गुरुवार, 26 जुलाई 2018

सीबीएसई मैथ्स वर्कशॉप में किया शिक्षण पर मंथन 

जोधपुर। मयूर चौपासनी स्कूल में चल रहे गणित शिक्षकों के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित ’ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ के अंतर्गत कक्षा दस के लिए मैथेमेटिक्स कार्यशाला संपन्न हुई।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में गणित शिक्षकों को गणित की शिक्षण विधियों, व्यूह रचनाओं एवं साहयक सामग्री के उपयोग व गुणवत्ता मूलक शिक्षण के बारे मे विस्तृत जानकारियां दी गई। इससे पूर्व कार्यशाला के आरम्भ में मयूर चौपासनी स्कूल के प्राचार्य शरद तिवारी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि विद्यार्थियों को सुशिक्षित करना व अंक दिलाना ही शिक्षा का अन्तिम ध्येय नहीं है। विद्यार्थियों में संस्कार एवं आदर्शवादी मूल्यों का रोपण शिक्षा का अन्तिम एवं सर्वमान्य अभिष्ट उद्देश्य है। शिक्षकों को विद्यार्थियों में शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिकता, परम्परा, दया, सहयोग, अनुशासन एवं सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण करने पर गहनता से विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम में रिर्सोस पर्सन के रूप में सेंट एन्स के गणित के शिक्षक ब्रजेश शर्मा एवं मयूर चौपासनी स्कूल की गणित विभागाध्यक्ष तृप्ति चौधरी उपस्थित थे।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें