जोधपुर। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
- चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन, सात को-चेयरमैन के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी
बार काउंसिल के सचिव आरपी मलिक के अनुसार इन पदों के लिए 2 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद उसी दिन सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी तथा पौने पांच बजे नामांकन की सूची जारी की जाएगी। तीन अगस्त को शाम चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 5 अगस्त को सुबह सवा ग्यारह बजे मतदान होगा और इसी दिन सवा बारह बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन व सात संभागों के को-चेयरमैन के चुनाव होंगे।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य के चुनाव के लिए 9 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र पेश किए जाएंगे। सवा चार बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा पौने पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 10 अगस्त को अपराह्न चार बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 12 अगस्त को सुबह ग्यारह बजे मतदान होगा तथा सवा बारह बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।
गत 28 मार्च को बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए करीब 35 हजार अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना शुरू हुई जो 2 जून को पूरी हुई थी। 25 निर्वाचित सदस्यों के पिछले दिनों गजट में नाम प्रकाशित हुए थे। साथ ही इनका कार्यकाल भी शुरू हो गया। नव निर्वाचित सदस्यों में सबसे अधिक सदस्य 12 जयपुर से हैं। जोधपुर से आठ सदस्य चुने गए है।
Click here for more…
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!
via Blogger https://ift.tt/2mOvOty
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें