जोधपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र स्थित गांधी भवन में एसोसिएशन के जोधपुर मंडल के तत्वावधान मे 50वां स्थापना दिवस गोल्डन जुबली ईयर एंटर के रूप में धूमधाम से मनाया।
अलारसा जोधपुर ब्रांच के शाखा सचिव राजेन्द्रसिंह सैल व मंडल संयुक्त सचिव लालाराम चौयल ने बताया कि समारोह में जोधपुर मंडल के सभी एसोसिएशन, संगठनों, यूनियनों एनडब्ल्यूआरयू, यूपीआरएमएस, ओबीसी, एससी-एसटी, एआईजीएस संगठन ने सामरिक समरथा व कर्मचारियों में एकता की भावनाओं को मजबूती हेतु पहल की। इस दौरान समारोह का शुभारम्भ डिप्टी सीएमई ललित शर्मा द्वारा झंडारोहण कर की गई। समारोह में सभी अतिथियों का केन्द्रीय सहायक महासचिव रामचन्द्र चौधरी, जोनल अध्यक्ष पूनाराम गहलोत, मंडल सचिव डीआर सैन के सान्निध्य में स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे एनडब्ल्यूआरयू के मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार, मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास, यूपीआरएमएस के मंडल सचिव अजय शर्मा, यूपीआरएमएस मैन लाइन शाखा अध्यक्ष पारस चौधरी, यूपीआरएमएस लोको शाखा कोषाध्यक्ष रेंवतराम चौधरी, ओबीसी एप्पलोई एसोसिएशन मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सिसोदिया, ओबीसी एसोसिएशन के रामेश्वर लाल, इंजीनियरिंग एसोसिएशन मंडल सचिव मोहनलाल चौधरी, एससी-एसटी एसोसिएशन के सचिव राजकुमार मीणा, अलारसा फुलेरा ब्रांच संरक्षक मुकेश शर्मा ने अतिथि की रूप मे शिरकत की। समारोह में अलारसा जोधपुर मंडल फोन डायरेक्टरी 2019 के चतुर्थ संस्करण का विमोचन भी किया गया।
source https://krantibhaskar.com/pompous-to-be-celebrated-alarsa-ka/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें