मंगलवार, 27 अगस्त 2019

जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने किया जोधपुर दर्शन

जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने किया जोधपुर दर्शन

जोधपुर। जम्मू-कश्मीर से दो शिक्षकों के साथ आए बीस छात्रों के दल ने क्षमता निर्माण यात्रा के दौरान जोधपुर दर्शन किया। इसका आयोजन कोणार्क कोर के तत्वावधान में ब्लेजिंग स्काइज ब्रिगेड द्वारा किया गया। यात्रा के दौरान ब्लेजिंग स्काइज ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर आईएस पंजरथने छात्रों के साथ बातचीत की।

जोधपुर प्रवास के दौरान छात्रों ने मेहरानगढ़ दुर्ग, उम्मेद पैलेस, माचिया सफारी पार्क, विज्ञान पार्क और क्लॉक टॉवर मार्केट का भ्रमण किया। यह क्षमता निर्माण यात्रा 1998 में जम्मू कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में भारतीय सेना द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महिला और युवा सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास और स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा देखभाल पर ध्यान केंद्रीत करते हुए शुरू की गई ऑपरेशन सद्भावना का हिस्सा है। ऑपरेशन सद्भावना शिक्षा के हिस्से के रूप में जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में समृद्ध सांस्कृतिक विविधिता, विभिन्न परंपराओ और शांति तथा स्थिरता की बुनियाद के तहत देश के अन्य हिस्सों में हासिल की गई प्रगति की जानकारी देने के लिए आयोजित किया जाता है।



source https://krantibhaskar.com/jammu-and-kashmir-students/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें