जोधपुर। विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल के कर्मचारियों और अधिकारियों की भूख हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। तीसरी वेतन रिवीजन की सिफारिशों के अनुसार 15 प्रतिशत फिटमेंट का लाभ प्रदान कर नए वेतनमान देने की मुख्य मांग के साथ यह भूख हड़ताल की जा रही है।
ऑल इंडिया बीएसएनएल एक्जीक्युटिव एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव एमके मीणा ने बताया कि सरदारपुरा टेलीफोन एक्सचेंज के बाहर सभी यूनियन और एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर भूख हड़ताल की जा रही है। भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी। इसके बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं किए जाने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। मुख्य मांगे वेज व पेंशन में रिवीजन करना, 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन करना और पेंशन अंशदान वास्तविक वेतन पर देना आदि है। गुरुवार को एमआर ङांगी, दिनेश कुमार, केके हल्दानी, हेमेन्द्र, अनिल शर्मा, जगदीश सैन, एके गुलाटी, राजीव सक्सेना ,हेमन्त चप्रे आदि भूख हड़ताल पर बैठे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें