शनिवार, 28 जुलाई 2018

विधायक ने किया तुलसी के पौधों का वितरण

जोधपुर। सावन माह के प्रारंभ होने पर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने शनिवार को जालोरी गेट चौराहा पर आमजन को तुलसी के पौधों का वितरण किया।

सावन मास में शनिवार से सूर्यनगरी में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने एक अनोखी मुहिम शुरू की। उन्होंने जालोरी गेट चौराहा पर एक कार्यक्रम के तहत राहगीरों व वाहन चालकों को तुलसी के पौधे वितरित किए। साथ ही उनकी सार-संभाल करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि तुलसी का पौधा हर घर में लगना चाहिए। तुलसी की पूजा से घर में स्वस्थ वातावरण रहता है और कभी भी घर में परेशानी नहीं रहती है। तुलसी के पत्तों के सेवन से शरीर में बीमारियां नहीं लगती।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें