गुरुवार, 29 अगस्त 2019

विद्यार्थियों को बांटे पौधे, संरक्षण की दिलवाई शपथ

विद्यार्थियों को बांटे पौधे, संरक्षण की दिलवाई शपथ

जोधपुर। इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान पर कार्यशाला का आयोजित की गई।

इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वृक्षारोपरण अभियान चलाया जा रहा है। वृक्षारोपरण अभियान का मुख्य ध्येय विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा की भावना सृजन करना है। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम एक छात्र एक वृक्ष है। धरती की सुरक्षा एवं प्रदूषण को रोकने में वृक्षों की उपयोगिता ओर महत्व है। इस कार्यशाला में महिला पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों एवं महिला पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण की शपथ दिलवाई गई।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रूपाली श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को पर्यावरण उपायदेयता एवं वृक्षों के विभिन्न प्रकार के प्राप्त होने वाले मानव जीवन में लाभों के बारे में बताया। सहायक कुलसचिव आरएस मीणा, इग्नू अध्ययन केन्द्र – 88008 के समन्वयक डॉ. अविनाश बोहरा, राष्ट्रीय सेवा योजना के भरत ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। वृक्षारोपण अभियान में महिला पीजी महाविद्यालय के परिसर में वृक्ष लगाए गए। साथ ही साथ विद्यार्थियों को वृक्षों का वितरण करके उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई।

 



source https://krantibhaskar.com/share-to-students-2/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें