मंगलवार, 24 जुलाई 2018

ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल जारी, कामकाज ठप

जोधपुर। छह सूत्री मांगों को लेकर जोधपुर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की हड़ताल मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रही। सभी 600 ट्रांसपोर्ट कंपनियां बंद रही और ट्रांसपोर्टर्स ने क्रमिक अनशन कर विरोध जताया।

जोधपुर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट संघर्ष समिति के संयोजक राजेश बूब व सह संयोजक सुरेश करवा ने बताया कि देश की 5 लाख ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने अपना कारोबार बंद कर दिया है। जोधपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्माराम चौधरी व सचिव प्रवीण कुंभट ने बताया कि क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। दी मिनी ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन अध्यक्ष जगदीशसिंह राठौड़ ने बताया कि हड़ताल के असर से मंगलवार से मिनी ट्रकों से भी सब्जी की आवक कम हो गई है। दूध, फल, सब्जी, दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं को हड़ताल से दूर रखा गया है, लेकिन राहत नहीं दी गई तो उनका संगठन भी हड़ताल में उतरने को मजबूर होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें