गुरुवार, 29 अगस्त 2019

सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का प्रशिक्षण दिया

सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का प्रशिक्षण दिया

जोधपुर। यातायात पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की ओर से चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित सेमिनार में यातायात पुलिस हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह राजपुरोहित ने स्कूल के 800 विद्यार्थियों को मौखिक एवं पीपीटी के जरिये यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी।

सेमिनार में राजपुरोहित ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यातायात नियमों की पालना करने के साथ-साथ नई तकनीकी एम-चालान, ई-चालान, पीयूसी मशीन व संशेधित नये मोटर व्हीकल नियमों के बारें में बताया। यातायात पुलिस की ओर से जारी फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप एवं टेलिफोन नम्बर के माध्यम से सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के बारें में बताया गया। यातायात शिक्षा टीम व यातायात नियमों के साथ-साथ सडक़ दुर्घटना के दौरान की जाने वाली त्वरित कार्यवाही गुड सेमेरेटन (अच्छे मददगार) घायल व्यक्ति की सहायता के दौरान उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन एवं बाहवाहिनी के नियमों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही पाल लिंक रोड़ के चैराहे पर कई स्टूडेन्ट्स को ले जाकर व्यावहारिक रूप से सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का प्रशिक्षण दिया।

 



source https://krantibhaskar.com/road-safety/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें