गुरुवार, 26 जुलाई 2018

सांसी समाज के युवाओं का किया मार्गदर्शन

जोधपुर। सांसी समाज युवा विकास समिति के तत्वावधान में शिक्षित युवाओं के लिए सांसी समाज की लाइब्रेरी में सेमिनार आयोजित की गई जिसमें इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर अजय वर्धन आचार्य ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।
सेमिनार में इग्नू के विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगारों से सबंधित सर्टिफिकेट कोर्सेज, समस्त स्नातक और एमफिल, बीएड, पीएचडी बिना किसी शुल्क के अनुसुचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क है। सांसी समाज युवा विकास समिति संगठन के अध्यक्ष पूनाराम सांसी ने सांसी समाज की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार और समाज की बेहतरी और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा शिक्षा से वंचित महिलाओं को प्रोत्साहित कर अधिकाधिक संख्या में इग्नु के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में ही आवेदकों को फार्म भरवाए गए। डॉक्टर आचार्य ने बताया की आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। सेमिनार में देवाराम पोपावत, रवि दैया, निशा रायचंद, सुनिता रामधारी, युवा नेता अजय सांसी, अर्जुन, दिनेश दैया आदि उपस्थित थे।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें