मंगलवार, 24 जुलाई 2018

आयकर कर्मियों ने अधिकारियों को दिखाए काले झंडे

10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलन जारी

जोधपुर। केंद्रीय जेसीए के आह्वान पर दस सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आयकरकर्मियों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। प्रदर्शन की कड़ी में मंगलवार को अधिकारियों को काले झंडे दिखाए गए।

रीजनल सचिव शेख अहमद अली व अतिरिक्त सचिव जेसीए पूनाराम चौधरी ने बताया कि देशभर के आयकर कर्मचारी व अधिकारी 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलन कर रहे है। सीबीडीटी प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने पर अब आंदोलन को तेज कर दिया गया है। सोमवार को सभी जगह लंच टाइम में प्रदर्शन किया गया था। आंदोलन की कड़ी में मंगलवार को आयकर दिवस के बहिष्कार करने के साथ बोर्ड चेयरमैन, मेंबर और निदेशालय अधिकारी को कार्यालयों में आने पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा कार्यालयों के बाहर चलने वाले कार्यक्रमों का भी बहिष्कार किया गया।

ये है प्रमुख मांगें

  • – वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 की आईटीओ से एसीआईटी की डीपीसी एवं सहायक निदेशक (राजभाषा) की डीपीसी करना
  • – सभी संवर्गों के पेंडिंग रिक्रूटमेंट रूल्स फाइनल करना
  • – 2018-19 की डीपीसी के लिए एक साल का रिलेक्सेशन दिया जाए, जिससे खाली पड़े पदों पर भर्ती करना
  • – मुंबई कैट की ओर से आयकर निरीक्षकों व आयकर अधिकारियों के संबंध में निरीक्षकों, पीएस एवं एओ संवर्ग में उच्च वेतनमान के आदेशों को लागू करना
  • – सर्किलों में निरीक्षक के पद का पुन: आवंटन करना
  • – वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के एडहॉक एसीआईटी को रेगुलर करना
  • – सभी तरह के आईसीटी धारकों को लेना
  • – आईटीओ संवर्ग में एओ और पीएस वर्ग में आनुपातिक पद सृजित करने का प्रावधान करना
  • – अस्थायी कर्मचारियों का शोषण बंद कर उमा देवी केस में कवर कर्मचारियों को नियमित करना और स्टाफ कार ड्राइवर्स को रिलेक्सेशन अथवा पुनर्गठन के माध्यम से मुख्यधारा में लाना प्रमुख मांगे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें