जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कर्मचारी सातवें वेतनमान की मांग को लेकर अड़े हुए है। उनका बेमियादी धरना मंगलवार को भी जारी रहा है। उनकी हड़ताल से विवि के कार्य प्रभावित हो रहे है।
सातवें वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ व सहायक कर्मचारी संघ की ओर से केंद्रीय कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जो मंगलवार को भी जारी रहा। जेएनवीयू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चारण और सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष किशनसिंह गुर्जर ने बताया कि कर्मचारियों को दस माह से सातवां वेतन आयोग नहीं मिला जबकि राज्य के अन्य विभागों के कर्मचारी इसका लाभ उठा रहे है। सातवें वेतनमान की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा गुरुवार से बेमियादी धरना दिया जा रहा है जो मंगलवार को भी जारी रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें