रविवार, 29 जुलाई 2018

बिन बारिश शुरू हुआ सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा संयोग, पूरे 30 दिनों तक रहेगा सावन माह

जोधपुर। सावन माह की शनिवार से शुरुआत हो गई। सावन माह का आखिरी दिन 26 अगस्त को होगा। इस साल का सावन बहुत खास संयोगों में बन रहा है। यह दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है। इस साल सावन पूरे 30 दिनों तक रहेगा। इस बार सावन 30 दिनों का होने के पीछे इस वर्ष अधिकमास पडऩे का कारण भी है। तीस जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा।

सावन का महीना शुरू होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शहर के भीतर प्राचीनतम अचलेश्वर महादेव मंदिर , रातानाड़ा शिव मंदिर, पब्लिक पार्क में सार्वजनिक महादेव मंदिर, चांदपोल स्थित रामेश्वरनाथ, मंडलनाथ, भूतनाथ, बजरीगंगा महादेव आदि  मंदिरों में दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक किया जा रहा है। दूध, दही, घृत, शहद, चन्दन,  बेलपत्र, गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किए जा रहे हैं। मंदिरों में बम-बम भोले, हर-हर महादेव गुंजायमान हो रहे है।

त्योहारों की रहेगी बूूम

सावन त्योहारों से भरपूर माह होगा। सावन मास 26 अगस्त को पूर्ण स्नानदान पूर्णिमा के साथ सम्पन्न होगा। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी है। इस कारण दोनों पर्व एक ही दिन रहने पर काफी चहल पहल रहेगी जिसका मुख्य कारण इस दिन रविवार भी होगा। इससे त्योहारों की महत्ता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस बार पहला सावन का सोमवार 30 जुलाई को, दूसरा 6 अगस्त, तीसरा 13 को, चौथा 20 अगस्त हो होगा। इन चारों सोमवारों में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी।

हरियाली अमावस्या 11 को

11 अगस्त को हरियाली अमावस की धूम रहेगी। हरियाली अमावस भी शनिवार को है। जिसके कारण शनि मन्दिरों में भी भक्तों की भीड़ रहेगी। 14 अगस्त को सावन की तीज का पर्व होगा। इस दिन कुंवारी, नवविवाहिता व विवाहित महिलाओं में उत्साह रहेगा। कन्याओं के लिए यह दिन सिंजारा के नाम होगा। वहीं नवविवाहिताओं के लिए पहला सावन होने के चलते यह दिन अपने पीहर में ही मनाने की उत्सुकता रहेगी। 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस तथा नागपंचमी है।

यह है मान्यता

पंचांग के मुताबिक, इस बार सावन के कृष्ण पक्ष में दूज दो दिन 29 व 30 जुलाई को रहेगी। पिछले साल सावन 10 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक 29 दिन का था। शिव भक्तों में सावन या श्रावण महीने का खास महत्व है। इस महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। एेसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। विवाहित महिलाएं यदि श्रावन महीने का सोमवार व्रत रखती हैं तो उन्हें भगवान शंकर सौभाग्य का वरदान देते हैं।

https://ift.tt/eA8V8J

सिद्धार्थ हैड बॉय, स्नेहा हैड गर्ल चुनी गई

जोधपुर। सरदार दून पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया गया जिसके तहत सिद्धार्थ सुराणा को हैड बॉय तथा स्नेहा पुरोहित को हैड गर्ल चुना गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बिनाका मालू, अनिल नहाटा, राजेश मेहता ने शिरकत की। प्रधानाचार्या लीलू चौधरी ने छात्रसंघ के सदस्यों को कत्र्तव्य परायणता की शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि बिनाका मालू व प्रधानाचार्या ने अपने आशीर्वचनों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में शारीरिक शिक्षक विजेन्द्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

https://ift.tt/eA8V8J

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के लिए नामांकन 2 से 

जोधपुर। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

  • चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी

बार काउंसिल के सचिव आरपी मलिक के अनुसार इन पदों के लिए 2 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद उसी दिन सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी तथा पौने पांच बजे नामांकन की सूची जारी की जाएगी। तीन अगस्त को शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 5 अगस्त को सुबह सवा ग्यारह बजे मतदान होगा और इसी दिन सवा बारह बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन व सात संभागों के को-चेयरमैन के चुनाव होंगे।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य के चुनाव के लिए 9 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र पेश किए जाएंगे। सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा पौने पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 10 अगस्त को अपराह्न चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 12 अगस्त को सुबह ग्यारह बजे मतदान होगा तथा सवा बारह बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

गत 28 मार्च को बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करीब 35 हजार अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना शुरू हुई जो 2 जून को पूरी हुई थी। 25 निर्वाचित सदस्यों के पिछले दिनों गजट में नाम प्रकाशित हुए थे। साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। नव निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक सदस्य 12 जयपुर से हैं। जोधपुर से आठ सदस्य चुने गए है।

https://ift.tt/eA8V8J

20 घंटे का रिफे्रशर कार्यक्रम शुरू

जोधपुर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर नरसिंहदास व्यास के निर्देशन में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एमसीपीसी उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार शनिवार से बीस घंटे का रिफ्रेशर कार्यक्रम डीआरडीए भवन में शुरू हुआ। इसमें जोधपुर संभाग व अन्य जिलों से शामिल होने वाले प्रतिभागी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को एमसीपीसी नई दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स एडीजे कोटा बालकृष्ण गोयल एवं अधिवक्ता प्रमिला आचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के पूर्णकालिक सचिव निलेशसिंह चौधरी ने बताया कि रिफे्रशर कार्यक्रम में प्रतिभागी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को मध्यस्थता के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही मध्यस्थ द्वारा पक्षकारान के मध्य वार्तालाप के दौरान अपनी अभिव्यक्ति, संप्रेक्षण कला में दक्ष बनाने के तरीके सिखाए जा रहे है। उक्त दोनों प्रशिक्षकों को स्थानीय पर्यवेक्षक उपेन्द्र शर्मा, (प्रभारी अधिकारी मीडियेशन) अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-4, एवं बन्नालाल जाट, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-6 द्वारा मध्यस्थता प्रणाली को मजबूत और कारगर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

चौधरी ने बताया कि मध्यस्थता दोनों पक्षकारों के बीच विवाद को पूर्णत: समाप्त करने का एक कारगर रास्ता है जो सरल एवं नि:शुल्क भी है, इसके जरिये परिवार व समाज में सामंजस्य बना रहता है। मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण का निस्तारण होने पर दोनों पक्षकारों की जीत होती है साथ ही उनके मध्य सभी विवादों का अंतिम रूप से निपटारा हो जाता है तथा उनमें पुन: भाईचारे के संबंध कायम हो जाते हैं।

https://ift.tt/eA8V8J

विधायक ने किया तुलसी के पौधों का वितरण

जोधपुर। सावन माह के प्रारंभ होने पर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने शनिवार को जालोरी गेट चौराहा पर आमजन को तुलसी के पौधों का वितरण किया।

सावन मास में शनिवार से सूर्यनगरी में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने एक अनोखी मुहिम शुरू की। उन्होंने जालोरी गेट चौराहा पर एक कार्यक्रम के तहत राहगीरों व वाहन चालकों को तुलसी के पौधे वितरित किए। साथ ही उनकी सार-संभाल करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि तुलसी का पौधा हर घर में लगना चाहिए। तुलसी की पूजा से घर में स्वस्थ वातावरण रहता है और कभी भी घर में परेशानी नहीं रहती है। तुलसी के पत्तों के सेवन से शरीर में बीमारियां नहीं लगती।

https://ift.tt/eA8V8J

महिला आयोग की पहल पर 100 छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

जोधपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा के निर्देशन में गत 24 जुलाई से श्ुारू किया गया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ. पूनम बावा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग और लूट आदि की घटनाओं से निपटने के लिए खुद को मजबूत और तैयार किया।

  • पिंक बेल्ट क्लब कार्यक्रम के तहत जयपुर के बाद जोधपुर में भी छात्राओं को दिया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा के सामने जब महिला उत्पीडऩ के कई मामले आए तो उनमें छेड़छाड़ के मामले अधिक शामिल थे तब सुमन शर्मा ने छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लिया और राजधानी जयपुर में पिंक बेल्ट क्लब कार्यक्रम तैयार कर स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को जोड़ा। इसी कड़ी में जयपुर के बाद जोधपुर में पिंक बेल्ट क्लब कार्यक्रम कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में 24 जुलाई को शुरू किया गया जिसका शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान राजस्थान स्पोट्र्स एंड एडवेन्चर सोसायटी की प्रशिक्षक राधा विश्नोई ने जोधपुर मंच सदस्यों की मौजूदगी में 100 से अधिक छात्राओं को छेड़छाड़ की घटनाओं से निपटने के गुर सिखाने के साथ चेन स्नैचिंग और लूट की वारदातों से बचने के टिप्स दिए।

यही नहीं छात्राओं को बिना हथियार के खुद की सुरक्षा करने के भी गुर सिखाए गए तो वहीं दुपट्टे, दांतों और नाखूनों की सहायता से खुद के बचाव की जानकारी देने के साथ नॉन चाकू के जरिये असामाजिक तत्वों से निपटने की भी तकनीक समझाई। कार्यक्रम के समापन पर आयोग के जोधपुर मंच सदस्यों की ओर से कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ. पूनम बावा और राजस्थान स्पोट्र्स एण्ड एडवेन्चर सोसायटी की प्रशिक्षक राधा विश्नोई द्वारा दिए गए विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर महिला आयोग जोधपुर मंच की सदस्य सुमन पोरवाल और विमला गट्टानी भी मौजूद रही। कार्यक्रम में राजस्थान स्पोट्र्स एंड एडवेन्चर सोसायटी की सचिव अजीतसिंह का भी आभार जताया गया।

 

https://ift.tt/eA8V8J

चलने लगी रोडवेज बसें, कर्मचारियों ने निकाला विजय जुलूस

जोधपुर। रोडवेज कर्मियों व ट्रांसपोर्टरों की चक्काजाम हड़ताल खत्म हो गई है। शुक्रवार रात को सरकार से हुई वार्ता के बाद उनकी कई मांगों पर सहमति बन गई थी। हड़ताल खत्म होने के बाद रोडवेज बसों व ट्रकों का संचालन सुचारू हो गया है। शनिवार को सुबह इस जीत की खुशी में रोडवेज कर्मचारियों ने राइका बस स्टैंड पर विजय जुलूस निकाला और मिठाई बांटकर खुशियां जताई। उन्होंने ढोल- थाली पर नृत्य भी किया।

  • बसों व ट्रकों का संचालन हुआ सुचारू, यात्रियों व आमजन ने ली राहत की सांस

रोडवेज कर्मचारियों की चक्काजाम हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को देर शाम समाप्त हो गई थी। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों की सभी यूनियनों ने एक राय होकर वेतन भत्ते, बोनस और पेंशन तथा परिलाभों को लेकर सरकार के साथ हुई निरंतर वार्ताओं में सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आने पर 25-26 जुलाई को दो दिन का चक्काजाम किया था तथा 26 जुलाई को सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर उन्होने अनिश्चितकालीन चक्काजाम की घोषणा कर दी थी। बाद में सरकार के जिम्मेदार लोगों के साथ हुई तीन दौर की वार्ता के बाद वेतन भत्ते और नई बसों के लिए 1150 करोड़ रुपए की घोषणा पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हुआ था। संयुक्त मोर्चा के लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार से हुई वार्ता में रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के लिए कमेटी का गठन किया है। प्रदेश के सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों के पेंशन और विभिन्न मदों के बकाया 600 करोड़ रुपए में से 100 करोड़ देने पर सहमति बन गई। इसके अलावा विभिन्न ट्रेड में रोडवेज के 8 हजार कर्मचारियों की भर्ती राज्य सरकार करेगी। वहीं केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट व हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी के साथ दिल्ली में हुई वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने भी शुक्रवार रात को हड़ताल वापस ले ली थी। केंद्र व राज्य सरकार ने दोनों मामलों में कमेटी गठित की है। इस जीत की खुशी में शनिवार सुबह रोडवेज कर्मियों ने विजय जुलूस निकाला और यूनियन के पक्ष में नारेबाजी की।

चक्काजाम से हुआ करोड़ों का नुकसान

इस हड़ताल से रोडवेज के जोधपुर डिपो को करीब साठ लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ा। इस दौरान करीब 60 हजार यात्री रोडवेज बसों से सफर नहीं कर सके और 378 बसों का संचालन नहीं हो सका। वहीं जोधपुर के ट्रांसपोर्टर्स को इस हड़ताल से करीब 700 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। हड़ताल के दौरान सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑनर वेलफेयर सोसायटी से जुड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे।

https://ift.tt/eA8V8J

नहीं हिले रोडवेज बसों के चक्के, सरकार से नहीं बनी बात, हड़ताली रोडवेज कर्मियों ने चक्काजाम किया बेमियादी

जोधपुर। सातवां वेतनमान देने व प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया 600 करोड़ रुपए देने की मांग को लेकर राजस्थान रोडवेज संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रदेशव्यापी चक्काजाम हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। रोडवेज कर्मियों ने पहले यह चक्काजाम दो दिन के लिए किया था लेकिन राज्य सरकार से मांगों पर बात नहीं बनने पर इस चक्काजाम को बेमियादी कर दिया गया है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी रोडवेज बसें अपने स्थानों पर खड़ी रही। वहीं कर्मचारियों का धरना भी जारी रहा।

सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिये रोडवेज कर्मियों के 48 घंटे की चक्काजाम हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी वार्ता फेल हो जाने के कारण जारी रही। रोडवेज कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। इस कारण गुरुवार रात बारह बजे शुरू होने वाली बसें शुरू नहीं हो सकी। शुक्रवार को से बसें चलने की उम्मीद में कई यात्री बस स्टैंड पहुंच गए लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। दूसरी तरफ रोडवेज बसों के चक्काजाम के कारण राजस्थान लोक परिवहन सेवा और प्राइवेट बसें मनमाना किराया वसूल कर चांदी कूटने में लगी है। राइका बाग बस स्टैंड पर जहां बसें कैद खड़ी है वहीं दूसरी बसें खचाखच भरकर चल रही है।

126 बसें पूरी तरह से बंद

रोडवेज की जोधपुर में 126 बसें है जो नहीं चली। इससे करीब बीस हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी हुई वहीं रोडवेज को अकेले जोधपुर में करीब पचास लाख रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ। हड़ताल के दौरान शुक्रवार को भी जोधपुर डिपो के राइकाबाग स्थित केंद्रीय बस स्टैंड पर रोडवेज बसें लगाकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज एटक के लक्ष्मण राजपुरोहित ने बताया कि जोधपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के करीब तीन करोड़ रुपए पेंशन और ग्रेच्युटी के बकाया है, जबकि प्रदेश में यह राशि करीब 600 करोड़ रुपए है। इसको लेकर राज्य सरकार को पूर्व में भी लिखित में कई बार दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरी में कर्मचारियों को हड़ताल का सहारा लेना पड़ा।

यह है प्रमुख मांगें

– सेवानिवृत रोडवेजकर्मियों को बकाया परिलाभ दिया जाए, करीब 4 हजार कर्मियों का 600 करोड़ रुपए बकाया है।

– पिछली दीपावली का बकाया बोनस/एक्सग्रेसियादिया जाए।

– लगातार तीन बार से बढ़ा डीए भी रोडवेजकर्मियों को नहीं मिला है।

– प्रदेश के सभी कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग का लाभ मिल चुका है  लेकिन रोडवेज में अभी तक 7वां वेतन आयोग लागू नहीं हुआ। इसे लागू किया जाए।

– रोडवेज में पिछले 4 बरसों में कोई भर्ती नहीं हुई। करीब 8 हज़ार खाली पद पड़े हैं, उन्हें भरा जाए।

– रोडवेज बेड़े के लिए नई बसों की खरीद होने के साथ ही अनुबंध पर चल रही बसों की संख्या कम की जाए।

.. इधर ट्रांसपोर्टर्स भी अपनी मांगों पर अड़े

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स की राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुक्रवार को आठवे दिन भी जारी रही। ट्रांसपोर्टर्स अपनी मांगों पर अड़े हुए है। इस हड़ताल के कारण जोधपुर में करीब चालीस हजार टकों के पहिये थमे हुए है।

सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑनर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोहन भूतड़ा ने बताया कि ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है, लेकिन सरकार ट्रक मालिकों की बात सुनने को तैयार नहीं है। जीएसटी में ईवे बिल पार्ट बी की अनिवार्यता को हटाने तथा ट्रांसपोर्टर की ओर से ईवे बिल में कोई छोटी गलती पर जुर्माना लगाने का प्रावधान हटाने, टोल मुक्त राष्ट्रीय व राज्य मार्ग करने, आयकर की धारा 44 ई में संशोधन हटाने, डीजल की कीमतें नियंत्रित कर तीन माह में एक बार बदलने और ट्रकों के बीमा में थर्ड पार्टी बीमा की दर कम करने की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है। जोधपुर में लगभग 800 ट्रांसपोर्ट कंपनियां हैं, जो बंद हैं और लगभग 40 हजार ट्रकों के पहिए थम चुके है। यहां काम करने वाले हजारों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार ने शीघ्र ही उचित निर्णय नहीं लिया तो आवश्यक सेवाओं को प्रभावित किया जाएगा।

 

https://ift.tt/eA8V8J

आसाराम के दर्शन करने जेल के बाहर उमड़े समर्थक, तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना व आरती की

जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में जेल में ताउम्र सजा काट रहे आसाराम के दर्शन और पूजन के लिए शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा बड़ी संख्या में समर्थक उमड़ पड़े। उनमें से किसी को भी आसाराम से मिलने नहीं दिया गया। उन समर्थकों ने जेल के बाहर ही आसाराम की तस्वीर लगाकर उनका पूजन किया।

आसाराम के प्रति अभी तक उनके समर्थकों में उत्साह कम नहीं हो पाया है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से शुक्रवार को उनके समर्थक जोधपुर पहुंचे। समर्थकों ने जेल के बाहर आसाराम की तस्वीर लगा कर पूजा अर्चना कर आरती की। हालांकि जेल प्रशासन ने किसी समर्थक को आसाराम से मिलने नहीं दिया, लेकिन जेल के बाहर शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर रहे समर्थकों को पुलिस ने रोका भी नहीं। पुलिस का कहना था कि शांतिपूर्वक पूजा कर रहे है तब तक कोई परेशानी नहीं है। यदि इन लोगों ने कुछ गड़बड़ की तो सख्ती के साथ निपटा जाएगा। समर्थकों ने जेल के बाहर एक तरफ आसाराम की फोटो लगा कर अपने गुरु की आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से वहां पूजा अर्चना कर जेल के गेट की तरफ दंडवत प्रणाम किया। कई लोगों ने जेल प्रहरियों से आसाराम से मुलाकात कराने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार नहीं किया गया।

जेल से भेजी चरण पादुका

बताया गया है कि आसाराम ने जेल से अपने भक्तों व समर्थकों के लिए आश्रम में चरण पादुका भेजी। आश्रम में भक्तों ने इस चरण पादुका का पूजन किया और आशीर्वाद लिया। उनकी तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर पुष्प भी बरसाए। गुरुवार रात को समर्थक व भक्तगण जेल परिसर के बाहर जमा हुए थे। काफी लोग कल ही गुरु ही पूजा कर चले गए। शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा होने के साथ ही चंद्रग्रहण भी है। एेसे में सूत्रों ने बताया कि आसाराम ने अपनी एक चरण पादुका का स्पर्श कर पाल आश्रम के लिए भिजवाई ताकि उसके शिष्य व श्रद्धालु आशीवर्चन ले सके। दोपहर में सूतक लगने से पहले ही सुबह समर्थकों व भक्तों ने गुरू पादुका का पूजन किया।

https://ift.tt/eA8V8J

खेतानी का सिन्धी समाज ने किया स्वागत

जोधपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् की नवगठित समिति में देशभर से 20 बोर्ड सदस्यों में शामिल हुए जोधपुर के समाजसेवी एवं संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी को परिषद में सदस्य बनने पर सिन्धी समाज की ओर से शास्त्रीनगर संत नामदेव मार्ग स्थित जोधपुर हॉस्पीटल में स्वागत किया गया।

खेतानी का समाजसेवी राम तोलानी, भरत आवतानी, राजू सम्भवानी, रमेश, महेश, कमलेश खेतानी, कमलेश लिमानी, नरेन्द्र फितानी, योगेश चंगुलानी, मनोज कारवानी, भरत पहलवानी, जेठानन्द लालवानी आदि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। परिषद् डायरेक्टर डॉ रवि प्रकाश टेकचंदानी ने बताया कि लक्ष्मण खेतानी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा जिसमें वे सिन्धी भाषा, साहित्य व संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे।

https://ift.tt/eA8V8J

शनिवार, 28 जुलाई 2018

बिन बारिश शुरू हुआ सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा संयोग, पूरे 30 दिनों तक रहेगा सावन माह

जोधपुर। सावन माह की शनिवार से शुरुआत हो गई। सावन माह का आखिरी दिन 26 अगस्त को होगा। इस साल का सावन बहुत खास संयोगों में बन रहा है। यह दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है। इस साल सावन पूरे 30 दिनों तक रहेगा। इस बार सावन 30 दिनों का होने के पीछे इस वर्ष अधिकमास पडऩे का कारण भी है। तीस जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा।

सावन का महीना शुरू होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शहर के भीतर प्राचीनतम अचलेश्वर महादेव मंदिर , रातानाड़ा शिव मंदिर, पब्लिक पार्क में सार्वजनिक महादेव मंदिर, चांदपोल स्थित रामेश्वरनाथ, मंडलनाथ, भूतनाथ, बजरीगंगा महादेव आदि  मंदिरों में दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक किया जा रहा है। दूध, दही, घृत, शहद, चन्दन,  बेलपत्र, गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किए जा रहे हैं। मंदिरों में बम-बम भोले, हर-हर महादेव गुंजायमान हो रहे है।

त्योहारों की रहेगी बूूम

सावन त्योहारों से भरपूर माह होगा। सावन मास 26 अगस्त को पूर्ण स्नानदान पूर्णिमा के साथ सम्पन्न होगा। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी है। इस कारण दोनों पर्व एक ही दिन रहने पर काफी चहल पहल रहेगी जिसका मुख्य कारण इस दिन रविवार भी होगा। इससे त्योहारों की महत्ता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस बार पहला सावन का सोमवार 30 जुलाई को, दूसरा 6 अगस्त, तीसरा 13 को, चौथा 20 अगस्त हो होगा। इन चारों सोमवारों में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी।

हरियाली अमावस्या 11 को

11 अगस्त को हरियाली अमावस की धूम रहेगी। हरियाली अमावस भी शनिवार को है। जिसके कारण शनि मन्दिरों में भी भक्तों की भीड़ रहेगी। 14 अगस्त को सावन की तीज का पर्व होगा। इस दिन कुंवारी, नवविवाहिता व विवाहित महिलाओं में उत्साह रहेगा। कन्याओं के लिए यह दिन सिंजारा के नाम होगा। वहीं नवविवाहिताओं के लिए पहला सावन होने के चलते यह दिन अपने पीहर में ही मनाने की उत्सुकता रहेगी। 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस तथा नागपंचमी है।

यह है मान्यता

पंचांग के मुताबिक, इस बार सावन के कृष्ण पक्ष में दूज दो दिन 29 व 30 जुलाई को रहेगी। पिछले साल सावन 10 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक 29 दिन का था। शिव भक्तों में सावन या श्रावण महीने का खास महत्व है। इस महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। एेसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। विवाहित महिलाएं यदि श्रावन महीने का सोमवार व्रत रखती हैं तो उन्हें भगवान शंकर सौभाग्य का वरदान देते हैं।

Via जोधपुर समाचार – Kranti Bhaskar https://ift.tt/2hdSiU6

via Blogger https://ift.tt/2OqHVJR



सिद्धार्थ हैड बॉय, स्नेहा हैड गर्ल चुनी गई

जोधपुर। सरदार दून पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया गया जिसके तहत सिद्धार्थ सुराणा को हैड बॉय तथा स्नेहा पुरोहित को हैड गर्ल चुना गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बिनाका मालू, अनिल नहाटा, राजेश मेहता ने शिरकत की। प्रधानाचार्या लीलू चौधरी ने छात्रसंघ के सदस्यों को कत्र्तव्य परायणता की शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि बिनाका मालू व प्रधानाचार्या ने अपने आशीर्वचनों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में शारीरिक शिक्षक विजेन्द्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

Via जोधपुर समाचार – Kranti Bhaskar https://ift.tt/2hdSiU6

via Blogger https://ift.tt/2Aiqfgp



बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के लिए नामांकन 2 से 

जोधपुर। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

  • चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी

बार काउंसिल के सचिव आरपी मलिक के अनुसार इन पदों के लिए 2 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद उसी दिन सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी तथा पौने पांच बजे नामांकन की सूची जारी की जाएगी। तीन अगस्त को शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 5 अगस्त को सुबह सवा ग्यारह बजे मतदान होगा और इसी दिन सवा बारह बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन व सात संभागों के को-चेयरमैन के चुनाव होंगे।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य के चुनाव के लिए 9 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र पेश किए जाएंगे। सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा पौने पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 10 अगस्त को अपराह्न चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 12 अगस्त को सुबह ग्यारह बजे मतदान होगा तथा सवा बारह बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

गत 28 मार्च को बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करीब 35 हजार अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना शुरू हुई जो 2 जून को पूरी हुई थी। 25 निर्वाचित सदस्यों के पिछले दिनों गजट में नाम प्रकाशित हुए थे। साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। नव निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक सदस्य 12 जयपुर से हैं। जोधपुर से आठ सदस्य चुने गए है।

Via जोधपुर समाचार – Kranti Bhaskar https://ift.tt/2hdSiU6

via Blogger https://ift.tt/2mQOZDc



बिन बारिश शुरू हुआ सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा संयोग, पूरे 30 दिनों तक रहेगा सावन माह

जोधपुर। सावन माह की शनिवार से शुरुआत हो गई। सावन माह का आखिरी दिन 26 अगस्त को होगा। इस साल का सावन बहुत खास संयोगों में बन रहा है। यह दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है। इस साल सावन पूरे 30 दिनों तक रहेगा। इस बार सावन 30 दिनों का होने के पीछे इस वर्ष अधिकमास पडऩे का कारण भी है। तीस जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा।

सावन का महीना शुरू होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शहर के भीतर प्राचीनतम अचलेश्वर महादेव मंदिर , रातानाड़ा शिव मंदिर, पब्लिक पार्क में सार्वजनिक महादेव मंदिर, चांदपोल स्थित रामेश्वरनाथ, मंडलनाथ, भूतनाथ, बजरीगंगा महादेव आदि  मंदिरों में दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक किया जा रहा है। दूध, दही, घृत, शहद, चन्दन,  बेलपत्र, गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किए जा रहे हैं। मंदिरों में बम-बम भोले, हर-हर महादेव गुंजायमान हो रहे है।

त्योहारों की रहेगी बूूम

सावन त्योहारों से भरपूर माह होगा। सावन मास 26 अगस्त को पूर्ण स्नानदान पूर्णिमा के साथ सम्पन्न होगा। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी है। इस कारण दोनों पर्व एक ही दिन रहने पर काफी चहल पहल रहेगी जिसका मुख्य कारण इस दिन रविवार भी होगा। इससे त्योहारों की महत्ता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस बार पहला सावन का सोमवार 30 जुलाई को, दूसरा 6 अगस्त, तीसरा 13 को, चौथा 20 अगस्त हो होगा। इन चारों सोमवारों में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी।

हरियाली अमावस्या 11 को

11 अगस्त को हरियाली अमावस की धूम रहेगी। हरियाली अमावस भी शनिवार को है। जिसके कारण शनि मन्दिरों में भी भक्तों की भीड़ रहेगी। 14 अगस्त को सावन की तीज का पर्व होगा। इस दिन कुंवारी, नवविवाहिता व विवाहित महिलाओं में उत्साह रहेगा। कन्याओं के लिए यह दिन सिंजारा के नाम होगा। वहीं नवविवाहिताओं के लिए पहला सावन होने के चलते यह दिन अपने पीहर में ही मनाने की उत्सुकता रहेगी। 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस तथा नागपंचमी है।

यह है मान्यता

पंचांग के मुताबिक, इस बार सावन के कृष्ण पक्ष में दूज दो दिन 29 व 30 जुलाई को रहेगी। पिछले साल सावन 10 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक 29 दिन का था। शिव भक्तों में सावन या श्रावण महीने का खास महत्व है। इस महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। एेसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। विवाहित महिलाएं यदि श्रावन महीने का सोमवार व्रत रखती हैं तो उन्हें भगवान शंकर सौभाग्य का वरदान देते हैं।

Click here for more…
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!

via Blogger https://ift.tt/2Aiq6tn



बिन बारिश शुरू हुआ सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा संयोग, पूरे 30 दिनों तक रहेगा सावन माह

जोधपुर। सावन माह की शनिवार से शुरुआत हो गई। सावन माह का आखिरी दिन 26 अगस्त को होगा। इस साल का सावन बहुत खास संयोगों में बन रहा है। यह दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है। इस साल सावन पूरे 30 दिनों तक रहेगा। इस बार सावन 30 दिनों का होने के पीछे इस वर्ष अधिकमास पडऩे का कारण भी है। तीस जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा।

सावन का महीना शुरू होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शहर के भीतर प्राचीनतम अचलेश्वर महादेव मंदिर , रातानाड़ा शिव मंदिर, पब्लिक पार्क में सार्वजनिक महादेव मंदिर, चांदपोल स्थित रामेश्वरनाथ, मंडलनाथ, भूतनाथ, बजरीगंगा महादेव आदि  मंदिरों में दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक किया जा रहा है। दूध, दही, घृत, शहद, चन्दन,  बेलपत्र, गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किए जा रहे हैं। मंदिरों में बम-बम भोले, हर-हर महादेव गुंजायमान हो रहे है।

त्योहारों की रहेगी बूूम

सावन त्योहारों से भरपूर माह होगा। सावन मास 26 अगस्त को पूर्ण स्नानदान पूर्णिमा के साथ सम्पन्न होगा। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी है। इस कारण दोनों पर्व एक ही दिन रहने पर काफी चहल पहल रहेगी जिसका मुख्य कारण इस दिन रविवार भी होगा। इससे त्योहारों की महत्ता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस बार पहला सावन का सोमवार 30 जुलाई को, दूसरा 6 अगस्त, तीसरा 13 को, चौथा 20 अगस्त हो होगा। इन चारों सोमवारों में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी।

हरियाली अमावस्या 11 को

11 अगस्त को हरियाली अमावस की धूम रहेगी। हरियाली अमावस भी शनिवार को है। जिसके कारण शनि मन्दिरों में भी भक्तों की भीड़ रहेगी। 14 अगस्त को सावन की तीज का पर्व होगा। इस दिन कुंवारी, नवविवाहिता व विवाहित महिलाओं में उत्साह रहेगा। कन्याओं के लिए यह दिन सिंजारा के नाम होगा। वहीं नवविवाहिताओं के लिए पहला सावन होने के चलते यह दिन अपने पीहर में ही मनाने की उत्सुकता रहेगी। 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस तथा नागपंचमी है।

यह है मान्यता

पंचांग के मुताबिक, इस बार सावन के कृष्ण पक्ष में दूज दो दिन 29 व 30 जुलाई को रहेगी। पिछले साल सावन 10 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक 29 दिन का था। शिव भक्तों में सावन या श्रावण महीने का खास महत्व है। इस महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। एेसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। विवाहित महिलाएं यदि श्रावन महीने का सोमवार व्रत रखती हैं तो उन्हें भगवान शंकर सौभाग्य का वरदान देते हैं।

via Blogger https://ift.tt/2Oq1C4H



सिद्धार्थ हैड बॉय, स्नेहा हैड गर्ल चुनी गई

जोधपुर। सरदार दून पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया गया जिसके तहत सिद्धार्थ सुराणा को हैड बॉय तथा स्नेहा पुरोहित को हैड गर्ल चुना गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बिनाका मालू, अनिल नहाटा, राजेश मेहता ने शिरकत की। प्रधानाचार्या लीलू चौधरी ने छात्रसंघ के सदस्यों को कत्र्तव्य परायणता की शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि बिनाका मालू व प्रधानाचार्या ने अपने आशीर्वचनों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में शारीरिक शिक्षक विजेन्द्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

via Blogger https://ift.tt/2Ai67vb



बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के लिए नामांकन 2 से 

जोधपुर। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

  • चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी

बार काउंसिल के सचिव आरपी मलिक के अनुसार इन पदों के लिए 2 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद उसी दिन सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी तथा पौने पांच बजे नामांकन की सूची जारी की जाएगी। तीन अगस्त को शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 5 अगस्त को सुबह सवा ग्यारह बजे मतदान होगा और इसी दिन सवा बारह बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन व सात संभागों के को-चेयरमैन के चुनाव होंगे।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य के चुनाव के लिए 9 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र पेश किए जाएंगे। सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा पौने पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 10 अगस्त को अपराह्न चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 12 अगस्त को सुबह ग्यारह बजे मतदान होगा तथा सवा बारह बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

गत 28 मार्च को बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करीब 35 हजार अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना शुरू हुई जो 2 जून को पूरी हुई थी। 25 निर्वाचित सदस्यों के पिछले दिनों गजट में नाम प्रकाशित हुए थे। साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। नव निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक सदस्य 12 जयपुर से हैं। जोधपुर से आठ सदस्य चुने गए है।

via Blogger https://ift.tt/2mOw23S



सिद्धार्थ हैड बॉय, स्नेहा हैड गर्ल चुनी गई

जोधपुर। सरदार दून पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया गया जिसके तहत सिद्धार्थ सुराणा को हैड बॉय तथा स्नेहा पुरोहित को हैड गर्ल चुना गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बिनाका मालू, अनिल नहाटा, राजेश मेहता ने शिरकत की। प्रधानाचार्या लीलू चौधरी ने छात्रसंघ के सदस्यों को कत्र्तव्य परायणता की शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि बिनाका मालू व प्रधानाचार्या ने अपने आशीर्वचनों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में शारीरिक शिक्षक विजेन्द्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

Click here for more…
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!

via Blogger https://ift.tt/2AipO5L



बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के लिए नामांकन 2 से 

जोधपुर। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

  • चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी

बार काउंसिल के सचिव आरपी मलिक के अनुसार इन पदों के लिए 2 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद उसी दिन सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी तथा पौने पांच बजे नामांकन की सूची जारी की जाएगी। तीन अगस्त को शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 5 अगस्त को सुबह सवा ग्यारह बजे मतदान होगा और इसी दिन सवा बारह बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन व सात संभागों के को-चेयरमैन के चुनाव होंगे।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य के चुनाव के लिए 9 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र पेश किए जाएंगे। सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा पौने पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 10 अगस्त को अपराह्न चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 12 अगस्त को सुबह ग्यारह बजे मतदान होगा तथा सवा बारह बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

गत 28 मार्च को बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करीब 35 हजार अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना शुरू हुई जो 2 जून को पूरी हुई थी। 25 निर्वाचित सदस्यों के पिछले दिनों गजट में नाम प्रकाशित हुए थे। साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। नव निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक सदस्य 12 जयपुर से हैं। जोधपुर से आठ सदस्य चुने गए है।

Click here for more…
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!

via Blogger https://ift.tt/2mOvOty



20 घंटे का रिफे्रशर कार्यक्रम शुरू

जोधपुर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर नरसिंहदास व्यास के निर्देशन में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एमसीपीसी उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार शनिवार से बीस घंटे का रिफ्रेशर कार्यक्रम डीआरडीए भवन में शुरू हुआ। इसमें जोधपुर संभाग व अन्य जिलों से शामिल होने वाले प्रतिभागी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को एमसीपीसी नई दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स एडीजे कोटा बालकृष्ण गोयल एवं अधिवक्ता प्रमिला आचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के पूर्णकालिक सचिव निलेशसिंह चौधरी ने बताया कि रिफे्रशर कार्यक्रम में प्रतिभागी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को मध्यस्थता के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही मध्यस्थ द्वारा पक्षकारान के मध्य वार्तालाप के दौरान अपनी अभिव्यक्ति, संप्रेक्षण कला में दक्ष बनाने के तरीके सिखाए जा रहे है। उक्त दोनों प्रशिक्षकों को स्थानीय पर्यवेक्षक उपेन्द्र शर्मा, (प्रभारी अधिकारी मीडियेशन) अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-4, एवं बन्नालाल जाट, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-6 द्वारा मध्यस्थता प्रणाली को मजबूत और कारगर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

चौधरी ने बताया कि मध्यस्थता दोनों पक्षकारों के बीच विवाद को पूर्णत: समाप्त करने का एक कारगर रास्ता है जो सरल एवं नि:शुल्क भी है, इसके जरिये परिवार व समाज में सामंजस्य बना रहता है। मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण का निस्तारण होने पर दोनों पक्षकारों की जीत होती है साथ ही उनके मध्य सभी विवादों का अंतिम रूप से निपटारा हो जाता है तथा उनमें पुन: भाईचारे के संबंध कायम हो जाते हैं।

via Blogger https://ift.tt/2AiYgNJ



बिन बारिश शुरू हुआ सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा संयोग, पूरे 30 दिनों तक रहेगा सावन माह

जोधपुर। सावन माह की शनिवार से शुरुआत हो गई। सावन माह का आखिरी दिन 26 अगस्त को होगा। इस साल का सावन बहुत खास संयोगों में बन रहा है। यह दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है। इस साल सावन पूरे 30 दिनों तक रहेगा। इस बार सावन 30 दिनों का होने के पीछे इस वर्ष अधिकमास पडऩे का कारण भी है। तीस जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा।

सावन का महीना शुरू होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शहर के भीतर प्राचीनतम अचलेश्वर महादेव मंदिर , रातानाड़ा शिव मंदिर, पब्लिक पार्क में सार्वजनिक महादेव मंदिर, चांदपोल स्थित रामेश्वरनाथ, मंडलनाथ, भूतनाथ, बजरीगंगा महादेव आदि  मंदिरों में दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक किया जा रहा है। दूध, दही, घृत, शहद, चन्दन,  बेलपत्र, गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किए जा रहे हैं। मंदिरों में बम-बम भोले, हर-हर महादेव गुंजायमान हो रहे है।

त्योहारों की रहेगी बूूम

सावन त्योहारों से भरपूर माह होगा। सावन मास 26 अगस्त को पूर्ण स्नानदान पूर्णिमा के साथ सम्पन्न होगा। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी है। इस कारण दोनों पर्व एक ही दिन रहने पर काफी चहल पहल रहेगी जिसका मुख्य कारण इस दिन रविवार भी होगा। इससे त्योहारों की महत्ता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस बार पहला सावन का सोमवार 30 जुलाई को, दूसरा 6 अगस्त, तीसरा 13 को, चौथा 20 अगस्त हो होगा। इन चारों सोमवारों में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी।

हरियाली अमावस्या 11 को

11 अगस्त को हरियाली अमावस की धूम रहेगी। हरियाली अमावस भी शनिवार को है। जिसके कारण शनि मन्दिरों में भी भक्तों की भीड़ रहेगी। 14 अगस्त को सावन की तीज का पर्व होगा। इस दिन कुंवारी, नवविवाहिता व विवाहित महिलाओं में उत्साह रहेगा। कन्याओं के लिए यह दिन सिंजारा के नाम होगा। वहीं नवविवाहिताओं के लिए पहला सावन होने के चलते यह दिन अपने पीहर में ही मनाने की उत्सुकता रहेगी। 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस तथा नागपंचमी है।

यह है मान्यता

पंचांग के मुताबिक, इस बार सावन के कृष्ण पक्ष में दूज दो दिन 29 व 30 जुलाई को रहेगी। पिछले साल सावन 10 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक 29 दिन का था। शिव भक्तों में सावन या श्रावण महीने का खास महत्व है। इस महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है। एेसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। विवाहित महिलाएं यदि श्रावन महीने का सोमवार व्रत रखती हैं तो उन्हें भगवान शंकर सौभाग्य का वरदान देते हैं।



सिद्धार्थ हैड बॉय, स्नेहा हैड गर्ल चुनी गई

जोधपुर। सरदार दून पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया गया जिसके तहत सिद्धार्थ सुराणा को हैड बॉय तथा स्नेहा पुरोहित को हैड गर्ल चुना गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बिनाका मालू, अनिल नहाटा, राजेश मेहता ने शिरकत की। प्रधानाचार्या लीलू चौधरी ने छात्रसंघ के सदस्यों को कत्र्तव्य परायणता की शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि बिनाका मालू व प्रधानाचार्या ने अपने आशीर्वचनों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में शारीरिक शिक्षक विजेन्द्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 



बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के लिए नामांकन 2 से 

जोधपुर। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

  • चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी

बार काउंसिल के सचिव आरपी मलिक के अनुसार इन पदों के लिए 2 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद उसी दिन सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी तथा पौने पांच बजे नामांकन की सूची जारी की जाएगी। तीन अगस्त को शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 5 अगस्त को सुबह सवा ग्यारह बजे मतदान होगा और इसी दिन सवा बारह बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन व सात संभागों के को-चेयरमैन के चुनाव होंगे।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य के चुनाव के लिए 9 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र पेश किए जाएंगे। सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा पौने पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 10 अगस्त को अपराह्न चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 12 अगस्त को सुबह ग्यारह बजे मतदान होगा तथा सवा बारह बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

गत 28 मार्च को बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करीब 35 हजार अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना शुरू हुई जो 2 जून को पूरी हुई थी। 25 निर्वाचित सदस्यों के पिछले दिनों गजट में नाम प्रकाशित हुए थे। साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। नव निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक सदस्य 12 जयपुर से हैं। जोधपुर से आठ सदस्य चुने गए है।



20 घंटे का रिफे्रशर कार्यक्रम शुरू

जोधपुर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर नरसिंहदास व्यास के निर्देशन में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एमसीपीसी उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार शनिवार से बीस घंटे का रिफ्रेशर कार्यक्रम डीआरडीए भवन में शुरू हुआ। इसमें जोधपुर संभाग व अन्य जिलों से शामिल होने वाले प्रतिभागी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को एमसीपीसी नई दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स एडीजे कोटा बालकृष्ण गोयल एवं अधिवक्ता प्रमिला आचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के पूर्णकालिक सचिव निलेशसिंह चौधरी ने बताया कि रिफे्रशर कार्यक्रम में प्रतिभागी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को मध्यस्थता के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही मध्यस्थ द्वारा पक्षकारान के मध्य वार्तालाप के दौरान अपनी अभिव्यक्ति, संप्रेक्षण कला में दक्ष बनाने के तरीके सिखाए जा रहे है। उक्त दोनों प्रशिक्षकों को स्थानीय पर्यवेक्षक उपेन्द्र शर्मा, (प्रभारी अधिकारी मीडियेशन) अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-4, एवं बन्नालाल जाट, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-6 द्वारा मध्यस्थता प्रणाली को मजबूत और कारगर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

चौधरी ने बताया कि मध्यस्थता दोनों पक्षकारों के बीच विवाद को पूर्णत: समाप्त करने का एक कारगर रास्ता है जो सरल एवं नि:शुल्क भी है, इसके जरिये परिवार व समाज में सामंजस्य बना रहता है। मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण का निस्तारण होने पर दोनों पक्षकारों की जीत होती है साथ ही उनके मध्य सभी विवादों का अंतिम रूप से निपटारा हो जाता है तथा उनमें पुन: भाईचारे के संबंध कायम हो जाते हैं।



विधायक ने किया तुलसी के पौधों का वितरण

जोधपुर। सावन माह के प्रारंभ होने पर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने शनिवार को जालोरी गेट चौराहा पर आमजन को तुलसी के पौधों का वितरण किया।

सावन मास में शनिवार से सूर्यनगरी में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने एक अनोखी मुहिम शुरू की। उन्होंने जालोरी गेट चौराहा पर एक कार्यक्रम के तहत राहगीरों व वाहन चालकों को तुलसी के पौधे वितरित किए। साथ ही उनकी सार-संभाल करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि तुलसी का पौधा हर घर में लगना चाहिए। तुलसी की पूजा से घर में स्वस्थ वातावरण रहता है और कभी भी घर में परेशानी नहीं रहती है। तुलसी के पत्तों के सेवन से शरीर में बीमारियां नहीं लगती।



महिला आयोग की पहल पर 100 छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

जोधपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा के निर्देशन में गत 24 जुलाई से श्ुारू किया गया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ. पूनम बावा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग और लूट आदि की घटनाओं से निपटने के लिए खुद को मजबूत और तैयार किया।

  • पिंक बेल्ट क्लब कार्यक्रम के तहत जयपुर के बाद जोधपुर में भी छात्राओं को दिया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा के सामने जब महिला उत्पीडऩ के कई मामले आए तो उनमें छेड़छाड़ के मामले अधिक शामिल थे तब सुमन शर्मा ने छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लिया और राजधानी जयपुर में पिंक बेल्ट क्लब कार्यक्रम तैयार कर स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को जोड़ा। इसी कड़ी में जयपुर के बाद जोधपुर में पिंक बेल्ट क्लब कार्यक्रम कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में 24 जुलाई को शुरू किया गया जिसका शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान राजस्थान स्पोट्र्स एंड एडवेन्चर सोसायटी की प्रशिक्षक राधा विश्नोई ने जोधपुर मंच सदस्यों की मौजूदगी में 100 से अधिक छात्राओं को छेड़छाड़ की घटनाओं से निपटने के गुर सिखाने के साथ चेन स्नैचिंग और लूट की वारदातों से बचने के टिप्स दिए।

यही नहीं छात्राओं को बिना हथियार के खुद की सुरक्षा करने के भी गुर सिखाए गए तो वहीं दुपट्टे, दांतों और नाखूनों की सहायता से खुद के बचाव की जानकारी देने के साथ नॉन चाकू के जरिये असामाजिक तत्वों से निपटने की भी तकनीक समझाई। कार्यक्रम के समापन पर आयोग के जोधपुर मंच सदस्यों की ओर से कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ. पूनम बावा और राजस्थान स्पोट्र्स एण्ड एडवेन्चर सोसायटी की प्रशिक्षक राधा विश्नोई द्वारा दिए गए विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर महिला आयोग जोधपुर मंच की सदस्य सुमन पोरवाल और विमला गट्टानी भी मौजूद रही। कार्यक्रम में राजस्थान स्पोट्र्स एंड एडवेन्चर सोसायटी की सचिव अजीतसिंह का भी आभार जताया गया।

 



चलने लगी रोडवेज बसें, कर्मचारियों ने निकाला विजय जुलूस

जोधपुर। रोडवेज कर्मियों व ट्रांसपोर्टरों की चक्काजाम हड़ताल खत्म हो गई है। शुक्रवार रात को सरकार से हुई वार्ता के बाद उनकी कई मांगों पर सहमति बन गई थी। हड़ताल खत्म होने के बाद रोडवेज बसों व ट्रकों का संचालन सुचारू हो गया है। शनिवार को सुबह इस जीत की खुशी में रोडवेज कर्मचारियों ने राइका बस स्टैंड पर विजय जुलूस निकाला और मिठाई बांटकर खुशियां जताई। उन्होंने ढोल- थाली पर नृत्य भी किया।

  • बसों व ट्रकों का संचालन हुआ सुचारू, यात्रियों व आमजन ने ली राहत की सांस

रोडवेज कर्मचारियों की चक्काजाम हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को देर शाम समाप्त हो गई थी। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों की सभी यूनियनों ने एक राय होकर वेतन भत्ते, बोनस और पेंशन तथा परिलाभों को लेकर सरकार के साथ हुई निरंतर वार्ताओं में सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आने पर 25-26 जुलाई को दो दिन का चक्काजाम किया था तथा 26 जुलाई को सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर उन्होने अनिश्चितकालीन चक्काजाम की घोषणा कर दी थी। बाद में सरकार के जिम्मेदार लोगों के साथ हुई तीन दौर की वार्ता के बाद वेतन भत्ते और नई बसों के लिए 1150 करोड़ रुपए की घोषणा पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हुआ था। संयुक्त मोर्चा के लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार से हुई वार्ता में रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के लिए कमेटी का गठन किया है। प्रदेश के सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों के पेंशन और विभिन्न मदों के बकाया 600 करोड़ रुपए में से 100 करोड़ देने पर सहमति बन गई। इसके अलावा विभिन्न ट्रेड में रोडवेज के 8 हजार कर्मचारियों की भर्ती राज्य सरकार करेगी। वहीं केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट व हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी के साथ दिल्ली में हुई वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने भी शुक्रवार रात को हड़ताल वापस ले ली थी। केंद्र व राज्य सरकार ने दोनों मामलों में कमेटी गठित की है। इस जीत की खुशी में शनिवार सुबह रोडवेज कर्मियों ने विजय जुलूस निकाला और यूनियन के पक्ष में नारेबाजी की।

चक्काजाम से हुआ करोड़ों का नुकसान

इस हड़ताल से रोडवेज के जोधपुर डिपो को करीब साठ लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ा। इस दौरान करीब 60 हजार यात्री रोडवेज बसों से सफर नहीं कर सके और 378 बसों का संचालन नहीं हो सका। वहीं जोधपुर के ट्रांसपोर्टर्स को इस हड़ताल से करीब 700 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। हड़ताल के दौरान सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑनर वेलफेयर सोसायटी से जुड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे।

via Blogger https://ift.tt/2LwxWF9



चलने लगी रोडवेज बसें, कर्मचारियों ने निकाला विजय जुलूस

जोधपुर। रोडवेज कर्मियों व ट्रांसपोर्टरों की चक्काजाम हड़ताल खत्म हो गई है। शुक्रवार रात को सरकार से हुई वार्ता के बाद उनकी कई मांगों पर सहमति बन गई थी। हड़ताल खत्म होने के बाद रोडवेज बसों व ट्रकों का संचालन सुचारू हो गया है। शनिवार को सुबह इस जीत की खुशी में रोडवेज कर्मचारियों ने राइका बस स्टैंड पर विजय जुलूस निकाला और मिठाई बांटकर खुशियां जताई। उन्होंने ढोल- थाली पर नृत्य भी किया।

  • बसों व ट्रकों का संचालन हुआ सुचारू, यात्रियों व आमजन ने ली राहत की सांस

रोडवेज कर्मचारियों की चक्काजाम हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को देर शाम समाप्त हो गई थी। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों की सभी यूनियनों ने एक राय होकर वेतन भत्ते, बोनस और पेंशन तथा परिलाभों को लेकर सरकार के साथ हुई निरंतर वार्ताओं में सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आने पर 25-26 जुलाई को दो दिन का चक्काजाम किया था तथा 26 जुलाई को सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर उन्होने अनिश्चितकालीन चक्काजाम की घोषणा कर दी थी। बाद में सरकार के जिम्मेदार लोगों के साथ हुई तीन दौर की वार्ता के बाद वेतन भत्ते और नई बसों के लिए 1150 करोड़ रुपए की घोषणा पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हुआ था। संयुक्त मोर्चा के लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार से हुई वार्ता में रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के लिए कमेटी का गठन किया है। प्रदेश के सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों के पेंशन और विभिन्न मदों के बकाया 600 करोड़ रुपए में से 100 करोड़ देने पर सहमति बन गई। इसके अलावा विभिन्न ट्रेड में रोडवेज के 8 हजार कर्मचारियों की भर्ती राज्य सरकार करेगी। वहीं केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट व हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी के साथ दिल्ली में हुई वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने भी शुक्रवार रात को हड़ताल वापस ले ली थी। केंद्र व राज्य सरकार ने दोनों मामलों में कमेटी गठित की है। इस जीत की खुशी में शनिवार सुबह रोडवेज कर्मियों ने विजय जुलूस निकाला और यूनियन के पक्ष में नारेबाजी की।

चक्काजाम से हुआ करोड़ों का नुकसान

इस हड़ताल से रोडवेज के जोधपुर डिपो को करीब साठ लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ा। इस दौरान करीब 60 हजार यात्री रोडवेज बसों से सफर नहीं कर सके और 378 बसों का संचालन नहीं हो सका। वहीं जोधपुर के ट्रांसपोर्टर्स को इस हड़ताल से करीब 700 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। हड़ताल के दौरान सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑनर वेलफेयर सोसायटी से जुड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे।

Via जोधपुर समाचार – Kranti Bhaskar https://ift.tt/2hdSiU6

via Blogger https://ift.tt/2vf8R6z



चलने लगी रोडवेज बसें, कर्मचारियों ने निकाला विजय जुलूस

जोधपुर। रोडवेज कर्मियों व ट्रांसपोर्टरों की चक्काजाम हड़ताल खत्म हो गई है। शुक्रवार रात को सरकार से हुई वार्ता के बाद उनकी कई मांगों पर सहमति बन गई थी। हड़ताल खत्म होने के बाद रोडवेज बसों व ट्रकों का संचालन सुचारू हो गया है। शनिवार को सुबह इस जीत की खुशी में रोडवेज कर्मचारियों ने राइका बस स्टैंड पर विजय जुलूस निकाला और मिठाई बांटकर खुशियां जताई। उन्होंने ढोल- थाली पर नृत्य भी किया।

  • बसों व ट्रकों का संचालन हुआ सुचारू, यात्रियों व आमजन ने ली राहत की सांस

रोडवेज कर्मचारियों की चक्काजाम हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को देर शाम समाप्त हो गई थी। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों की सभी यूनियनों ने एक राय होकर वेतन भत्ते, बोनस और पेंशन तथा परिलाभों को लेकर सरकार के साथ हुई निरंतर वार्ताओं में सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आने पर 25-26 जुलाई को दो दिन का चक्काजाम किया था तथा 26 जुलाई को सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर उन्होने अनिश्चितकालीन चक्काजाम की घोषणा कर दी थी। बाद में सरकार के जिम्मेदार लोगों के साथ हुई तीन दौर की वार्ता के बाद वेतन भत्ते और नई बसों के लिए 1150 करोड़ रुपए की घोषणा पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हुआ था। संयुक्त मोर्चा के लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार से हुई वार्ता में रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के लिए कमेटी का गठन किया है। प्रदेश के सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों के पेंशन और विभिन्न मदों के बकाया 600 करोड़ रुपए में से 100 करोड़ देने पर सहमति बन गई। इसके अलावा विभिन्न ट्रेड में रोडवेज के 8 हजार कर्मचारियों की भर्ती राज्य सरकार करेगी। वहीं केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट व हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी के साथ दिल्ली में हुई वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने भी शुक्रवार रात को हड़ताल वापस ले ली थी। केंद्र व राज्य सरकार ने दोनों मामलों में कमेटी गठित की है। इस जीत की खुशी में शनिवार सुबह रोडवेज कर्मियों ने विजय जुलूस निकाला और यूनियन के पक्ष में नारेबाजी की।

चक्काजाम से हुआ करोड़ों का नुकसान

इस हड़ताल से रोडवेज के जोधपुर डिपो को करीब साठ लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ा। इस दौरान करीब 60 हजार यात्री रोडवेज बसों से सफर नहीं कर सके और 378 बसों का संचालन नहीं हो सका। वहीं जोधपुर के ट्रांसपोर्टर्स को इस हड़ताल से करीब 700 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। हड़ताल के दौरान सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑनर वेलफेयर सोसायटी से जुड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे।



Tp.HCM ngừng cho thuê đất tại Công viên 23/9

Chủ tịch UBND Tp.HCM Nguyễn Thành Phong vừa yêu cầu Trung tâm Phát triển quỹ đất (Sở TN&MT) chấm dứt và không gia hạn hợp đồng cho thuê với các đơn vị đang sử dụng mặt bằng tại Công viên 23/9 (quận 1).

from Kênh Rss về Tin tức bất động sản – Batdongsan.com.vn https://ift.tt/2NSFSxg
via IFTTT

via Blogger https://ift.tt/2NS2HkE



Bộ Xây dựng: Cần thiết ban hành khung lãi suất cho vay ưu đãi NOXH

Theo Bộ xây dựng, việc ban hành khung lãi suất cho vay ưu đãi tại Ngân hàng chính sách xã hội trong giai đoạn 2018-2020 là cần thiết, giúp cho các hộ gia đình, cá nhân thuộc diện được hỗ trợ về nhà ở có cơ sở để tính toán về khả năng tài chính khi mua, thuê, thuê mua nhà ở xã hội (NOXH).

from Kênh Rss về Tin tức bất động sản – Batdongsan.com.vn https://ift.tt/2AdDsqZ
via IFTTT

via Blogger https://ift.tt/2uUr1LC



5 năm tới, khu vực nào sẽ là điểm nóng của bất động sản Hà Nội?

Khoảng chục năm qua, Tây Nam (gồm Hà Đông, Nam Từ Liêm) và phía Nam (Hoàng Mai) là những điểm nóng của thị trường bất động sản thủ đô. Nguồn cung phân khúc căn hộ (loại hình nhà ở chủ đạo ở các thành phố lớn) thuộc những khu vực trên đã bão hòa khiến giới đầu tư khó lướt sóng, việc mua và cho thuê lại cũng không khả quan. Đi cùng quá trình phát triển, trong tầm nhìn 5 năm tới, khu vực nào sẽ là điểm nóng của bất động sản Hà Nội?

from Kênh Rss về Tin tức bất động sản – Batdongsan.com.vn https://ift.tt/2AhBoyh
via IFTTT

via Blogger https://ift.tt/2M054kY



“Thị trường bất động sản sẽ không có những cú sốc đột biến”

Thông tin trên được ông Nguyễn Trọng Ninh – Cục trưởng Cục Quản lý nhà và Thị trường bất động sản (Bộ Xây dựng) đưa ra tại cuộc giao ban báo chí thường kỳ quý II/2018 diễn ra tại Hà Nội mới đây.

from Kênh Rss về Tin tức bất động sản – Batdongsan.com.vn https://ift.tt/2K3PkeH
via IFTTT

via Blogger https://ift.tt/2LP3aqx



शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

Những hình ảnh về tòa tháp cao nhất Việt Nam vừa đi vào hoạt động

Ngày 26/7 vừa qua, tòa tháp cao nhất Việt Nam The Landmark 81 chính thức đưa hạng mục đầu tiên vào hoạt động. Đây cũng là công trình thuộc nhóm 10 tòa nhà cao nhất thế giới.

from Kênh Rss về Tin tức bất động sản – Batdongsan.com.vn https://ift.tt/2K7mxG6
via IFTTT

via Blogger https://ift.tt/2OnwnqI



Bộ Xây dựng lập đề án an ninh kinh tế trong lĩnh vực bất động sản

Đề án an ninh kinh tế trong lĩnh vực bất động sản sẽ đề cập đến vấn đề bong bóng nhà đất, tranh chấp chung cư, người nước ngoài mua nhà tại Việt Nam…

from Kênh Rss về Tin tức bất động sản – Batdongsan.com.vn https://ift.tt/2LwYx51
via IFTTT

via Blogger https://ift.tt/2AeG9IX



Xu hướng đầu tư BĐS ngoại: Khi thị trường Thái Lan lên ngôi

Bất động sản Thái Lan từ 5 năm trở lại đây luôn được xem là thị trường hấp dẫn bởi mức giá sàn dễ chịu so với mặt bằng khu vực, lợi nhuận hấp dẫn cùng chính sách ưu tiên các nhà đầu tư nước ngoài. Các nhà đầu tư Việt có thể học được gì từ xu hướng này?

from Kênh Rss về Tin tức bất động sản – Batdongsan.com.vn https://ift.tt/2LtWvTc
via IFTTT

via Blogger https://ift.tt/2AewKkm



Doanh nghiệp địa ốc tung hàng đón sóng cuối năm

Trước nhu cầu đầu tư đất nền ở vùng ven được dự báo sẽ tăng mạnh hơn trong nửa cuối năm 2018, nhiều doanh nghiệp địa ốc đã nhanh chóng chuẩn bị nguồn hàng để đón sóng thị trường.

from Kênh Rss về Tin tức bất động sản – Batdongsan.com.vn https://ift.tt/2v8VN2E
via IFTTT

via Blogger https://ift.tt/2mQUYYy



नहीं हिले रोडवेज बसों के चक्के, सरकार से नहीं बनी बात, हड़ताली रोडवेज कर्मियों ने चक्काजाम किया बेमियादी

जोधपुर। सातवां वेतनमान देने व प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया 600 करोड़ रुपए देने की मांग को लेकर राजस्थान रोडवेज संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रदेशव्यापी चक्काजाम हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। रोडवेज कर्मियों ने पहले यह चक्काजाम दो दिन के लिए किया था लेकिन राज्य सरकार से मांगों पर बात नहीं बनने पर इस चक्काजाम को बेमियादी कर दिया गया है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी रोडवेज बसें अपने स्थानों पर खड़ी रही। वहीं कर्मचारियों का धरना भी जारी रहा।

सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिये रोडवेज कर्मियों के 48 घंटे की चक्काजाम हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी वार्ता फेल हो जाने के कारण जारी रही। रोडवेज कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। इस कारण गुरुवार रात बारह बजे शुरू होने वाली बसें शुरू नहीं हो सकी। शुक्रवार को से बसें चलने की उम्मीद में कई यात्री बस स्टैंड पहुंच गए लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। दूसरी तरफ रोडवेज बसों के चक्काजाम के कारण राजस्थान लोक परिवहन सेवा और प्राइवेट बसें मनमाना किराया वसूल कर चांदी कूटने में लगी है। राइका बाग बस स्टैंड पर जहां बसें कैद खड़ी है वहीं दूसरी बसें खचाखच भरकर चल रही है।

126 बसें पूरी तरह से बंद

रोडवेज की जोधपुर में 126 बसें है जो नहीं चली। इससे करीब बीस हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी हुई वहीं रोडवेज को अकेले जोधपुर में करीब पचास लाख रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ। हड़ताल के दौरान शुक्रवार को भी जोधपुर डिपो के राइकाबाग स्थित केंद्रीय बस स्टैंड पर रोडवेज बसें लगाकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज एटक के लक्ष्मण राजपुरोहित ने बताया कि जोधपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के करीब तीन करोड़ रुपए पेंशन और ग्रेच्युटी के बकाया है, जबकि प्रदेश में यह राशि करीब 600 करोड़ रुपए है। इसको लेकर राज्य सरकार को पूर्व में भी लिखित में कई बार दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरी में कर्मचारियों को हड़ताल का सहारा लेना पड़ा।

यह है प्रमुख मांगें

– सेवानिवृत रोडवेजकर्मियों को बकाया परिलाभ दिया जाए, करीब 4 हजार कर्मियों का 600 करोड़ रुपए बकाया है।

– पिछली दीपावली का बकाया बोनस/एक्सग्रेसियादिया जाए।

– लगातार तीन बार से बढ़ा डीए भी रोडवेजकर्मियों को नहीं मिला है।

– प्रदेश के सभी कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग का लाभ मिल चुका है  लेकिन रोडवेज में अभी तक 7वां वेतन आयोग लागू नहीं हुआ। इसे लागू किया जाए।

– रोडवेज में पिछले 4 बरसों में कोई भर्ती नहीं हुई। करीब 8 हज़ार खाली पद पड़े हैं, उन्हें भरा जाए।

– रोडवेज बेड़े के लिए नई बसों की खरीद होने के साथ ही अनुबंध पर चल रही बसों की संख्या कम की जाए।

.. इधर ट्रांसपोर्टर्स भी अपनी मांगों पर अड़े

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स की राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुक्रवार को आठवे दिन भी जारी रही। ट्रांसपोर्टर्स अपनी मांगों पर अड़े हुए है। इस हड़ताल के कारण जोधपुर में करीब चालीस हजार टकों के पहिये थमे हुए है।

सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑनर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोहन भूतड़ा ने बताया कि ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है, लेकिन सरकार ट्रक मालिकों की बात सुनने को तैयार नहीं है। जीएसटी में ईवे बिल पार्ट बी की अनिवार्यता को हटाने तथा ट्रांसपोर्टर की ओर से ईवे बिल में कोई छोटी गलती पर जुर्माना लगाने का प्रावधान हटाने, टोल मुक्त राष्ट्रीय व राज्य मार्ग करने, आयकर की धारा 44 ई में संशोधन हटाने, डीजल की कीमतें नियंत्रित कर तीन माह में एक बार बदलने और ट्रकों के बीमा में थर्ड पार्टी बीमा की दर कम करने की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है। जोधपुर में लगभग 800 ट्रांसपोर्ट कंपनियां हैं, जो बंद हैं और लगभग 40 हजार ट्रकों के पहिए थम चुके है। यहां काम करने वाले हजारों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार ने शीघ्र ही उचित निर्णय नहीं लिया तो आवश्यक सेवाओं को प्रभावित किया जाएगा।

 



आसाराम के दर्शन करने जेल के बाहर उमड़े समर्थक, तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना व आरती की

जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में जेल में ताउम्र सजा काट रहे आसाराम के दर्शन और पूजन के लिए शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा बड़ी संख्या में समर्थक उमड़ पड़े। उनमें से किसी को भी आसाराम से मिलने नहीं दिया गया। उन समर्थकों ने जेल के बाहर ही आसाराम की तस्वीर लगाकर उनका पूजन किया।

आसाराम के प्रति अभी तक उनके समर्थकों में उत्साह कम नहीं हो पाया है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से शुक्रवार को उनके समर्थक जोधपुर पहुंचे। समर्थकों ने जेल के बाहर आसाराम की तस्वीर लगा कर पूजा अर्चना कर आरती की। हालांकि जेल प्रशासन ने किसी समर्थक को आसाराम से मिलने नहीं दिया, लेकिन जेल के बाहर शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर रहे समर्थकों को पुलिस ने रोका भी नहीं। पुलिस का कहना था कि शांतिपूर्वक पूजा कर रहे है तब तक कोई परेशानी नहीं है। यदि इन लोगों ने कुछ गड़बड़ की तो सख्ती के साथ निपटा जाएगा। समर्थकों ने जेल के बाहर एक तरफ आसाराम की फोटो लगा कर अपने गुरु की आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से वहां पूजा अर्चना कर जेल के गेट की तरफ दंडवत प्रणाम किया। कई लोगों ने जेल प्रहरियों से आसाराम से मुलाकात कराने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार नहीं किया गया।

जेल से भेजी चरण पादुका

बताया गया है कि आसाराम ने जेल से अपने भक्तों व समर्थकों के लिए आश्रम में चरण पादुका भेजी। आश्रम में भक्तों ने इस चरण पादुका का पूजन किया और आशीर्वाद लिया। उनकी तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर पुष्प भी बरसाए। गुरुवार रात को समर्थक व भक्तगण जेल परिसर के बाहर जमा हुए थे। काफी लोग कल ही गुरु ही पूजा कर चले गए। शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा होने के साथ ही चंद्रग्रहण भी है। एेसे में सूत्रों ने बताया कि आसाराम ने अपनी एक चरण पादुका का स्पर्श कर पाल आश्रम के लिए भिजवाई ताकि उसके शिष्य व श्रद्धालु आशीवर्चन ले सके। दोपहर में सूतक लगने से पहले ही सुबह समर्थकों व भक्तों ने गुरू पादुका का पूजन किया।



खेतानी का सिन्धी समाज ने किया स्वागत

जोधपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् की नवगठित समिति में देशभर से 20 बोर्ड सदस्यों में शामिल हुए जोधपुर के समाजसेवी एवं संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी को परिषद में सदस्य बनने पर सिन्धी समाज की ओर से शास्त्रीनगर संत नामदेव मार्ग स्थित जोधपुर हॉस्पीटल में स्वागत किया गया।

खेतानी का समाजसेवी राम तोलानी, भरत आवतानी, राजू सम्भवानी, रमेश, महेश, कमलेश खेतानी, कमलेश लिमानी, नरेन्द्र फितानी, योगेश चंगुलानी, मनोज कारवानी, भरत पहलवानी, जेठानन्द लालवानी आदि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। परिषद् डायरेक्टर डॉ रवि प्रकाश टेकचंदानी ने बताया कि लक्ष्मण खेतानी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा जिसमें वे सिन्धी भाषा, साहित्य व संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे।



गुरुब्र्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर, गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मे श्री गुरुवे नम:

जोधपुर। गुरु व शिष्य के प्रेम, आदर स्नेह का प्रतीक गुरु पूर्णिमा पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरु पूर्णिमा पर शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुपीठों में गुरु पूजन के लिए श्रद्धालुआें की भीड़ उमड़ पड़ी।

  • गुरु पूर्णिमा पर शहर में बही आस्था की बयार, गुरुपीठों में गुरु पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुआें की भीड़

गुरु-शिष्य के अटूट रिश्ते का पर्व गुरु पूर्णिमा शुक्रवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक स्थानों एवं गुरुजनों के मठों पर रुद्राभिषेक, पादुका पूजन एवं गुरु पूजन सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान शिष्यों ने अपने जीवित गुरुजनों को माल्र्यापण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और जिनके गुरु देवलोकगमन हो गए है उन्होंने उनके पादूकाआें और फोटो पर माल्यार्पण कर गुरु पूर्णिमा का आर्शीवाद लिया। इस दौरान कई जगह पर भजनों और फूलमंडली का आयोजन करने के साथ गुरु पूर्णिमा की प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

दिनभर चले धार्मिक कार्यक्रम

गुरु पूर्णिमा पर सनातन एवं जैन धर्म से जुड़े धार्मिक स्थानों पर सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए। सद्गुरुदेव गुलाबदास आश्रम में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव संत  रामप्रकाश महाराज के सान्निध्य में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रात: गुरु पूजन के बाद दीक्षा का कार्यक्रम रखा गया। बाद में भक्तों ने संत रामप्रकाश महाराज का अभिनन्दन किया। सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक प्रसादी का आयोजन रखा गया। पूर्णिमा महोत्सव में दिनभर भक्तों की भीड़ बनी रही। नागौर रोड स्थित काजी कामकोटि पीठ जगदगुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती धार्मिक ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी मगेंद्र सरस्वती के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा मनाई गई। कायलाना रोड स्थित लोकेश धाम में स्वामी लोकेशानंद महाराज की चरण पादुका का पूजन के साथ उत्सव मनाया गया। शक्तिनगर गली नंबर चार में महामंडलेश्वर स्वामी शिव स्वरूपानंद सरस्वती के सान्निध्य में सुबह सात बजे भगवान शिव का रुद्राभिषेक, आठ बजे गीता पाठ, नौ बजे गुरु पूजन कार्यक्रम हुआ। मूथाजी मंदिर में गुरु महिमा, गुरु भजन व पाठ के साथ जैन संतों के पूजन का कार्यक्रम हुआ। मूथाजी मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजेश मेहता ने बताया कि यहां चातुर्मास कर रहे गुरुजनों का श्रद्धालुआें ने पूजन कर आशीर्वाद लिया। हुकमीचंद भंडारी ने बताया कि फतेहसागर श्री जिनकुशल गुरु प्राचीन दादावाड़ी में सुबह नौ बजे से गुरु इकतीसा का पाठ व दोपहर 12 बजे दादा श्री जिनकुशल गुरुदेव का महापूजन किया गया। प्रभु प्रेमी संघ जोधपुर की ओर से शनिश्चरजी का थान में महोत्सव मनाया गया। संघ प्रवक्ता खुशालचंद्र शर्मा ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी, अवधेशनंद गिरि की चरण पादुकाओं का पूजन सहित अन्य कार्यक्रम हुए। सूरसागर बड़ा रामद्वारा में महंत रामप्रसाद महाराज के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा मनाई गई। यहां सुबह पांच बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस दौरान रामद्वारा में समाधि एवं देवल पूजन सहित गुरु महिमा से जुड़े कार्यक्रम हुए। कबीर नगर माधोबाग में गुरु पूर्णिमा महोत्सव महंत गादीपति डॉ. रूपदास महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। आश्रम के लक्ष्मीचंद्र धारीवाल ने बताया कि इस अवसर पर चरण बंदगी के साथ ज्ञान गुदड़ी का वाचन एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई। गीता आश्रम, उष्ट्रवाहिनी मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाया गया। इसके अंतर्गत प्रात: 7 से 8 बजे तक गुरु पादूका अभिषेक हुआ। इसके बाद प्रात: 8 से 9 बजे तक गुरु पादूका पूजन व महाराजजी का पूजन, प्रात: 9 से संपूर्ण गीता यज्ञ तथा प्रात: 11.30 बजे पूर्णाहूति तथा आरती व दोपहर 12 बजे तक प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ। शास्त्रीनगर सेक्टर बी स्थित दुर्गा मंदिर में लोकेशानंदगिरी महाराज के पादुका का पूजन कर उनके दर्शन लाभ लिए गए। पंडित महेंद्र भारद्धाज ने बताया कि 1008 जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामांडलेश्वर परिवर्धकाचार्य लोकेशानंदगिरी महाराज का पादूका पूजन गुरुवार शाम पांच से शुरू हो गया था। शुक्रवार को दोपहर तक हजारों श्रद्धालुआें ने पादूका के दर्शन लाभ लिए। इसके चंद्रग्रहण के सूतक के कारण मोक्ष काल तक के लिएमंदिर के कपाट दर्शन एवं पूजन के लिए मंगल कर दिए गए।

छात्राओं ने गुरुओं को पहनाई माला

कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। छात्र नेता रेणुका भाटी की अगुवाई में छात्राओं ने कॉलेज निदेशक प्रो. पूनम बावा सहित गुरुजनों को पुष्पमाला पहनाई, शॉल व श्रीफल देकर अभिनंदन किया और आशीर्वाद लिया।  वहीं निदेशक प्रो. बावा ने भी छात्राओं को तिलक लगाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें शिक्षा व जीवन के हर क्षेत्र में सफल रहने का आशीर्वाद दिया।

पंजाब के राज्यपाल ने किया हवन

गुरु पूर्णिमा पर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने भी हवन यज्ञ में भाग लिया। राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर दो दिन पहले जोधपुर आए थे। उन्होंने गुरुवार शाम को पूर्व सांसद गुमानमल लोढ़ा की मूर्ति का अनावरण किया था। शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने यहां पर हवन में आहुतियां दी।

स्कूलों में भी मनाई गुरु पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी तीसरी बरसी पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एपीईईओ व व्याख्याता रामचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं व्याख्याता सुभाष विश्नोई, भामाशाह भीमाराम पटेल, प्रधानाध्यापक शौकत अली लोहिया, गोपाल सिंह व मनोहर लाल की उपस्थिति में मामाजी का थान स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में विद्यालय व एसएमसी परिवार सहित बच्चों ने श्रद्धांजलि पेश की। मामाजी का थान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शौकत अली लोहिया ने बताया कि गुरु पुर्णिमा के अवसर पर व्याख्याता रामचन्द्र शर्मा ने गुरु शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि गुरु अर्थात अन्धकार को हटाने वाला यानि अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता है। अध्यापक गोपाल सिंह ने बताया कि व्याख्याता सुभाष विश्नोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु की पूजा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती।

 



गुरुवार, 26 जुलाई 2018

सांसी समाज के युवाओं का किया मार्गदर्शन

जोधपुर। सांसी समाज युवा विकास समिति के तत्वावधान में शिक्षित युवाओं के लिए सांसी समाज की लाइब्रेरी में सेमिनार आयोजित की गई जिसमें इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर अजय वर्धन आचार्य ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।
सेमिनार में इग्नू के विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगारों से सबंधित सर्टिफिकेट कोर्सेज, समस्त स्नातक और एमफिल, बीएड, पीएचडी बिना किसी शुल्क के अनुसुचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क है। सांसी समाज युवा विकास समिति संगठन के अध्यक्ष पूनाराम सांसी ने सांसी समाज की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार और समाज की बेहतरी और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा शिक्षा से वंचित महिलाओं को प्रोत्साहित कर अधिकाधिक संख्या में इग्नु के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में ही आवेदकों को फार्म भरवाए गए। डॉक्टर आचार्य ने बताया की आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। सेमिनार में देवाराम पोपावत, रवि दैया, निशा रायचंद, सुनिता रामधारी, युवा नेता अजय सांसी, अर्जुन, दिनेश दैया आदि उपस्थित थे।

 



बीएसएनएल कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी

जोधपुर। विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल के कर्मचारियों और अधिकारियों की भूख हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। तीसरी वेतन रिवीजन की सिफारिशों के अनुसार 15 प्रतिशत फिटमेंट का लाभ प्रदान कर नए वेतनमान देने की मुख्य मांग के साथ यह भूख हड़ताल की जा रही है।

ऑल इंडिया बीएसएनएल एक्जीक्युटिव एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव एमके मीणा ने बताया कि सरदारपुरा टेलीफोन एक्सचेंज के बाहर सभी यूनियन और एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर भूख हड़ताल की जा रही है। भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी। इसके बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं किए जाने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। मुख्य मांगे वेज व पेंशन में रिवीजन करना, 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन करना और पेंशन अंशदान वास्तविक वेतन पर देना आदि है। गुरुवार को एमआर ङांगी, दिनेश कुमार, केके हल्दानी, हेमेन्द्र, अनिल शर्मा, जगदीश सैन,  एके गुलाटी, राजीव सक्सेना ,हेमन्त चप्रे आदि भूख हड़ताल पर बैठे।



आंदोलन को तेज करेंगे हड़ताली ट्रांसपोटर्स

जोधपुर। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के आह्वान पर ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। हड़ताली ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसमें जरूरी समान फल-सब्जी, दूध के परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों को भी हड़ताल में शामिल किया जाएगा।

सूर्यनगरी गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑनर वेलफेयर सोसायटी  सोसायटी के अध्यक्ष पवन भूतड़ा व सचिव विरेन्द्र तेहन ने बताया कि जीएसटी में ई-वे बिल पार्ट बी की अनिवार्यता समाप्त करने, ट्रांसपोर्ट ई-वे बिल की छोटी गलती के तहत चालान नहीं करने, राष्ट्रीय व राज्य मार्ग टोलमुक्त करने, आयकर की धारा 44 अ ई में संशोधन करने, डीजल की कीमतें देश भर में समान व नियंत्रित रखने तथा बीमा की रकम थर्ड पार्टी की दर कम करने की मांगों को लेकर हड़ताल करीब एक सप्ताह से हड़ताल जारी है। हड़ताल में जोधपुर के लगभग 8 सौ ट्रांसपोर्ट कंपनियों के साथ ही करीब 40 हजार ट्रकों का चक्काजाम चल रहा है। इस कारण लगभग 1 हजार से भी ज्यादा टैक्सी ड्राइवर व हमाल बेरोजगार हो रखे है। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण केवल जोधपुर में ही करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। वहीं पूरे देश में कुल 4 हजार करोड़ प्रतिदिन नुकसान के साथ ही ट्रांसपोर्ट कंपनियों को लगभग 33 हजार करोड़ रुपए का प्रतिदिन ट्रेड व इंडस्ट्रीज को नुकसान हो रहा है।

इसके बाद भी सरकार ने सोसायटी के पदाधिकारियों को वार्ता का निमंत्रण तक नहीं दिया है। इस कारण अब उनकी मांगे नही मानने तक यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया गया है। धरने के दौरान दिए जा रहे क्रमिक अनशन पर सोहन भूतड़ा, विरेन्द्र त्रेहन, महावीर सिंह चौधरी, श्रीकिशन भेड़ा, शहाबद्दुीन टाक, दलसिंह राजपुरोहित, अशोक राठी, ओमप्रकाश जैन, पारसमल जैन, लक्ष्मीकांत बजाज सहित कई पदाधिकारी अनशन पर बैठे।

 



सीबीएसई मैथ्स वर्कशॉप में किया शिक्षण पर मंथन 

जोधपुर। मयूर चौपासनी स्कूल में चल रहे गणित शिक्षकों के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित ’ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ के अंतर्गत कक्षा दस के लिए मैथेमेटिक्स कार्यशाला संपन्न हुई।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में गणित शिक्षकों को गणित की शिक्षण विधियों, व्यूह रचनाओं एवं साहयक सामग्री के उपयोग व गुणवत्ता मूलक शिक्षण के बारे मे विस्तृत जानकारियां दी गई। इससे पूर्व कार्यशाला के आरम्भ में मयूर चौपासनी स्कूल के प्राचार्य शरद तिवारी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि विद्यार्थियों को सुशिक्षित करना व अंक दिलाना ही शिक्षा का अन्तिम ध्येय नहीं है। विद्यार्थियों में संस्कार एवं आदर्शवादी मूल्यों का रोपण शिक्षा का अन्तिम एवं सर्वमान्य अभिष्ट उद्देश्य है। शिक्षकों को विद्यार्थियों में शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिकता, परम्परा, दया, सहयोग, अनुशासन एवं सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण करने पर गहनता से विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम में रिर्सोस पर्सन के रूप में सेंट एन्स के गणित के शिक्षक ब्रजेश शर्मा एवं मयूर चौपासनी स्कूल की गणित विभागाध्यक्ष तृप्ति चौधरी उपस्थित थे।

 



जिला प्रभारी ने की विभिन्न योजनाआें की प्रगति समीक्षा, लंबित कार्यो को प्राथमिकता से पूरा करने के दिए निर्देश

जोधपुर। जिला प्रभारी एवं पीएचईडी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि सभी संबंधित विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी अभियंता लंबित कार्यो में प्राथमिकता से ध्यान दें तथा समयबद्ध रूप से इसे पूरा करवाएं।

जिला प्रभारी मंत्री गुरुवार को जोधपुर कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सभी विभागों की परियोजनाएं फ्लेगशिप योजनाओं एवं प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा कहा कि कार्यों पर विभागों ने तन्मयता के साथ कियान्वयन किया है। यह खुशी की बात है कि जिले में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों ने तालमेल के साथ कार्यो को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने से आत्मा को भी संतोष मिलता है तथा जिले का भी बेहतरीन प्रयास दिखाई देता है। जिले में स्वच्छ भारत अभियान, न्याय आपके द्वार, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, पीएचईडी, डिस्कॉम व अन्य जनसाधारण से जुड़े सभी कार्यो व विभागों को अच्छा काम करने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी ने आपस में विश्वास में लेकर काम किया है जो सराहना के योग्य है।

जिला प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर व पीएचईडी के सभी अधिकारियों की सराहना की तथा कहा कि जब बड़ा क्लोजर था तथा भीषण तापमान रहा एेसी परिस्थिति में संतुलित रहकर परिस्थितियों को समझा व नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी। उन्होंने पीएचईडी को निर्देश दिए कि वे रेस्टोरेशन का काम पूरा करे तथा अमृत योजना में भी त्वरित रूप से कार्यवाही करें। जिले में चल रही पेयजल परियोजना भी शीघ्र पूरी करे। उन्होंने अभियंताओं से भी कहा कि आई हुई तकनीकि स्वीकृतियो की प्रशासनिक स्वीकृतिया शीघ्र पूरी करे। पंचायत राज ग्रामीण विकास, नरेगा के भी लंबित काम त्वरित रूप से पूरा करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चौथे चरण के लिए एमएलए एफ पी व बुजुर्गो की राय को भी लें ताकि आने वाले समय में सही उपयोगिता प्राप्त हो सके। पूर्व के चरण के लंबित काम शीघ्र पूरा करें। इस अभियान के अगले चरण में अब गाँव प्राथमिकता से लिया जाए जिसके कारण आगे के अनेक गाँवों को लाभ मिले। उन्होंने नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, गुरू गोलवलकर योजना आदि की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने जेडीए के कामों की भी विस्तार से समीक्षा की। इसमें सीवरेज के छूटे हुए कामों व डामरीकरसण कामों के भी पूरा करने की हिदायत दी। उम्मेद उद्यान में सरदार म्यूजियम के पास मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनने वाले मसाला चौक की डीपीआर शीघ्र पूरी कराएं। जेडीए निगम से रोड नेट वर्क सुधारने को प्राथमिकता के लिए बल दिया। निगम सीवरेज कामों पर विशेष ध्यान देकर पूरा करे। उन्होंने निगम के सभी कामों की विस्तार से समीक्षा की तथा रोड लाईट्स का सर्वेकर इसे व्यवस्थित करें। निगम अवैध रंगाई-छपाई की फैक्ट्रियों के पानी निकासी पर ध्यान दे। इस काम को गंभीरता से लें। पीडब्ल्यूडी सडक़ो के मिसिंग लिंक पूरे करे तथा पैंचिंग के काम सिंतम्बर माह तक पूरा करें।

उन्होंने मेडिकल प्राचार्य व तीनो अस्पतालों के अधीक्षकों से समीक्षा की। एमडीएम अस्पताल में सामान्य व्यवस्था, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा में जो नही जुड़ा है उसे ऑनलाईन करें।इस योजना में जो बिचौलिये अवैध रूप से गुमराह कर रहे हैं उन पर विशेष निगरानी रखें। केवल क्लेम की वजह से लोग गलत काम नहीं करें। जिन अस्पतालों में संबंधित मेडिकल सुविधा ही नहीं है वहाँ से उठाए गए क्लेम की भी जांच करें। जिन अस्पतालों की शिकायत है वहां भी जांच करवा सख्त कार्यवाही करे। इसी तरह श्रमिक कार्ड पर भी पात्रता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होनं ई-मित्रों द्वारा जो भी फर्जी तरीके अपना रहे है उन पर सख्त कार्यवाही की जाए। इसी तरह उम्मेद व महात्मा गांधी अस्पतालों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां एक भी डॉक्टर नहीं है तथा एक लगे हुए डाक्टर का स्थानांतरण हो गया है तो इसे नई पोस्टिंग आने तक रिलीव नहीं करे। इसके अलावा 108 तथा 104 वैन का सही उपयोग किया जाए।

जिला प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नामांकन बढ़ाने, पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। शाला दर्पण में कार्यवाही त्वरित करे तथा वैकेंसी की तुरंत निकाले। उन्होंने डीईओ सैकेण्डरी की बैठक में उपस्थित नहीं होने पर गंभीरता से लिया तथा जिला प्रभारी मंत्री ने उन्हें वार्न करने के निर्देश दिए। सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार योजना को गति देने व लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को राजश्री योजना में प्रगति के लिए बधाई दी तथा जनप्रतिनिधियों से इन योजनाओं की बैठकों में, चौपाल आदि में जानकारियां देने का आग्रह किया। महिला एवं बाल विकास में 236 आशाओ का चयन जल्दी करने पर बल दिया। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में संबंधित सभी सामग्री पूरी है तथा इसका उपयोग करके समयबद्ध रूप से काम करे। उन्होंने जिला कलेक्टर से कहा कि इस योजना में प्रगति की समीक्षा करें तथा निर्देश देकर काम गति से बढ़ाने पर बल दिया।

विधायक जोगाराम पटेल ने विभिन्न योजनाओं एवं क्रियान्वयन पर सुझाव दिए। इसके अलावा विधायक कैलाश भंसाली व नगर निगम के महापौर घनश्याम ओझा ने भी आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत करते हुए सुझाव दिए। लोहावट प्रधान भागीरथ विश्नाई ने विभिन्न योजनाओं पर अपने क्षेत्र के संबंध में जानकारियां रखी और सुझाव दिए।

बैठक में एडीएम प्रथम छगनलाल गोयल, एडीएम तृतीय मानाराम पटेल, एडीएम सिटी द्वितीय महिपाल भारद्वाज, जेडीए सचिव अरूण पुरोहित, नगर निगम उपायुक्त बी. एस. संादू व अन्य विभागों के अभियंता व अधिकारियों ने आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत की।

 



हॉकर की लाठी व सरियों से पीटकर हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने का संदेह, गांव के ही चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर। डांगियावास थानान्तर्गत बावरला गांव में गुरुवार अलसुबह एक हॉकर की रंजिशवश हत्या कर दी गई। वक्त घटना मृतक का भाई उसके पीछे ही कुछ दूरी पर चल रहा था। हालांकि गंभीर घायल हॉकर को तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया लेकिन यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत बता दिया। डांगियावास थाने में बड़े भाई की तरफ से हत्या की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के किसी युवती से प्रेम संबंध थे और वो उसको फोन करता था। इसको लेकर रंजिश चल रही थी।

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बावरला गांव निवासी अशोक विश्नोई (23) पुत्र प्रेमाराम हॉकर का काम करता था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह अपने घर से अखबार बांटने के लिए बाइक लेक र16 मील के लिए निकला था। जब वह बावरला से बाहर निकला तब बीच रास्ते बालाजी मंदिर छतरी नाडा के पास पहले से झाडिय़ों में हथियारों से लैस होकर घात लगाए बैठे चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने अशोक के पांव व शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए। ताबड़तोड़ हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में घायल होने पर सभी उसे छोडक़र भाग निकले। बताया गया है कि वक्त घटना अशोक का बड़ा भाई दिनेश उसके पीछे ही ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। भाई पर हमले का पता लगने पर वह गाड़ी को तेजी से चलाकर उसके पास पहुंचा तब तक हमलावर भाग गए। वह अपने भाई अशोक को तुरंत ग्रामीणों व परिजनों की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में उसने हमलावरों की पहचान बावरला में उसके घर के पीछे रहने वाले बीरबल पुत्र हरलालराम विश्नोई, अनिल पुत्र धीमाराम विश्नोई, जितेन्द्र पुत्र राजूराम व सुरेश पुत्र श्यामलाल विश्नोई के रूप में की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ की।

इधर अस्पताल में मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने तक शव को नहीं उठाने पर अड़ गए। साथ ही इस मामले की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी से भी करवाए जाने की मांग रखी गई। बाद में पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ समझाइश की और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।



मंगलवार, 24 जुलाई 2018

आयकर कर्मियों ने अधिकारियों को दिखाए काले झंडे

10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलन जारी

जोधपुर। केंद्रीय जेसीए के आह्वान पर दस सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आयकरकर्मियों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। प्रदर्शन की कड़ी में मंगलवार को अधिकारियों को काले झंडे दिखाए गए।

रीजनल सचिव शेख अहमद अली व अतिरिक्त सचिव जेसीए पूनाराम चौधरी ने बताया कि देशभर के आयकर कर्मचारी व अधिकारी 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलन कर रहे है। सीबीडीटी प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने पर अब आंदोलन को तेज कर दिया गया है। सोमवार को सभी जगह लंच टाइम में प्रदर्शन किया गया था। आंदोलन की कड़ी में मंगलवार को आयकर दिवस के बहिष्कार करने के साथ बोर्ड चेयरमैन, मेंबर और निदेशालय अधिकारी को कार्यालयों में आने पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा कार्यालयों के बाहर चलने वाले कार्यक्रमों का भी बहिष्कार किया गया।

ये है प्रमुख मांगें

  • – वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 की आईटीओ से एसीआईटी की डीपीसी एवं सहायक निदेशक (राजभाषा) की डीपीसी करना
  • – सभी संवर्गों के पेंडिंग रिक्रूटमेंट रूल्स फाइनल करना
  • – 2018-19 की डीपीसी के लिए एक साल का रिलेक्सेशन दिया जाए, जिससे खाली पड़े पदों पर भर्ती करना
  • – मुंबई कैट की ओर से आयकर निरीक्षकों व आयकर अधिकारियों के संबंध में निरीक्षकों, पीएस एवं एओ संवर्ग में उच्च वेतनमान के आदेशों को लागू करना
  • – सर्किलों में निरीक्षक के पद का पुन: आवंटन करना
  • – वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के एडहॉक एसीआईटी को रेगुलर करना
  • – सभी तरह के आईसीटी धारकों को लेना
  • – आईटीओ संवर्ग में एओ और पीएस वर्ग में आनुपातिक पद सृजित करने का प्रावधान करना
  • – अस्थायी कर्मचारियों का शोषण बंद कर उमा देवी केस में कवर कर्मचारियों को नियमित करना और स्टाफ कार ड्राइवर्स को रिलेक्सेशन अथवा पुनर्गठन के माध्यम से मुख्यधारा में लाना प्रमुख मांगे है।


जेएनवीयू कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कर्मचारी सातवें वेतनमान की मांग को लेकर अड़े हुए है। उनका बेमियादी धरना मंगलवार को भी जारी रहा है। उनकी हड़ताल से विवि के कार्य प्रभावित हो रहे है।

सातवें वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ व सहायक कर्मचारी संघ की ओर से केंद्रीय कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जो मंगलवार को भी जारी रहा। जेएनवीयू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चारण और सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष किशनसिंह गुर्जर ने बताया कि कर्मचारियों को दस माह से सातवां वेतन आयोग नहीं मिला जबकि राज्य के अन्य विभागों के कर्मचारी इसका लाभ उठा रहे है। सातवें वेतनमान की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा गुरुवार से बेमियादी धरना दिया जा रहा है जो मंगलवार को भी जारी रहा।



शहर में चातुर्मासिक प्रवचनों की धूम

जोधपुर। चातुर्मास के साथ ही शहर में धार्मिक कार्यक्रमों व प्रवचनों की धूम मचनी शुरू हो गई है। शहर में विभिन्न स्थानों पर चातुर्मासिक प्रवचनों की बयार बह रही है।

देवों के शयन करने के साथ ही सोमवार से चातुर्मास प्रारंभ हो गए थे। सूरत रामद्वारा के ब्रह्मलीन महंत हेमाराम महाराज के निर्वाण के 50 वर्ष पूर्ण होने पर रामस्नेही संप्रदायाचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के पीठाधीश्वर पुरूषोत्तमदास महाराज एवं उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री द्वारा राम मौहल्ला रामद्वारा में चातुर्मास सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। चातुर्मास के दौरान रामसुखदास महाराज द्वारा प्रात: पांच बजे प्रार्थना की गई। प्रार्थना के बाद संत गोविंद गोपाल द्वारा वाणी पाठ का आयोजन किया गया। वाणी पाठ के बाद नौ से साढ़े नौ बजे तक वैद्य राम रतन महाराज द्वारा प्रात: कालीन प्रवचन किए गए। चातुर्मास के दौरान मुख्य कथाओं का वाचन कथा व्यास गोविंदराम शास्त्री की मधुर वाणी में किया जाएगा। यहां चार अगस्त तक चलने वाली गुरुवाणी कथा पर्चीजी भी शुरू हो गई है। वहीं जैन संतों का चातुर्मास 26 जुलाई यानी चौदस से प्रारंभ होगा। इसको लेकर जैन धार्मिक स्थलों एवं उपासरों में तैयारियां शुरू हो गई है। जैन धार्मिक स्थलों पर संतों एवं साध्वियों के चातुर्मास के दौरान चार माह तक धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे।



विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने की भर्ती की मांग, जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जोधपुर। विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ व ग्राम पंचायत सहायक संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

ग्राम पंचायत सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामदेव सारण व संभाग अध्यक्ष तरुण चितारा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में विद्यालय सहायक भर्ती जल्द शुरू करवाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी मित्र शिक्षक पिछले कई वर्षों से भर्ती के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन सरकार हर बार आश्वासन दे देती है। वहीं अब सरकार अपने कार्यकाल के कुछ ही महीने शेष रहने के बावजूद विद्यार्थी मित्रों के बारे में नहीं सोच रही है। अगर सरकार समय रहते विद्यार्थी मित्रों की मांगे नहीं मानी तो राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।



बार काउंसिल ऑफ राजस्थान चेयरमैन के चुनाव 5 को

जोधपुर। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों के नाम गजट में प्रकाशित होने के बाद अब चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के चुनाव 5 अगस्त को होंगे।

चेयरमैन के चुनाव के लिए 2 अगस्त को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 3 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे। अगर चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद पर सहमति नहीं बनती है तो 5 अगस्त को चुनाव होंगे। गत 28 मार्च को बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करीब 35 हजार अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। 7 अप्रैल को मतगणना शुरू हुई जो 2 जून को पूरी हुई थी। 25 निर्वाचित सदस्यों के पिछले दिनों गजट में नाम प्रकाशित हुए थे। साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। नव निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक सदस्य 12 जयपुर से है। जोधपुर से आठ सदस्य चुने गए हैं।



ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल जारी, कामकाज ठप

जोधपुर। छह सूत्री मांगों को लेकर जोधपुर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की हड़ताल मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रही। सभी 600 ट्रांसपोर्ट कंपनियां बंद रही और ट्रांसपोर्टर्स ने क्रमिक अनशन कर विरोध जताया।

जोधपुर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट संघर्ष समिति के संयोजक राजेश बूब व सह संयोजक सुरेश करवा ने बताया कि देश की 5 लाख ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने अपना कारोबार बंद कर दिया है। जोधपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्माराम चौधरी व सचिव प्रवीण कुंभट ने बताया कि क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। दी मिनी ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन अध्यक्ष जगदीशसिंह राठौड़ ने बताया कि हड़ताल के असर से मंगलवार से मिनी ट्रकों से भी सब्जी की आवक कम हो गई है। दूध, फल, सब्जी, दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं को हड़ताल से दूर रखा गया है, लेकिन राहत नहीं दी गई तो उनका संगठन भी हड़ताल में उतरने को मजबूर होगा।



सडक़छाप रोमियो को प्रशिक्षित लड़कियां सिखाएगी सबक, महिला आयोग की ओर से केएन कॉलेज में सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण शिविर शुरू

जोधपुर। लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले सडक़छाप रोमियो को अब सूर्यनगरी की लड़कियां तुरंत जवाब देगी। इसके लिए उन्हें मानसिक, शारीरिक और विधिक तौर पर तैयार किया जाएगा। यह तैयारी राजस्थान महिला आयोग करवाएगा और इन लड़कियों को आयोग की ओर से बनाए जा रहे पिंक बेल्ट क्लब से जोड़ा जाएगा। जोधपुर में इसका शुभारंभ मंगलवार को कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में विधिवत रूप से हो गया।

महिला आयोग की जोधपुर मंच की वरिष्ठ सदस्य सुमन पोरवाल ने बताया कि मंच के अन्य सदस्य विमला गट्टानी और नीलम मूंदड़ा के साथ मिलकर प्रदेश के दूसरे बड़े जिले की युवतियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देने के चलते किए जा रहे प्रयास के तहत जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा संचालित केएन गल्र्स कॉलेज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक सूर्यकान्ता व्यास द्वारा किया गया, जबकि समारोह की अध्यक्षता केएन कॉलेज की निदेशक डॉ. पूनम बावा ने की। वहीं राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी सीमा हिंगोनिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थी। युवतियों को सेल्फ  डिफेंस का प्रशिक्षण राजस्थान एडवेन्चर स्पोट्र्स कलचरल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के एक्सपर्ट द्वारा दिया जाएगा। केएन कॉलेज में यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक राधा विश्नोई द्वारा दिया जाएगा।

पिंक बेल्ट क्लब

सुमन पोरवाल ने बताया कि कभी बस में, कभी गार्डन में, कभी कॉलेज के बाहर तो कभी ऑफिस में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के कई मामले सामने आते है। ज्यादातर मामलों में लड़कियां चुपचाप सब सहन कर लेती है और प्रतिवाद करती भी है तो वह ज्यादा दमदार नहीं होता। महिला आयोग तक तो यह मामले अक्सर पहुंचते ही नहीं और पहुंचते भी हैं तो काफी देर से। एेसे मे दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो पाती। इसी को देखते हुए राजस्थान महिला आयोग ने पिंक बेल्ट क्लब बनाने की पहल की है ताकि लड़कियां छेड़छाड़ करने वालों से मौके पर ही निपट सकें। उसी के तहत यह प्रशिक्षण जयपुर के बाद अब जोधपुर में दिया जा रहा है। इस पिंक बेल्ट क्लब के जरिये हम यही कोशिश कर रहे है कि लड़कियों में वह जज्बा पैदा करें कि एेसी घटनाओं का वे मौके पर ही पूरी तैयारी के साथ मुकाबला कर सकें। यह भी देखने में आया है कि लड़कियां हिम्मत दिखाती है तो बाकी लोग भी सहायता के लिए आगे आ जाते है।