मंगलवार, 24 जुलाई 2018

विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने की भर्ती की मांग, जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जोधपुर। विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ व ग्राम पंचायत सहायक संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

ग्राम पंचायत सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामदेव सारण व संभाग अध्यक्ष तरुण चितारा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में विद्यालय सहायक भर्ती जल्द शुरू करवाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी मित्र शिक्षक पिछले कई वर्षों से भर्ती के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन सरकार हर बार आश्वासन दे देती है। वहीं अब सरकार अपने कार्यकाल के कुछ ही महीने शेष रहने के बावजूद विद्यार्थी मित्रों के बारे में नहीं सोच रही है। अगर सरकार समय रहते विद्यार्थी मित्रों की मांगे नहीं मानी तो राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें