मंगलवार, 27 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा

जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजस्थान मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा, बक्साराम चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मिलकर मंत्रालयिक कर्मचंारियों की मांगों एवं सीएमएचआे जोधपुर द्वारा राज्य सरकार की अनुमति लिए बिना अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अतिरिक्त सीएमएचआे (परिवार कल्याण) कार्यालय को सीएमएचआे जोधपुर कार्यालय में स्थानान्तरित/प्रतिनियुक्ति के आदेश पर रोक लगाने की मांग की।

शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में मंत्रालयिक कर्मचारियों की मुख्य मांगे स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, शासन सचिवालय के समान वेतन भत्ते एवं पदोन्नति अवसर देने, कटौती आदेश निरस्त करने, तोडे गये पदों को पुन: बहाल करने, मृतक आश्रितों को टंकण मुक्त करने इत्यादि पूरी करने की मांग की गई।

 



source https://krantibhaskar.com/mukhyamantree-se-milakar-gy/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें