मंगलवार, 24 जुलाई 2018

शहर में चातुर्मासिक प्रवचनों की धूम

जोधपुर। चातुर्मास के साथ ही शहर में धार्मिक कार्यक्रमों व प्रवचनों की धूम मचनी शुरू हो गई है। शहर में विभिन्न स्थानों पर चातुर्मासिक प्रवचनों की बयार बह रही है।

देवों के शयन करने के साथ ही सोमवार से चातुर्मास प्रारंभ हो गए थे। सूरत रामद्वारा के ब्रह्मलीन महंत हेमाराम महाराज के निर्वाण के 50 वर्ष पूर्ण होने पर रामस्नेही संप्रदायाचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा के पीठाधीश्वर पुरूषोत्तमदास महाराज एवं उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री द्वारा राम मौहल्ला रामद्वारा में चातुर्मास सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। चातुर्मास के दौरान रामसुखदास महाराज द्वारा प्रात: पांच बजे प्रार्थना की गई। प्रार्थना के बाद संत गोविंद गोपाल द्वारा वाणी पाठ का आयोजन किया गया। वाणी पाठ के बाद नौ से साढ़े नौ बजे तक वैद्य राम रतन महाराज द्वारा प्रात: कालीन प्रवचन किए गए। चातुर्मास के दौरान मुख्य कथाओं का वाचन कथा व्यास गोविंदराम शास्त्री की मधुर वाणी में किया जाएगा। यहां चार अगस्त तक चलने वाली गुरुवाणी कथा पर्चीजी भी शुरू हो गई है। वहीं जैन संतों का चातुर्मास 26 जुलाई यानी चौदस से प्रारंभ होगा। इसको लेकर जैन धार्मिक स्थलों एवं उपासरों में तैयारियां शुरू हो गई है। जैन धार्मिक स्थलों पर संतों एवं साध्वियों के चातुर्मास के दौरान चार माह तक धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें