जोधपुर। शहर में रहने वाली जया देवड़ा ने नजफगढ़ में हुई ऑल इंडिया रीयल गोल्ड आेपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। वह महिला पीजी महाविद्यालय की छात्रा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, शिमला, महाराष्ट्र और पंजाब के खिलाड़ी शामिल थे। साथ ही दिव्या देवड़ा तथा मनीष देवड़ा को बेस्ट कोच का अवार्ड दिया गया।
source https://krantibhaskar.com/jaya-devra-won-gold-ma/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें