गुरुवार, 29 अगस्त 2019

आईएमए ने भेंट की सौ चद्दरें

आईएमए ने भेंट की सौ चद्दरें

जोधपुर। आईएमए जोधपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़ को मेडिकल कॉलेज से संबंधित समस्त सरकारी अस्पतालों के मरीजों के उपयोग हेतु 100 चद्दरें भेंट की।

आईएमए के सचिव डॉ. सीके लोहरा ने बताया कि जोधपुर शाखा द्वारा नियमित जनसेवार्थ कार्यो के तहत मंगलवार को एमजीएच अधीक्षक डॉ. महेश भाटी व एमडीएमएच के अधीक्षक डॉ. महेंद्र आसेरी की उपस्थिति में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को समस्त सरकारी अस्पतालों के मरीजों के उपयोगार्थ चद्दरें भेंट की। कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ पी एम मेहता, महासचिव डॉ. सीके. लोहरा, डॉ. राम गोयल, डॉ. लवलीन जनवेजा, डॉ. सिद्धार्थ लोढा, डॉ कांतेश खेतानी आदि मौजूद थे।



source https://krantibhaskar.com/ima-visited-the-hundred-sheets/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें