जोधपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् की नवगठित समिति में देशभर से 20 बोर्ड सदस्यों में शामिल हुए जोधपुर के समाजसेवी एवं संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी को परिषद में सदस्य बनने पर सिन्धी समाज की ओर से शास्त्रीनगर संत नामदेव मार्ग स्थित जोधपुर हॉस्पीटल में स्वागत किया गया।
खेतानी का समाजसेवी राम तोलानी, भरत आवतानी, राजू सम्भवानी, रमेश, महेश, कमलेश खेतानी, कमलेश लिमानी, नरेन्द्र फितानी, योगेश चंगुलानी, मनोज कारवानी, भरत पहलवानी, जेठानन्द लालवानी आदि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। परिषद् डायरेक्टर डॉ रवि प्रकाश टेकचंदानी ने बताया कि लक्ष्मण खेतानी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा जिसमें वे सिन्धी भाषा, साहित्य व संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें