गुरुवार, 29 अगस्त 2019

आधुनिक शौचालयों का उद्घाटन

आधुनिक शौचालयों का उद्घाटन

जोधपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2018 की घोषणा के अनुरूप नगर निगम की आेर से बनवाए गए दो आधुनिक शौचालय सहित पांच शौचालयों का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2018 में शहर में अत्याधुनिक शौचालय बनाने की घोषणा की गई थी जिसके तहत करीब 50 लाख रुपए की लागत से गांधी मैदान में दो आधुनिक शौचालय बनाए गए है, वहीं बीआेटी बेस पर शहर के महात्मा गांधी अस्पताल, सरदारपुरा सी रोड और महावीर उद्यान में 3 शौचालय बनाए गए । इन सभी शौचालयों का विधायक मनीषा पंवार,  महापौर घनश्याम आेझा और देवेंद्र सालेचा, आयुक्त सुरेश कुमार आेला ने लोकार्पण किया। महापौर घनश्याम आेझा ने बताया कि 2018 की बजट घोषणा को मूर्त रूप देते हुए निगम की आेर से आधुनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है। यह सभी शौचालय वातानुकूलित होने के साथ ही इनमें तीन एटीएम की व्यवस्था भी की गई है। आधुनिक शौचालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। शहरवासियों की सुविधा के मध्य नजर महात्मा गांधी अस्पताल, सरदारपुरा सी रोड और महावीर उद्यान में बीआेटी बेस पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, सफाई समिति अध्यक्ष भंवर कंवर, सीवरेज समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, रामस्वरूप प्रजापत सहित जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।

 



source https://krantibhaskar.com/modern-toilets-of-origin/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें