक डॉ. महेंद्र आसेरी की उपस्थिति में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को समस्त सरकारी अस्पतालों के मरीजों के उपयोगार्थ चद्दरें भेंट की। कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ पी एम मेहता, महासचिव डॉ. सीके. लोहरा, डॉ. राम गोयल, डॉ. लवलीन जनवेजा, डॉ. सिद्धार्थ लोढा, डॉ कांतेश खेतानी आदि मौजूद थे।



source https://krantibhaskar.com/ima-visited-the-hundred-sheets/

छात्राओं को दी सीएस कोर्स की जानकारी

छात्राओं को दी सीएस कोर्स की जानकारी

 

जोधपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जोधपुर चैप्टर ने महिला पीजी महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के साथ छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया।

सेमिार में मुख्य वक्ता दीपक केवलिया ने सीएस के तीन चरण के बारे में बताया। प्रथम वर्ष के छात्राओं के लिए एंट्री रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 30 सितंबर रहेगी। उन्होंने सीएस कोर्स के बारे में बताया कि सीएस करने के बाद आप स्वयं की प्रैक्टिस कर सकते है अथवा अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों में जॉब एवं साथ ही गवर्मेंट कंपनियों में जॉब की संभावनाएं होती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की अध्यक्ष सीएस पूजा चंदानी ने की एवं कार्यकारी अधिकारी राज कुमार राय भी वक्ता रहे। अध्यक्ष पूजा चंदानी ने सीएस कोर्स के बारे में बताया कि सीएस कोर्स छात्राओं के लिए हाल ही में सबसे उपयुक्त एवं सबसे अच्छे मानदेय वाला कोर्स है। कार्यक्रम अधिकारी ने सीएस की फीस एवं कट ऑफ़ डेट्स बारे में जानकारी दी। साथी संस्थान की डॉ प्रज्ञा ने छात्राओं एवं सीएस संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में पूजा चंदानी ने महिला पीजी महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोरमा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 



source https://krantibhaskar.com/girls-to-the-cs-course-2/

जोधपुर रेल मंडल का नया कीर्तिमान

जोधपुर रेल मंडल का नया कीर्तिमान

जोधपुर। रेलवे भर्ती कक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर द्वारा ट्रेकमेन्टेनर-चतुर्थ के प्रोविजनल पैनल पर चयनित जोधपुर रेल मंडल को आवंटित 1029 अभ्यर्थियों में से 904 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति संबधी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए रेलवे सामुदायिक भवन मे आयोजित एक दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार रेलवे भर्ती कक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर द्धारा ट्रेकमेन्टेनर-चतुर्थ के प्रोविजनल पैनल पर चयनित 1029 अभ्यर्थियों को प्रधान कार्यालय जयपुर द्वारा नियुक्ति के लिए जोधपुर मंडल आवंटित किया गया था। मंडल रेल प्रबन्धक गौतम अरोरा के निर्देशानुसार आवंटित 1029 अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधि समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए रेलवे सामुदायिक भवन मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया था। शिविर में एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं जैसे बैंक, नवनियुक्त कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच व सत्यापन, उनको प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने वाले स्थान का निर्धारण, रेलवे संबधी सूचना देने वाली पुस्तिका व नियुक्ति पत्र तथा रेलवे पास आदि उपलब्ध कराया गया। अपर मंडल रेल प्रबन्धक पुष्कर सिंगला, वरिष्ठ मंल इंजीनियर (समन्वय) एमके मीणा, एनडब्ल्यूआरयू के मनोज परिहार, यूपीआरएमएस के अजय शर्मा, एआईएससीएसटी के मुकेश मीणा तथा आेबीसी के सैनी ने भी नवनियुक्त अभ्यार्थियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर नवनियुक्तों को रेलवे की जानकारी, परिचय तथा रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम नियमों को संकलित करते हुए रेलवे के प्रति कार्मिकों के कत्र्तव्यों तथा दायित्वों सहित रेल कर्मचारियों को कल्याणकारी योजनाआें के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए कार्मिक शाखा द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शिका पुस्तिका भी वितरित की गई। साथ ही प्रशासन की आेर से प्रत्येक अभ्यर्थी को एक किट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया जिसमे पेन, डायरी आदि थे।

 



source https://krantibhaskar.com/jodhpur-rail-division-of-new-kir-2/

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

मनुष्य जीवन एक जंक्शन: लाभरुचि महाराज

मनुष्य जीवन एक जंक्शन: लाभरुचि महाराज

जोधपुर। श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर गुरो के तालाब में मंगलवार को लाभरुचि महाराज की निश्रा में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व का आयोजन किया गया।

मंदिर ट्रस्टी ओमप्रकाश चोपड़ा ने बताया कि मंदिर में महाराज का सुबह 9 से 10.30 बजे तक प्रवचन तक हुआ। इस दौरान उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए लाभरुचि महाराज ने कहा कि परमात्मा के प्रति श्रद्धा है जिसकी धर्म के प्रति आस्था है यही हमारे कत्र्तव्य है और हम इन कत्र्तव्यों का सम्यक रुप से पालन करके ही जैनत्व को सार्थक कर सकते है। मनुष्य जीवन एक जंक्शन है, जहां पर आए हुए व्यक्ति के पास चार गतियों में अर्थात तिर्यंच, मनुष्य, देव एवं मोक्ष मे जाने का विकल्प है। पर्युषण पर्व साधना के पावन दिन है। इन आठ दिनों मे हमें दया, त्याग, तप व साधना करके आत्मा पर चढ़े क्रोध, मोह, माया, हिंसा आदि मेल को उतारना है। इस अवसर पर संगीतमय पंचकल्याणक पूजा महावीर महिला मंडल द्वारा पढ़ाई गई।

 



source https://krantibhaskar.com/man-life-a-junction-benefits/

धूमधाम से मनाया अलारसा का स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया अलारसा का स्थापना दिवस

जोधपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र स्थित गांधी भवन में एसोसिएशन के जोधपुर मंडल के तत्वावधान मे 50वां स्थापना दिवस गोल्डन जुबली ईयर एंटर के रूप में धूमधाम से मनाया।

अलारसा जोधपुर ब्रांच के शाखा सचिव राजेन्द्रसिंह सैल व मंडल संयुक्त सचिव लालाराम चौयल ने बताया कि समारोह में जोधपुर मंडल के सभी एसोसिएशन, संगठनों, यूनियनों एनडब्ल्यूआरयू, यूपीआरएमएस, ओबीसी, एससी-एसटी, एआईजीएस संगठन ने सामरिक समरथा व कर्मचारियों में एकता की भावनाओं को मजबूती हेतु पहल की। इस दौरान समारोह का शुभारम्भ डिप्टी सीएमई ललित शर्मा द्वारा झंडारोहण कर की गई। समारोह में सभी अतिथियों का केन्द्रीय सहायक महासचिव रामचन्द्र चौधरी, जोनल अध्यक्ष पूनाराम गहलोत, मंडल सचिव डीआर सैन के सान्निध्य में स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे एनडब्ल्यूआरयू के मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार, मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास, यूपीआरएमएस के मंडल सचिव अजय शर्मा, यूपीआरएमएस मैन लाइन शाखा अध्यक्ष पारस चौधरी, यूपीआरएमएस लोको शाखा कोषाध्यक्ष रेंवतराम चौधरी, ओबीसी एप्पलोई एसोसिएशन मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सिसोदिया, ओबीसी एसोसिएशन के रामेश्वर लाल, इंजीनियरिंग एसोसिएशन मंडल सचिव मोहनलाल चौधरी, एससी-एसटी एसोसिएशन के सचिव राजकुमार मीणा, अलारसा फुलेरा ब्रांच संरक्षक मुकेश शर्मा ने अतिथि की रूप मे शिरकत की। समारोह में अलारसा जोधपुर मंडल फोन डायरेक्टरी 2019 के चतुर्थ संस्करण का विमोचन भी किया गया।

 



source https://krantibhaskar.com/pompous-to-be-celebrated-alarsa-ka/

शिविर में 284 लोगों की नि:शुल्क जांच

शिविर में 284 लोगों की नि:शुल्क जांच

जोधपुर। हेल्पेज इंडिया की ओर से मंगलवार को स्टेडियम सिनेमा के पीछे वार्ड नं. 45 में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया।

वार्ड सं. 45 के अध्यक्ष इश्तियाक अली राजू की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में डॉ. राहुल चौधरी ने 284 मरीजों की जांच कर आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में विष्णु भारद्वाज, धीरज, डॉ. अजय त्रिवेदी, निजामुद्दीन खान, इकबाल खान, हाजी हमीम बक्स, अशोक सोलंकी, मो. फिरोज फेम, नदीम इकबाल, डॉ. धनपत गुर्जर, अनिल वैष्णव, सुभाष धानका, अजीजुर्रहमान टीपू, मनोहर खान, मोहम्मद रहीम, हाफिज नाना, इम्तियाज अली, इरफान खान, पारो, अब्दुल वहाब मोहम्मद इमरान लोहार, शाहजहां बेगम, नफीसा खातून आदि ने सेवाएं दी।

 



source https://krantibhaskar.com/camp-in-284-people-free/

छात्राओं को दी सीएस कोर्स की जानकारी

छात्राओं को दी सीएस कोर्स की जानकारी

जोधपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जोधपुर चैप्टर ने महिला पीजी महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के साथ छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया।

सेमिार में मुख्य वक्ता दीपक केवलिया ने सीएस के तीन चरण के बारे में बताया। प्रथम वर्ष के छात्राओं के लिए एंट्री रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 30 सितंबर रहेगी। उन्होंने सीएस कोर्स के बारे में बताया कि सीएस करने के बाद आप स्वयं की प्रैक्टिस कर सकते है अथवा अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों में जॉब एवं साथ ही गवर्मेंट कंपनियों में जॉब की संभावनाएं होती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की अध्यक्ष सीएस पूजा चंदानी ने की एवं कार्यकारी अधिकारी राज कुमार राय भी वक्ता रहे। अध्यक्ष पूजा चंदानी ने सीएस कोर्स के बारे में बताया कि सीएस कोर्स छात्राओं के लिए हाल ही में सबसे उपयुक्त एवं सबसे अच्छे मानदेय वाला कोर्स है। कार्यक्रम अधिकारी ने सीएस की फीस एवं कट ऑफ़ डेट्स बारे में जानकारी दी। साथी संस्थान की डॉ प्रज्ञा ने छात्राओं एवं सीएस संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में पूजा चंदानी ने महिला पीजी महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोरमा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 



source https://krantibhaskar.com/girls-to-the-cs-course/

जैव विविधता का संरक्षण जरूरी

जैव विविधता का संरक्षण जरूरी

जोधपुर। स्थानीय जैव विविधता संरक्षण की विभिन्न तकनीक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य वन विभाग द्वारा शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) के सभागार में किया गया।

इस अवसर पर राज्य वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एनसी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वनों का निर्माण झाडिय़ों, छोटे वृक्षों एवं बड़े वृक्षों के स्थान अनेक पादप एवं जन्तु प्रजातियों के संयोग से होता है तथा इसी से जैव विविधता बनती है। जैन ने पश्चिमी राजस्थान की जैव विविधता एवं उनको प्रभावित करने वाले कारकों को बताते हुए इनकी स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। जैन ने प्रतिभागियों से पश्चिमी राजस्थान की जैव विविधता को पहचानने एवं उनकी उपयोगिता पर जानकारी हासिल करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में आफरी के समूह समन्वयक (शोध) डॉ. इन्द्रदेव आर्य ने जैव विविधता के संरक्षण में आफरी की भूमिका एवं महत्व पर अपने व्याख्यान में आफरी द्वारा किए जा रहे विभिन्न शोध कार्यक्रमों की जानकारी दी। आफरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी. सिंह ने पारिस्थितिकीय दृष्टिकोण से पश्चिमी राजस्थान में जैव विविधता का संरक्षण पर अपने व्याख्यान में विभिन्न प्रजातियों एवं उनके आवास तथा लुप्त हो रही प्रजातियों के बारे में व्याख्यान दिया। आफरी की मुख्य तकनीकी अधिकारी संगीता त्रिपाठी ने अकाष्ठ वन उपज प्रजातियों एवं उनके मूल्य संवर्धन एवं उत्पादों पर व्याख्यान दिया।

काजरी के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. सुरेश पोयली ने राजस्थान राज्य एवं जैव विविधता का संरक्षण विषय पर व्याख्यान देते हुए क्षेत्र में पाई जाने वाली विभिन्न वनस्पतियों एवं उनके औषधीय तथा अन्य उपयोगों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में आफरी के क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी गई तथा पारिस्थितिकी जगत में संकटापन्न प्रजातियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंट किए गए। उपवन संरक्षक शारदा प्रतापसिंह ने कार्यशाला की उपादेयता पर प्रकाश डाला तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वन संरक्षक हनुमानाराम, आफरी के वैज्ञानिक डॉ. यूके तोमर, डॉ. एनके बोहरा, उप वन संरक्षक रमेश मालपानी, सहायक वन संरक्षक विकास अरोड़ा, क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपतसिंह, माणकलाल सुथार, पूनाराम आदि उपस्थित थे।

 



source https://krantibhaskar.com/jaiv-vividhata-ka-sanrakshan-jar/

विद्यार्थियों को बांटे पौधे, संरक्षण की दिलवाई शपथ

विद्यार्थियों को बांटे पौधे, संरक्षण की दिलवाई शपथ

जोधपुर। इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान पर कार्यशाला का आयोजित की गई।

इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वृक्षारोपरण अभियान चलाया जा रहा है। वृक्षारोपरण अभियान का मुख्य ध्येय विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा की भावना सृजन करना है। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम एक छात्र एक वृक्ष है। धरती की सुरक्षा एवं प्रदूषण को रोकने में वृक्षों की उपयोगिता ओर महत्व है। इस कार्यशाला में महिला पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों एवं महिला पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण की शपथ दिलवाई गई।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रूपाली श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को पर्यावरण उपायदेयता एवं वृक्षों के विभिन्न प्रकार के प्राप्त होने वाले मानव जीवन में लाभों के बारे में बताया। सहायक कुलसचिव आरएस मीणा, इग्नू अध्ययन केन्द्र – 88008 के समन्वयक डॉ. अविनाश बोहरा, राष्ट्रीय सेवा योजना के भरत ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। वृक्षारोपण अभियान में महिला पीजी महाविद्यालय के परिसर में वृक्ष लगाए गए। साथ ही साथ विद्यार्थियों को वृक्षों का वितरण करके उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई।

 



source https://krantibhaskar.com/share-to-students/

जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने किया जोधपुर दर्शन

जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने किया जोधपुर दर्शन

जोधपुर। जम्मू-कश्मीर से दो शिक्षकों के साथ आए बीस छात्रों के दल ने क्षमता निर्माण यात्रा के दौरान जोधपुर दर्शन किया। इसका आयोजन कोणार्क कोर के तत्वावधान में ब्लेजिंग स्काइज ब्रिगेड द्वारा किया गया। यात्रा के दौरान ब्लेजिंग स्काइज ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर आईएस पंजरथने छात्रों के साथ बातचीत की।

जोधपुर प्रवास के दौरान छात्रों ने मेहरानगढ़ दुर्ग, उम्मेद पैलेस, माचिया सफारी पार्क, विज्ञान पार्क और क्लॉक टॉवर मार्केट का भ्रमण किया। यह क्षमता निर्माण यात्रा 1998 में जम्मू कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में भारतीय सेना द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महिला और युवा सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास और स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा देखभाल पर ध्यान केंद्रीत करते हुए शुरू की गई ऑपरेशन सद्भावना का हिस्सा है। ऑपरेशन सद्भावना शिक्षा के हिस्से के रूप में जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में समृद्ध सांस्कृतिक विविधिता, विभिन्न परंपराओ और शांति तथा स्थिरता की बुनियाद के तहत देश के अन्य हिस्सों में हासिल की गई प्रगति की जानकारी देने के लिए आयोजित किया जाता है।



source https://krantibhaskar.com/jammu-and-kashmir-students/

जया देवड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

जया देवड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

जोधपुर। शहर में रहने वाली जया देवड़ा ने नजफगढ़ में हुई ऑल इंडिया रीयल गोल्ड आेपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। वह महिला पीजी महाविद्यालय की छात्रा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, शिमला, महाराष्ट्र और पंजाब के खिलाड़ी शामिल थे। साथ ही दिव्या देवड़ा तथा मनीष देवड़ा को बेस्ट कोच का अवार्ड दिया गया।



source https://krantibhaskar.com/jaya-devra-won-gold-ma/

उर्स का झंडे की रस्म से आगाज

उर्स का झंडे की रस्म से आगाज

जोधपुर। गुरु नानक देव के 550 वें वर्ष प्रकाश पर्व व विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर की अध्यक्षता व  जलसा समिति अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, समाजसेवी अल्हाज हबीबुर्रहमान खिलजी, कुदरत हुसैन, मोहम्मद यासीन काजी के आतिथ्य में आनन्द सिनेमा के पास स्थित खानकाह पर हजरत पीर नूर मोहम्मद शाह नूरानियां रहमतुल्लाह अलैह के बारहवें उर्स मुबारक का झण्डे की रस्म से आगाज हुआ।

प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर ने कहा कि बुधवार को बाद नमाज जोहर तीन बजे फातिहा ए चादर शरीफ, पांच बजे कुरआन ख्वानी, लंगर तक्सीम (प्रसाद वितरण) के बाद नमाज इशा नाते पाक का कलाम, फातिहा ख्वानी व उसके बाद कव्वाल अब्दुल हमीद अब्दुल अजीज साबरी की आेर से महफिले कव्वाली का कार्यक्रम ज्ञानी रणजीत सिंह, ज्ञानी जयपाल सिंह की मौजूदगी में आनन्द सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा में मनाया जाएगा। तत्पश्चात देर रात कुल की रस्म के साथ हजरत पीर नूर मोहम्मद शाह नूरानियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इख्तेताम (समापन) होगा। रवि सैन ने बताया कि इस मौके पर उर्स के सफल आयोजन में मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ, शाह नूर, शोयब, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शमीम, रवि सैन, भुपेन्द्र शास्त्री, अजहर, मोहम्मद आकिब, जैद खान, जुनैद खान, रमजान खान, आेवेश खान, एच.सी. जैन, संदीप सिंघवी, मोहम्मद यासीन, अब्दुल रसीद, अब्दुल बसीर शाह, बंसीलाल जांगिड, पहलवान मुक्तदीर खताई, राजकुमार बारासा, संतोक सिंह, मोहम्मद इमरान, शौकत अली लोहिया सहयोग कर रहे है।



source https://krantibhaskar.com/urs-ka-flag-ki-ritual-se-aga/

पर्यूषण पर्व शाश्वत महापर्व: वैराग्यपूर्णा

पर्यूषण पर्व शाश्वत महापर्व: वैराग्यपूर्णा

जोधपुर। पयुर्षण पर्व के द्वितीय दिवस साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा आदि के सानिध्य में क्रिया भवन में परमात्मा पूजा अर्चना प्रतिक्रमण सामायिक तप जप आंगी दर्शन देव दर्शन व श्रावक-श्राविकाआें के करने योग वार्षिक 11 कत्र्तव्यों की पालना करने की महिमा श्रवण में कई श्रद्धालुआें ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि मूर्तिपूजक पयुर्षण पर्व के दूसरे दिन प्रवचन कारीका साध्वी वैराग्यपूर्णा ने संघपूजन, साधर्मिक भक्ति, यात्रांतिक, स्नात्र महोत्सव, देव द्रव्य वृद्धी, महापूजन, रात्रि जागरण, श्रुतज्ञान पूजा ,उद्यापन, तीर्थं प्रभावना एवं 11 वां आलोचना कत्र्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रावकों को जीवन में करने योग्य 11 कत्र्तव्यों का अवश्य पालन करना चाहिए। साध्वी प्रफुल्लप्रभा ने कहा कि राग द्बेष जब तक हृदय से नहीं निकलेंगे पर्यूषण पर्व मनाना असफलता कि निशानी है। उन्होंने पर्युषण पर्व को शाश्वत महापर्व बताया।

संघ कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मेहता व विनायकिया ने बताया कि मूर्तिपूजक पर्यूषण पर्व के तीसरे दिन प्रवचन के दरम्यान दैनिक 6 कत्र्तव्यों व पौषध महिमा विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा व जैनों का महान सूत्र कल्पसूत्र का लाभ श्रावक जगदीश खांटेड परिवार द्वारा लिया गया। गाजे-बाजे के साथ कल्पसूत्रजी का वरघोड़ा निकाला जाएगा व कल्प ज्ञान सूत्र प्रभु भक्ति रात्रि जागरण किया जाएगा।



source https://krantibhaskar.com/paryushan-parvat-eternal-mahap/

मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा

जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजस्थान मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा, बक्साराम चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मिलकर मंत्रालयिक कर्मचंारियों की मांगों एवं सीएमएचआे जोधपुर द्वारा राज्य सरकार की अनुमति लिए बिना अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अतिरिक्त सीएमएचआे (परिवार कल्याण) कार्यालय को सीएमएचआे जोधपुर कार्यालय में स्थानान्तरित/प्रतिनियुक्ति के आदेश पर रोक लगाने की मांग की।

शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में मंत्रालयिक कर्मचारियों की मुख्य मांगे स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, शासन सचिवालय के समान वेतन भत्ते एवं पदोन्नति अवसर देने, कटौती आदेश निरस्त करने, तोडे गये पदों को पुन: बहाल करने, मृतक आश्रितों को टंकण मुक्त करने इत्यादि पूरी करने की मांग की गई।

 



source https://krantibhaskar.com/mukhyamantree-se-milakar-gy/

पर्युषण का मतलब आत्मा की पूर्ण उपासना: संत चंद्रप्रभ

पर्युषण का मतलब आत्मा की पूर्ण उपासना: संत चंद्रप्रभ

जोधपुर। संत चंद्रप्रभ महाराज ने कहा कि पर्युषण का मतलब है आत्मा की पूर्ण उपासना करना, पापों का प्रक्षालन करना और साल भर किए गए दोषों और अपराधों के लिए क्षमायाचना करना। उन्होंने कहा कि पर्युषण के तीन उद्देश्य है- मानव-मानव को आपस में जोडऩा, हृदय को संशोधित करना और मन की गांठों को खोलकर प्रेम और मैत्री का विस्तार करना। हमें पर्युषण में एक डायरी रखनी चाहिए और उसमें साल भर में किए गए पापों का लेखा-जोखा करना चाहिए। चलते समय, खाते समय, बोलते समय, बनाते समय, व्यापार आदि कार्य करते समय जो भी हमसे जानते-अजानते दोष हुए हैं उन्हें धीरज के साथ लिखकर चिंतन करना चाहिए और अंतिम दिन दिल से क्षमा याचना करनी चाहिए तभी हमारा पर्यूषण पर्व सार्थक हो पाएगा। संतप्रवर मंगलवार को गांधी मैदान में पर्युषण पर्व के संदेश एवं कत्र्तव्य विषय पर शहरवासियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केवल मोक्ष और मुक्ति की बातें करने से फायदा होने वाला नहीं है, हमें स्वयं के आचरण को आईने में देखना होगा और आत्म निरीक्षण कर मिच्छामि दुक्कड़म देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास और कोई डिग्री हो तो ठीक, पर कम से कम 1 डिग्री अवश्य होनी चाहिए और वह है एम.डी. अर्थात मिच्छामि दुक्कड़म। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद लोकसभा में सबसे मिच्छामी दुक्कड़म बोला था वैसे ही हमें पर्युषण में साल भर हुए गलत कार्यों के लिए सरल हृदय से मिच्छामि दुक्कड़म बोलना होगा तभी हमारी आत्मा की सद्गति-मुक्ति हो पाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यूषण का पहला कत्र्तव्य है – जिनेंद्र पूजा। तीर्थंकरों की पूजा व भक्ति करने से हमें सम्यकत्व की प्राप्ति होती है और सुख-शांति-समृद्धि के बंद द्वार खुलते हैं। उन्होंने कहा कि हमें रोज मंदिर जाना चाहिए और वहां पर परमात्मा की पूजा और सेवा करनी चाहिए। जैसे हवा सब जगह है, पर पंखे से तेज हवा आती है वैसे ही परमात्मा सब जगह है, पर मंदिर जाकर सेवा- पूजा करने से हमारी आराधना भी तेज हो जाती है। उन्होंने कहा कि पर्यूषण पर्व का दूसरा कत्र्तव्य है- गुरुजनों को वंदन करना। त्यागी, तपस्वी, संतों, मुनियों, गुरुजनों को वंदन करने से अहंकार का नाश होता है, जीवन का उद्धार होता है, आत्मा का कल्याण होता है, नवग्रह अनुकूल हो जाते हैं। जिस दिन आपको 10 संतों को प्रणाम करने का अवसर मिले उस दिन आप स्वयं को सौभाग्यशाली समझें। उन्होंने कहा कि पर्यूषण पर्व का तीसरा कर्तव्य है- सामायिक व्रत की आराधना अर्थात 48 मिनट तक समस्त सांसारिक कार्यों का त्याग करके स्वयं को साधना और आराधना के लिए समर्पित करना। सामयिक लेने से दान, शील, तप और भाव चारों धर्मों की आराधना हो जाती है। उन्होंने कहा कि पर्यूषण का चौथा कर्तव्य है-शास्त्रों का श्रवण करना और अंतिम कर्तव्य है तप का आचरण करना। हम अपने आप को तपस्वी बनाएं और अपने घर को तपोवन बनाएं। तपस्वियों की सेवा करने के लिए सदा तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि रात में होने वाली ब्याहशादियों का भोजन करना अपने स्वास्थ्य के दुश्मन बनना है। ब्याहशादियां दिन में होनी चाहिए और हमें भोजन भी सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच में करना चाहिए।

इस दौरान मुनि शांतिप्रिय सागर ने जिनवाणी के तहत शास्त्र वाचन करवाते हुए सभी श्रद्धालुओं को अहिंसा सूत्र और संयम सूत्र का श्रवण करवाया। प्रवचन के शुभारंभ पर संबोधि महिला मंडल की बहनों ने गुरु भक्ति पर सुंदर भजन की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर सारे श्रद्धालु खड़े होकर नृत्य करने लग गए। मंच संचालन अशोक पारख ने किया। चातुर्मास समिति के संजय शाह ने बताया कि बुधवार को सुबह 8.30 बजे  नेहरू पार्क स्थित सुरेश गांधी के आवास से  कल्पसूत्र आगम और अंतकृत दशांग आगमों की शोभायात्रा निकलेगी जो 9 बजे गांधी मैदान पहुंचेगी जहां समस्त श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का  स्वागत किया जाएगा। गांधी परिवार और श्रद्धालु राष्ट्रसंतों को आगम सूत्र समर्पित करेंगे जिनका पर्युषण पर्व के दौरान वाचन किया जाएगा। इसके अंतर्गत कल संत ललितप्रभ कल्पसूत्र आगम का रहस्य विषय पर जनमानस को संबोधित करेंगे।

 



source https://krantibhaskar.com/paryushan-means-soul/

कार की टक्कर से घायल युवक की मौत

कार की टक्कर से घायल युवक की मौत

जोधपुर। बालसमंद पीटीएस के पास सोमवार शाम को कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मंगलवार आज एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। सबसे बड़ी बात है कि कार के चालक ने दुर्घटना के बाद कार की नंबर प्लेट को खोलकर बदल डाला लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ टूटी नंबर प्लेट भी बरामद की। इस बारे में पड़ताल जारी है।

मंडोर पुलिस ने बताया कि भूरटिया सूरसागर निवासी गोपाल लोहिया (30) पुत्र गणेशमल लोहिया सोमवार रात को बाइक पर अपनी कृषि मंडी स्थित दुकान से सूरसागर की तरफ जा रहा था। तब मंडोर से जोधपुर की तरफ आ रही एक कार ने पीटीएस के निकट अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर उसको टक्कर मारकर उछाल दिया। गंभीर रूप से घायल हुए गोपाल लोहिया को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में लेकर आए जहां उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बहनोई गौरव माहेश्वरी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि इस कार के चालक ने हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट को बदल डाला था जिसके सीसीटीवी फुटेज भी रात को पुलिस ने देखे एवं ये वायरल भी हुए थे। पुलिस ने कार को वक्त घटना जब्त कर लिया था।

 



source https://krantibhaskar.com/car-hit-injured-young-man/

अतिक्रमण पर चला जेडीए का पीला पंजा

अतिक्रमण पर चला जेडीए का पीला पंजा

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा उपायुक्त उत्तर श्रवणसिंह राजावत के निर्देशानुसार मंगलवार को भी कार्यवाही करते हुए ग्राम केरू के पास से गुजरने वाली रिंग रोड़ भाग में आने वाले अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया गया। प्राधिकरण द्वारा रिंग रोड़ क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमणों को नियमित रूप से हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम केरू खसरा संख्या 812 बाबा रामदेव कॉलोनी के पास से गुजरने वाली रिंग रोड़ भाग में आने वाले कच्ची, पक्की दीवारों, ढ़ालिये, फाचरों से निर्मित अस्थायी/स्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाए गए। प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा मौके पर कार्यवाही कल भी जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान जेडीए के प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा मय जेडीए का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।



source https://krantibhaskar.com/atikraman-par-chala-jedeee-ka-pa/

जेएनवीयू में रिकॉर्ड 56.64 प्रतिशत मतदान

जेएनवीयू में रिकॉर्ड 56.64 प्रतिशत मतदान

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनाव के दौरान 56.64 प्रतिशत मतदान हुआ। यह पिछले साल से करीब दस प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल 46.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे अधिक वोटिंग एमबीएम इंजिनियरिंग कॉलेज में हुई। यहां 75.01 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि सबसे कम वोटिंग वाणिज्य संकाय में 41.71 प्रतिशत हुई। कुछ स्थानों पर छुटपुट घटनाएं हुई लेकिन कड़े पुलिस बंदोबस्त के कारण उत्पाती घटनाओं पर लगाम लगी रही। वहीं नौ फर्जी वोटर्स पकडे़। मतगणना 28 अगस्त को सुबह ग्यारह बजे की जाएगी। संकायों में वोटों की गिनती संकाय स्तर पर, संघटक कॉलेजों की मतगणना इन्हीं कॉलेजों में और अपेक्स पदों के लिए मतगणना एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी।

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव मेंं मंगलवार सुबह आठ बजे से संकायों में बने चालीस मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हुआ जो दोपहर एक बजे तक चला। कड़ी धूप और उमस के कारण छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही लेकिन कई बूथों पर लम्बी लाइनें लगी दिखाई दी। चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे छात्र नेताओं और उनके समर्थकों ने आखिरी समय तक अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को रिझाने के प्रयास जारी रखे। भारी सुरक्षा व्यवस्था और दस्तावेजी जांचों के बाद मतदान केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। छात्रों के बीच किसी विवाद को रोकने के लिए इस बार बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पूरी तरह से जांच परख के बाद ही छात्रों को मतदान केन्द्रों में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई। आईडी कार्ड को जांचने के बाद ही छात्रों को अंदर प्रवेश दिया गया। कुछेक स्थान पर लम्बी जांच प्रक्रिया पर भी छात्रों ने नाराजगी जताई। हर वोट की कीमत समझते हुए जहां प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचाने की कवायद जारी रखी तो वहीं खुद के वोट देने में कोई देरी नहीं की। अध्यक्ष पद की रेस में एनएसयूआई प्रत्याशी हनुमान तरड़ ने वोट डाला। तो वहीं एसएफआई की ओर से प्रत्याशी अजयसिंह टाक ने भी अपना वोट डाला। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी ने भी अपना वोट सुबह डाल दिया। इसी तरह विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की ओर से भी वोट डालने का सिलसिला चलता रहा।

इस तरह चली मतदान प्रक्रिया

जेएनवीयू में छात्रसंघ चुनावों की रंगत समय बढऩे के साथ ही बढ़ती नजर आई। मतदान प्रक्रिया के पहले घंटे में सर्वाधिक वोटिंग न्यू कैंपस के विज्ञान संकाय में देखने को मिली। वहीं सबसे कम भीड़ एमई, एमसीए और पीएचडी विभागों में रही। यहां पहले घंटे में कला संकाय में 6.39, विज्ञान संकाय 10.87, वाणिज्य संकाय 3.73, विधि संकाय 4.36, इंजीनियरिंग कॉलेज 5.6, केएन कॉलेज 7.10, सांयकालीन संकाय में 6.01 प्रतिशत वोटिंग रही। इसके बाद सुबह करीब दस बजे तक विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला जो सुबह 11 बजे तक धीमा पड़ता नजर आया। हालांकि विभिन्न संकायों के बाहर वोट्र्स की लंबी कतारें देखी गई। मतदान प्रक्रिया के तीसरे घंटे में सर्वाधिक वोटिंग एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में देखने को मिली। सुबह 11 बजे तक कुल 30 प्रतिशत मतदान हो गया था। तीसरे घंटे में कला संकाय में 28.90, विज्ञान संकाय 38.32, वाणिज्य संकाय 20.27, विधि संकाय 20.83, इंजीनियरिंग कॉलेज  48.4, केएन कॉलेज 26.64 और सांयकालीन संकाय में 29.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी तरह दोपहर 12 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर बारह बजे तक कला संकाय में 41.04, विज्ञान संकाय 54.59, वाणिज्य संकाय 31.36, विधि संकाय 31.51, इंजीनियरिंग कॉलेज 68.44, केएन कॉलेज 39.71 और सांयकालीन संकाय में 45.73 प्रतिशत मतदान हो गया था। दोपहर एक तक मतदान की समाप्ति पर कला संकाय में 54.35, विज्ञान संकाय 64.40, वाणिज्य संकाय 41.71, विधि संकाय 46.40, इंजीनियरिंग कॉलेज 75.01, केएन कॉलेज 51.93 और सांयकालीन संकाय में 65.56 प्रतिशत वोटिंग हुई। विज्ञान संकाय के 2907 विद्यार्थियों में से 1872, कला संकाय के 3433 विद्यार्थियों में से 1866, विधि संकाय के 1901 विद्यार्थियों में से 882, वाणिज्य संकाय के 2733 विद्यार्थियों में से 1140, सायंकालीन अध्ययन संस्थान के 1896 विद्यार्थियों में से 1243, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की 4560 छात्राओं में से 2368 छात्राओं ने एवं अभियांत्रिकी संकाय के 2725 विद्यार्थियों में से 2044 विद्यार्थियों ने यानि कुल 20 हजार 155 मतदाताओं में से 11 हजार 415 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

कार के कांच तोडे़, गुट भिड़े

छात्रसंघ चुनावों के दौरान केएन कॉलेज के बाहर का माहौल गर्म रहा। यह एनएसयूआई के लिए समर्थन में नारे लगाने के दौरान एबीवीपी के समर्थक विरोध जताते नजर आए। वहीं केएन कालेज के बाहर आरएलपी नेता की एसयूवी कार के कांच तोड दिए। बाद में पुलिस ने यहां उत्पाती समर्थकों का खदेड़ा। इससे पहले तडक़े करीब चार बजे महिला थाना के सामने भी दो छात्र गुट भिड़ गए। बाद में उदयमंदिर और रातानाडा थाना से पुलिस अधिकारी व जवान वहां पहुंचे और दोनों गुटों के छात्रों को खदेड़ा। इसके बाद यहां गश्त बढ़ा दी गई। इसके अलावा केएन कॉलेज और ओल्ड कैंपस के बाहर कई बार छात्र गुट आमने-सामने हुए लेकिन भारी पुलिस जाब्ते ने उन्हें खदेड़ दिया।

कई फर्जी वोटर पकड़े

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनावों में फर्जी वोट्र्स के आने का क्रम भी लगातार जारी रहा। हालांकि पुलिस और विवि प्रशासन की ओर से एेसे वोट्र्स पर कड़ी नजर रखी गई। एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन फर्जी वोटर पकडे़ गए। जानकारी के अनुसार किसी ओर के वोटर आईडी कार्ड का उपयोग कर रहा एक फर्जी वोटर कॉलेज में प्रवेश की फिराक में था। उसे समय रहते विवि प्रशासन ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया। फर्जी वोटर का नाम परीक्षित शर्मा बताया गया है। इससे कुछ देर पहले भी एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर दो छात्रों को आईडी कार्ड नहीं होने के बावजूद कॉलेज में घुसने का प्रयास करते पकड़ा। छात्रों से संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस उन्हें जीप में डालकर थाने ले गई। इसी तरह करीब आधा दर्जन युवकों को बिना आई कार्ड ओल्ड कैंपस में प्रवेश करते पकड़ा। इसी तरह केएन कॉलेज में भी एक युवती को बिना आई कार्ड प्रवेश करते पकड़ा। बाद में पुलिस ने उसे हिदायत देते हुए घर रवाना कर दिया।

कई बूथों पर लगी लाइनें

उत्साहित छात्र निर्धारित समय से पहले ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। इस कारण कई मतदान केन्द्रों के बाहर लम्बी कतार लग गई। चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई झड़पों के पश्चात पुलिस ने परिसर के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा घेरा बना दिया। मुख्य गेट पर गहन जांच पड़ताल के बाद ही छात्रों को अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई। विश्वविद्यालयों के सभी परिसरों से काफी दूरी पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक खड़े थे और वे मतदान करने पहुंच रहे छात्रों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। अधिकांश प्रत्याशी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने समर्थकों को घर से बाहर निकल मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे थे। अपने-अपने समर्थकों को मतदान केन्द्रों तक लाने के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी। सुबह से ही प्रत्याशियों के वाहन शहर में दौड़ते नजर आए। वे मतदाता तक पहुंच उसे अपने साथ लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।

कैंपस बने पुलिस छावनी

चुनाव के दौरान विवि और पुलिस प्रशासन की ओर से शांति और कानून-व्यवस्था के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जिससे मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके। जेएनवीयू के सभी कैम्पस मंगलवार सुबह से ही पुलिस छावनी जैसे नजर आने लगे। विश्वविद्यालय के ओल्ड कैम्पस, न्यू कैम्पस, केएन कॉलेज, एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। जेएनवीयू व उससे संबंधित कॉलेज-महाविद्यालयों में करीब डेढ़ हजार पुलिस जवान तैनात रहे। अति संवेदनशील माने जाने वाले जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस पर विशेष नजर रही। वहीं यहां पर घुड़सवार पुलिसकर्मी भी गश्त पर रहे। कॉलेजों के प्रवेश द्वार पर बैरिकेट्स लगाए गए। नियमों का उल्लंघन व उत्पात मचाने पर छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। कैंपस के मुख्य द्वारों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए जो छात्रों की हर गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहे थे। कैंपस के अंदर व बूथ पर वीडियोग्राफर भी मौजूद रहे जो लगातार शूटिंग कर रहे थे।

ब्लॉक नहीं किए रास्ते

इस बार आम रास्तों पर बैरीकेड्स कम लगाए गए जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा रही। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के बाहर इस बार ट्रैफिक व्यवस्था को रोका नहीं गया। ट्रैफिक हमेशा की तरह संचालित रहा। पिछले साल राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से विश्वविद्यालय और पुलिस को आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए मार्ग बंद नहीं करने के निर्देश दिए थे जिसका असर इस साल छात्रसंघ चुनाव में देखने को मिला। पुराना परिसर के सामने पीछे वाली गली में भी ट्रैफिक सुचारू रहा। वहां भी इस बार बैरिकेट्स नहीं लगाए गए।

कई छात्र मतदान से वंचित

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और दोपहर ठीक एक बजे मतदान रोक दिया गया। लेट आने वाले छात्र-छात्राएं वोटिंग से वंचित रह गए। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच लेट आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। इससे पहले आखिरी घंटे में कॉलेजों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई। आेल्ड व न्यू कैम्पस में मतदान से कुछ मिनट पहले भी छात्र दौडक़र वोटिंग के लिए पहुंचे।

समर्थकों ने पुलिस को छकाया

मतदान के दौरान छात्र नेताओं के समर्थकों ने आज पुलिस को काफी छकाया। न्यू कैंपस, ओल्ड कैंपस, इंजीनियरिंग कॉलेज और कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की काफी भीड़ एकत्रित थे। इन छात्रों को पुलिस ने कई बार डंडे फटकार खदेड़ा। आगे छात्र तो पीछे-पीछे पुलिसकर्मी दौड़ते नजर आए। थोड़ी देर बाद ये समर्थक छात्र वापस वहां आकर खड़े हो जाते। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के बाहर छात्राओं की भी खड़े रहने को लेकर कई बार पुलिस से तीखी बहस हुई।

प्रत्याशियों के अलग-अलग दावे

सभी प्रत्याशियों ने मतदान के बाद जीत के दावे किए है। एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हनुमान तरड़ ने अपनी जीत का दावा किया है। चौधरी ने अपनी जीत और पूरे पैनल की जीत का दावा करते हुए कहा है कि माहौल एनएसयूआई के पक्ष में है। इस बार एनएसयूआई पूरे पैनल के साथ जीतेगी। एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी त्रिवेंन्द्र पालसिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यार्थियों का रुझान एबीवीपी की ओर देखने को मिल रहा है। विद्यार्थी एबीवीपी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट है और उन्हें इन चुनावों में जीत की उम्मीदें है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्रसिंह भाटी ने श्रार जीत के दावे किए। चुनाव के दौरान सबसे अधिक उत्साहित एनएसयूआई और निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्रसिंह भाटी के समर्थक नजर आए। इससे उन दोनों के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है।

आज होगी मतगणना

प्रदेशभर में हुए छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने के बाद 28 अगसत को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. रवि सक्सेना ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के लिए मतगणना एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रात: 11 बजे आरंभ होगी। वहीं संकायों में संबंधित पदों के लिए मतगणना होगी। मतगणना के दौरान भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। तगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। चार सीआर निर्विरोध चुने गए है और एक रिसर्च स्कॉलर भी चुन लिया गया।

इनका भाग्य दांव पर

इस बार अध्यक्ष पद पर छह प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है जिसमें एनएसयूआई के हनुमान तरड़, एबीवीपी के त्रिवेन्द्रपालसिंह राठौड़, एसएफआई के अजयसिंह टाक, एआईएएसएफ के सुधीर विश्नोई और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविन्द्रसिंह भाटी व मनोज पंवर चुनाव मैदान में है। इस बार हालांकि उम्मीदवार छह है जिसके चलते वोटो की गणित बनती बिगड़ती नजर आ रही है। जातिगत वोटों के आधार पर ही इस बार के चुनाव होते नजर आ रहे है। एनएसयूआई तीसरी बार परचम लहराना चाहती है तो एबीवीपी इस बार अध्यक्ष पद पर झंडा फहराने के प्रयास में आ रही है लेकिन निर्दलीय और एसएफआई और एआईएसएफ के प्रत्याशी छात्र संगठनों के उम्मीदवारों की गणित बिगाड़ते नजर आ रहे है। एपेक्स में उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय यशप्रताप शर्मा, एबीवीपी के प्रत्याशी ओमसिंह राजपुरोहित, अभिषेक राठौड़, हिमांशु नेणवाया, कैलाश प्रसाद, संजू और एनएसयूआई प्रत्याशी सुशीला मेघवाल मैदान में है। महासचिव पद पर गोपाल रायका, रचना निर्वाण, एबीवीपी पाीखुशबू सिंघल, रामलाल विश्नोई, शुभम देवड़ा मैदान में डटे हुए है। एपेक्स संयुक्त महासचिव पद पर दिलीप कुमार, मोईनुदीन कान, सुनिल विश्नोई और खुशबू सोनी है। शोध प्रतिनिधि के रूप में सवाईसिंह राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित हो गए। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए धनुष चौधरी, ममता सारण, मीनल, पूजा प्रजापति और प्रियंका सिंह नरूका के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद दीपिका कंवर, कैलाश कंवर, नेहा राखेचा और सपना नायक के बीच टक्कर होगी। महासचिव पद पर दो प्रत्याशी अंजू सागर और वर्षा माली के बीच मुकाबला होगा। संयुक्त महासचिव पद पर अनु सागर और वर्षा के बीच मुकाबला होगा। सायंकालीन संकाय में अध्यक्ष पद पर देवी सिंह और वीरेंद्र सिंह मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आईपाल सिंह, राजीव और विक्रम सिंह राठौड़ मैदान में डटे है। महासचिव पद पर 3 प्रत्याशी दुर्ग सिंह, नटवर सिंह और श्रवण सिंह राठौड़ में मुकाबला है। संयुक्त महासचिव पद पर भी 3 प्रत्याशी जगदीश विश्नोई, महावीर सिंह व श्रवण सिंह मैदान में हैं।

ये है उम्मीदवार

एपेक्स

  1. अध्यक्ष – सुधीर विश्नोई, अजय सिंह टाक, रविंद्र सिंह भाटी, हनुमान तरड़, त्रिवेंद्र पाल सिंह राठौड़, मनोज पंवार।
  2. उपाध्यक्ष – ओमसिंह, अभिषेक राठौड़, हिमांशु नैणवाया, संजू, कैलाश प्रसाद, यश प्रताप शर्मा, सुशीला।
  3. महासचिव – गोपाल रायका, रचना निर्वाण, खुशबू सिंघल, रामलाल विश्नोई, शुभम देवड़ा।
  4. संयुक्त महासचिव – दिलीप कुमार, मोईनुद्दीन खान, सुनील विश्नोई, खुशबू सोनी।
  5. शोध प्रतिनिधि- सवाई सिंह राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए।

केएन कॉलेज प्रत्याशी

  1. अध्यक्ष -धनुष चौधरी ,ममता सारण ,मीनल, पूजा प्रजापति, प्रियंका सिंह नरूका
  2. उपाध्यक्ष – दीपिका कंवर, कैलाश कंवर राजपुरोहित, नेहा राखेचा ,सपना नायक
  3. महासचिव – अनीता और खुशबू
  4. संयुक्त महासचिव – अनु सागर, वर्षा माली

सांयकालीन अध्ययन संस्थान में एपेक्स पद

  1. अध्यक्ष- देवी सिंह और वीरेंद्र सिंह
  2. उपाध्यक्ष- आईपाल सिंह राजीव और विक्रम सिंह राठौड़
  3. महासचिव- दुर्ग सिंह, नटवर सिंह और श्रवण सिंह राठौड़
  4. संयुक्त महासचिव- जगदीश विश्नोई,महावीर सिंह और श्रवण सिंह

(विवि के समस्त संकायों में कक्षा प्रतिनिधि भी चुने जाएंगे। विवि में 7 संकाय है। कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, इंजीनियरिंग, केएन कॉलेज व सांयकालीन अध्ययन संस्थान में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष और चतुर्थ वर्ष के लिए एक-एक सीआर चुना जाएगा। सभी संकायों में स्नातकोत्तर के लिए भी एक-एक सीआर होगा।)

 



source https://krantibhaskar.com/jnvu-main-record-56-64-q/