जोधपुर। हेल्पेज इंडिया की ओर से मंगलवार को स्टेडियम सिनेमा के पीछे वार्ड नं. 45 में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया।
वार्ड सं. 45 के अध्यक्ष इश्तियाक अली राजू की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में डॉ. राहुल चौधरी ने 284 मरीजों की जांच कर आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में विष्णु भारद्वाज, धीरज, डॉ. अजय त्रिवेदी, निजामुद्दीन खान, इकबाल खान, हाजी हमीम बक्स, अशोक सोलंकी, मो. फिरोज फेम, नदीम इकबाल, डॉ. धनपत गुर्जर, अनिल वैष्णव, सुभाष धानका, अजीजुर्रहमान टीपू, मनोहर खान, मोहम्मद रहीम, हाफिज नाना, इम्तियाज अली, इरफान खान, पारो, अब्दुल वहाब मोहम्मद इमरान लोहार, शाहजहां बेगम, नफीसा खातून आदि ने सेवाएं दी।
source https://krantibhaskar.com/camp-in-284-people-free/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें