मंगलवार, 27 अगस्त 2019

उर्स का झंडे की रस्म से आगाज

उर्स का झंडे की रस्म से आगाज

जोधपुर। गुरु नानक देव के 550 वें वर्ष प्रकाश पर्व व विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर की अध्यक्षता व  जलसा समिति अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, समाजसेवी अल्हाज हबीबुर्रहमान खिलजी, कुदरत हुसैन, मोहम्मद यासीन काजी के आतिथ्य में आनन्द सिनेमा के पास स्थित खानकाह पर हजरत पीर नूर मोहम्मद शाह नूरानियां रहमतुल्लाह अलैह के बारहवें उर्स मुबारक का झण्डे की रस्म से आगाज हुआ।

प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर ने कहा कि बुधवार को बाद नमाज जोहर तीन बजे फातिहा ए चादर शरीफ, पांच बजे कुरआन ख्वानी, लंगर तक्सीम (प्रसाद वितरण) के बाद नमाज इशा नाते पाक का कलाम, फातिहा ख्वानी व उसके बाद कव्वाल अब्दुल हमीद अब्दुल अजीज साबरी की आेर से महफिले कव्वाली का कार्यक्रम ज्ञानी रणजीत सिंह, ज्ञानी जयपाल सिंह की मौजूदगी में आनन्द सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा में मनाया जाएगा। तत्पश्चात देर रात कुल की रस्म के साथ हजरत पीर नूर मोहम्मद शाह नूरानियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इख्तेताम (समापन) होगा। रवि सैन ने बताया कि इस मौके पर उर्स के सफल आयोजन में मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ, शाह नूर, शोयब, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शमीम, रवि सैन, भुपेन्द्र शास्त्री, अजहर, मोहम्मद आकिब, जैद खान, जुनैद खान, रमजान खान, आेवेश खान, एच.सी. जैन, संदीप सिंघवी, मोहम्मद यासीन, अब्दुल रसीद, अब्दुल बसीर शाह, बंसीलाल जांगिड, पहलवान मुक्तदीर खताई, राजकुमार बारासा, संतोक सिंह, मोहम्मद इमरान, शौकत अली लोहिया सहयोग कर रहे है।



source https://krantibhaskar.com/urs-ka-flag-ki-ritual-se-aga/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें