गुरुवार, 29 अगस्त 2019

स्टेट वुशु प्रतियोगिता में छात्र अमान ने जीता कांस्य पदक

स्टेट वुशु प्रतियोगिता में छात्र अमान ने जीता कांस्य पदक

जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में खेल दिवस के मौके पर खिलाडियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

स्कूल प्रिंसीपल इंतिखाब आलम व पीटीआई रिजवान अहमद ने बताया कि स्कूल में सम्पन्न हुए स्पोटर््स डे में विभिन्न खेलों के विजेता व उपविजेता खिलाडियो को गोल्ड, सिल्वर ब्रान्ज मेडल से खेल दिवस पर सम्मानित किया गया। कबड्डी के रोमांचक खेल में बारहवीं कॉमर्स इंग्लिश मीडियम को हराने वाली दसवी ए हिन्दी मीडियम को विनर कप से नवाजा गया। साथ ही हाल ही में राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित हुई स्टेट वुशु प्रतियोगिता के अन्डर 17 वर्ष के 60 किलो भार वर्ग में बारहवीं आटर््स के छात्र अमान ने कांस्य पदक (ब्रांज मेडल) जीतकर स्कूल के लिए एेतिहासिक व गौरवमयी उपलब्धि हासिल की। इस मौके पर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी अबादुल्लाह कुरैशी व पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाडियों की हौसलाअफजाई करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी मेहनत से खेलों में स्कूूल एवं देश का नाम रोशन करने को कहा। पूर्व में तिलवाते कुरान छात्र मदनी ने किया। संचालन गणित शिक्षक आनन्द जोशी ने किया। धन्यवाद प्रिंसीपल इंतिखाब आलम ने दिया।



source https://krantibhaskar.com/state-wushu-tournament/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें