जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा उपायुक्त उत्तर श्रवणसिंह राजावत के निर्देशानुसार मंगलवार को भी कार्यवाही करते हुए ग्राम केरू के पास से गुजरने वाली रिंग रोड़ भाग में आने वाले अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया गया। प्राधिकरण द्वारा रिंग रोड़ क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमणों को नियमित रूप से हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम केरू खसरा संख्या 812 बाबा रामदेव कॉलोनी के पास से गुजरने वाली रिंग रोड़ भाग में आने वाले कच्ची, पक्की दीवारों, ढ़ालिये, फाचरों से निर्मित अस्थायी/स्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाए गए। प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा मौके पर कार्यवाही कल भी जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान जेडीए के प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा मय जेडीए का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।
source https://krantibhaskar.com/atikraman-par-chala-jedeee-ka-pa/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें