मंगलवार, 24 जुलाई 2018

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान चेयरमैन के चुनाव 5 को

जोधपुर। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों के नाम गजट में प्रकाशित होने के बाद अब चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के चुनाव 5 अगस्त को होंगे।

चेयरमैन के चुनाव के लिए 2 अगस्त को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 3 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे। अगर चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद पर सहमति नहीं बनती है तो 5 अगस्त को चुनाव होंगे। गत 28 मार्च को बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करीब 35 हजार अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। 7 अप्रैल को मतगणना शुरू हुई जो 2 जून को पूरी हुई थी। 25 निर्वाचित सदस्यों के पिछले दिनों गजट में नाम प्रकाशित हुए थे। साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। नव निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक सदस्य 12 जयपुर से है। जोधपुर से आठ सदस्य चुने गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें