मंगलवार, 27 अगस्त 2019

कार की टक्कर से घायल युवक की मौत

कार की टक्कर से घायल युवक की मौत

जोधपुर। बालसमंद पीटीएस के पास सोमवार शाम को कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मंगलवार आज एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। सबसे बड़ी बात है कि कार के चालक ने दुर्घटना के बाद कार की नंबर प्लेट को खोलकर बदल डाला लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ टूटी नंबर प्लेट भी बरामद की। इस बारे में पड़ताल जारी है।

मंडोर पुलिस ने बताया कि भूरटिया सूरसागर निवासी गोपाल लोहिया (30) पुत्र गणेशमल लोहिया सोमवार रात को बाइक पर अपनी कृषि मंडी स्थित दुकान से सूरसागर की तरफ जा रहा था। तब मंडोर से जोधपुर की तरफ आ रही एक कार ने पीटीएस के निकट अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर उसको टक्कर मारकर उछाल दिया। गंभीर रूप से घायल हुए गोपाल लोहिया को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में लेकर आए जहां उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बहनोई गौरव माहेश्वरी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि इस कार के चालक ने हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट को बदल डाला था जिसके सीसीटीवी फुटेज भी रात को पुलिस ने देखे एवं ये वायरल भी हुए थे। पुलिस ने कार को वक्त घटना जब्त कर लिया था।

 



source https://krantibhaskar.com/car-hit-injured-young-man/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें