सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली प्रशासन एवं वन विभाग की तरफ से १ से ३१ जुलाई के बीच में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत पर्यावरण को शुद्घ बनाने एवं संघ प्रदेश की हरियाली को अपनाने हेतु जगह-जगह पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. इसमें प्रशासन एवं वन विभाग के साथ ही साथ विभिन्न इकाईयों, औद्योगिक संगठनों एवं समाज का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. शुक्रवार को अथाल स्थित इफ्का लेबोरेटरीज लिमिटेड में पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया. जिसमें दमण-दीव, दानह के मुख्य वन संरक्षक ओ.वी.आर. रेड्डïी, उपवन संरक्षक देवेन्द्र दलाई, दिनेश कानन, अश्विन परिहार के साथ ही कंपनी के संजय कपुर, डी.पी. सिंह, सुरेन्द्र ङ्क्षसह सहित स्टॉफ एवं कर्मचारी तथा हाईस्कूल के विद्यार्थी शामिल रहें और सभी ने अपने हाथों से विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के पौधों का रोपण किया. कहा भी गया है कि वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष दस पुत्र सामान, आने वाली पीढ़ी को सुखमय एवं आनंदचित रखने के लिए सभी का दायित्व है कि वे अपने हाथों से वृक्ष अवश्य लगाये और यह वृक्ष लगाने का माकूल समय भी है. क्योंकि बारिश के दौरान पौधे अगर लगाये जाते है तो निश्चित रूप से उनका विकास होगा. वृक्षारोपण करना ही बहुत बड़ी बात नहीं है उसकी सुरक्षा भी काफी मायने रखता है. समय-समय पर पौधे का रख-रखाव, पानी, खाद एवं वह नष्ट न हो इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. तभी आने वाले समय में दादरा नगर हवेली में एक तरफ जहां हरियाली आयेगी वहीं पर पर्यावरण भी शुद्घ रहेगा.
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
शनिवार, 30 जुलाई 2016
दानह मुक्ति दिवस की तैयारियां जोरों पर
सिलवासा, सं. आगामी २ अगस्त-२०१६ को मनाये जाने वाले संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के ६३वें मुक्ति दिवस की तैयारियां इनदिनों जोरों पर चल रहा है. चूंकि अब मुक्ति दिवस मनाने हेतु महज तीन-चार दिन शेष बचा है. ऐसे में इस दिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तैयारियां जोरों पर चल रहा है. एक तरफ जहां मुख्य समारोह स्थल सिलवासा समाहर्तालय के पास सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस, आईआरबी, होमगार्ड एवं एनसीसी जवानों द्वारा परेड का रिहर्सल भी किया जा रहा है. शुक्रवार को सिलवासा समाहर्तालय के पास पुलिस जवानों ने परेड का अभ्यास किया. उल्लेखनीय है कि संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली को पूर्ण रूप से २ अगस्त-१९५४ में पुर्तगाली शासन से मुक्ति मिली थी. जिसके बाद प्रति वर्ष इस दिवस को मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष प्रदेश का ६३वां मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर समाहर्ता कार्यालय परिसर में प्रशासनिक कार्यक्रम होगा. जिसमें प्रशासक विक्रम देव दत्त द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तत्पश्चात प्रशासक द्वारा मार्च-पास्ट की सलामी ली जाएगी. जिसके मद्देनजर इनदिनों पुलिस, होमगार्ड, आईआरबी, एनसीसी एवं स्काउट के जवानों द्वारा परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस दिन बालभवन एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.
प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण
दीव, सं. संघ प्रदेश दीव के सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, फुदम गांव के रमणीकभाई एवं चुनीलाल मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान उपस्थित लोगों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया गया. वहीं अपने आसपास वृक्षारोपण करने की भी बात कही गयी. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की शिक्षिका आराधना स्मार्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए अग्रणियों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद थे.
रेलिंग तोड ब्रिज के नीचे उतरा टैंकर
सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के रांधा विस्तार के नदी के ब्रिज से एक अनियंत्रित टैंकर ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे उतर गया. इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है. बताया जाता है कि गुरुवार सुबह में रांधा पटेलाद के बोन्टा स्थित शनिदेव मंदिर के पास मोड पर एक टैंकर चालक द्वारा वाहन से अपना नियंत्रण खो देने की वजह से वाहन पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे उतर गया और नदी के पास पहुंच गया. हालांकि नदी में पानी कम था और टैंकर में भी कोई सामान नहीं था. जिसकी वजह से किसी तरह की कोई जानहानि या ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इस घटना में टैंकर को क्षति पहुंचा है.
ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से विशाल टंडेल ने की मुलाकात
दमण, सं. संघ प्रदेश दमण-दीव प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रतिनिधि विशाल टंडेल ने शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उजाला योजना के संदर्भ में एक पत्र भी मंत्री महोदय को सौंपा. जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से शुक्रवार को विशाल टंडेल ने उनके दफ्तर में मुलाकात की और दमण-दीव में उजाला योजना जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में लागू की गई है. उसका लाभ दमण-दीव वासियों को आगामी 15 अगस्त से मिलना शुरू हो जाये इसके लिए मंत्री को पत्र भी सौंपा. टंडेल ने कहा कि बड़ा हर्ष हो रहा है कि उन्होंने अपने मंत्रालय में निर्देश देकर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड जहां पर हमारी दमण-दीव विद्युत विभाग की फाईल रुकी पड़ी थी उसे आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि 15 अगस्त हमारे देश की आजादी के दिन से दमण-दीव के लोगों को उजाला योजना के अंतर्गत एल.ई.डी. बल्ब की स्कीम का लाभ प्राप्त होगा.
गटर निर्माण में बाधित अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटाया
दमण, सं. संघ प्रदेश दमण के भीमपोर विस्तार के मोटी वाकड विस्तार में गटर निर्माण कार्य में बाधित अवैध निर्माण को शुक्रवार को प्रशासन द्वारा हटाया गया. यह अवैध निर्माण की वजह से गटर का कार्य रूका हुआ था जिसकी वजह से पूर्व में कई बार नोटिस भी प्रशासन की तरफ से भेजा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर शुक्रवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण को हटा दिया. बताया जाता है कि दमण के मोटी वाकड क्षेत्र में प्रशासन द्वारा गटर निर्माण कार्य जारी है. इसमें स्थानिक द्वारा किया गया अवैध निर्माण बाधा बन रहा था. जिस पर प्रशासन द्वारा नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की सूचना दी गयी थी. बावजूद इसके प्रेमाभाई ने यह निर्माण हटाया नहीं था. जिसके चलते दमण के उपसमाहर्ता करणजीत सिंह वडोदरिया ने पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति में इस अवैध निर्माण का अतिक्रमण करवाया. जिसमें गटर निर्माण का कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके. इस ंसबंध में उपसमाहर्ता करणजीत वडोदरिया, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के.रमेश, मामलतदार धर्मेश दमणिया, पीडब्ल्यूडी विभाग के मयंक राणा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में उपसमाहर्ता ने बताया कि अतिक्रमणों पर आगे भी कार्यवाही की जाएगी.
दानह प्रशासन के ९ कर्मी हुए सेवानिवृत्त
सिलवासा सचिवालय में दी गयी विदायी
सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली प्रशासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत ९ अधिकारी-कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को सिलवासा सचिवालय सभागार में उन्हें विदायी दी गयी. इस संबंध में दानह प्रशासन के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सुप्रीन्टेंडेंट एफ.एम.कार्लिटो द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली प्रशासन ने विभिन्न विभागों में कार्यरत ९ अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी ३१ जुलाई-२०१६ को सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होंगे. जिसके मद्देनजर शुक्रवार शाम को सिलवासा सचिवालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशासक की अनुपस्थिति में दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के विकास आयुक्त जे.बी.सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दिया. सेवानिवृत होने वालों में दानह प्रशासन के पीडब्ल्यूडी-३ (डी.पी.) के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेश बी. पटेल, आईटीआई के एम.आई.ताई, वन विभाग के नटवर सिंह सोलंकी, विजय आर. सेदिया, पीडब्ल्यूडी-२ (रोड) के आर.ए.खान, डीएमएचएस से कुलिन एम.जोशी, ए.एच.वी.एस. से आर.बी.पटेल, पीडब्ल्यूडी-२ (रोड) से जेड.आर.भोया तथा डीएनएच पीडीसीएल से वी.एम.वारली शामिल है. इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
दमण खेल विभाग द्वारा आयोजित कैरम एवं चेस प्रतियोगिता जारी
दमण, सं. संघ प्रदेश दमण में खेल विभाग के नेतृत्व में चल रहे दमण डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल चेस एवं कैरम टूर्नामेंट २०१६-१७ में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है. २६ जुलाई से शुरू होकर २९ जुलाई तक मोटी दमण बालभवन के बैंडमिंटन हॉल में चल रहे इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-१७ एवं १९ के ब्वॉयज की टीम ने कैरम एवं चेस में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इसमें कैरम सिंगल (अंडर-१७ ब्वॉयज) में प्रथम स्थान रिकेल कांति हलपति, द्वितीय स्थान मितना जसवाल तथा तृतीय स्थान आशीष अरूण सरोज ने प्राप्त किया. इसी प्रकार से कैरम डब्ल्स (अंडर-१७ ब्वॉयज) में प्रथम स्थान रोहित छोटेलाल एवं शर्मा रोहित उमेश ने प्राप्त किया. जबकि द्वितीय स्थान हलपति कीर्तिक राजू एवं हलपति हेमल ईश्वर ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान मांगेला तुषार राजेश एवं बारी रूपेश वेस्ता ने हासिल किया. इसी प्रकार से कैरम सिंगल (अंडर-१९ ब्वॉयज) में परियार गणेश यादव, राणा सारंग मनोज तथा पटेल मोनिल गुलाबभाई ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा कैरम डब्ल्स अंडर-१९ ब्वॉयज के साथ ही चेस अंडर-१७ एवं १९ में ब्वॉयज की टीम में भी कई खिलाडिय़ों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में खेल सचिव उमेश कुमार त्यागी, उपसचिव कृष्ण कुमार, खेल अधिकारी नियाज बी. फादरा एवं एपीईओ दमण कांतिभाई पटेल का अहम सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.
बारिश में मार्ग पर गिरा पेड़
वापी, सं. वापी में गुरुवार सुबह से झमाझम बारिश शुरु हो गयी थी. जिसके चलते वापी के कई निचले ईलाकों एवं मुख्य मार्ग पर पानी भर गया था. इसी बीच गुंजन ईलाके में स्थित मंगलमूर्ति अपार्टमेंट के पास एक बड़ा वृक्ष अचानक गिर गया. जिससे स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई थी. हालांकि पूरे हादसे में कोई जानहानि या चोटिल नहीं हुआ है. घटना की सूचना तुरंत ही फायर विभाग को दी गयी और फायर कर्मी मौके पर पहुंचकर वृक्ष को मुख्य मार्ग से काट कर हटा दिया तब जाकर इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई.
पारडी नगरपालिका की सामान्य सभा सम्पन्न
कई मुद्दों को लेकर सभा का माहौल हुआ गर्म
वापी, सं. गुरुवार को पारडी नगरपालिका की सामान्य सभा आयोजित की गयी. जिसमें पारडी नगर में कॉलेज के पास एक बिल्डिंग का पांच माले की अनुमति बिना निर्माण कार्य तथा पारडी दमणीझांपा हाईवे के पास एक नाला के निर्माण कार्य और पालिका की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल तथा रिपेयरिंग के खर्चे के मुद्दे पर सभा में माहौल गर्म हुआ. जानकारी के अनुसार पारडी नगरपालिका की सामान्य सभा सुबह करीब साढ़े 11 बजे पालिका सभाखंड में पालिका प्रमुख रतनबेन पटेल की अध्यक्षता में हुई. सभा इंचार्ज चीफ ऑफिसर यास्मीन शेख एवं पालिका सदस्यों की उपस्थिति में हुई इस सभा में सदस्यों के छुट्टी के रिपोर्ट तथा गई कारोबारी और सामान्य सभा के कार्यों को बहाली दी गई. सभा में विरोध पक्ष के नेता हितेश पटेल ने पारडी कॉलेज के पास स्थित शांतिकुंज बिल्डिंग के चार माले की अनुमति के सामने एक माला बढ़ाकर पांच माले की बिल्डिंग खड़ा करने को लेकर सख्त विरोध किया साथ ही बिल्डिंग के ज्यादा काम का डिमोलेशन करने की राजूआत की. बांधकाम अधिकारी हीराभाई माह्यïावंशी एवं इंचार्ज चीफ ऑफिसर यास्मीन शेख को जगह का निरिक्षण कर नियमानुसार बिल्डर के सामने कार्यवाही करने की बात कही. पारडी नगरपालिका की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल तथा रिपेयरिंग करने के मामले में गाड़ी के चालक को कड़क सूचना दी गई तथा विरोध पक्ष के नेता हितेश पटेल ने पारडी दमणीझांपा में सरकारी जगह में नाला बन रहे उसका सख्त विरोध किया. इस दौरान कारोबारी चेयरमैन ने कहा कि नाला का कार्य पालिका की अनुमति लेकर शुरू किया गया. इस मौके पर पालिका प्रमुख रतनबेन ने कहा कि सामान्य सभा में करीब 8 करोड़ के विकास कार्यों में तालाब की एल.ई.डी. लाइट, नगर में पेवरब्लॉक, डामर के रास्तों का टेंडर दे दिया गया है और सारे कार्य दिसम्बर के अंत तक पूर्ण होंगे. पारडी मामलतदार कार्यालय के पास स्ट्रीट लाईट लगाने के काम को पास किया गया. सभा में पालिका उपप्रमुख राजन भट्ट और विरोध पक्ष के हितेश पटेल के प्रश्रों के मामले में दोनों पक्षों के बीच माहौल गर्म हुआ. पालिका की सभा में शरद देसाई, नीलेश पटेल, अनिताबेन पटेल, अली अंसारी सहित कई सदस्य मौजूद थे.
चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वाड़ी से मोटर एवं वायर किया था चोरी
वापी, सं. पारडी विस्तार में स्थित एक वाड़ी से मोटर एवं वायर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी ने करीब डेढ़ साल बाद स्वयं ही वाड़ी मालिक के पास जाकर अपना गुनाह कुबूल किया फिर वाड़ी मालिक ने पुलिस को सूचित किया. जानकारी के अनुसार पारडी के पार्वती अपार्टमेंट में रहने वाले विजयभाई भूपेन्द्रभाई देसाई का उमरसाडी देसाईवाड़ रोड पर मसाला फैक्ट्री के सामने वाड़ी है. जिसमें खेती करने के लिए बोरिंग में मोटर लगाईं गई थी. जिसके जरिये वाड़ी में लगाये गये वृक्षों को पानी दिया जाता था. आज से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व विजयभाई जब अपनी वाड़ी में मोटर चालू करने गये थे तब मोटर चालू नहीं हुआ था. जब उन्होंने जांच किया तो पता चला कि मोटर और वायर दोनों गायब थे. उस समय वाड़ी मालिक विजयभाई ने पुलिस फरियाद नहीं की थी. लेकिन डेढ़ वर्ष बाद मंगलवार को मोटर चोरी करने वाले तीन युवक वाड़ी में विजयभाई के पास आये और कहा कि आपके वाड़ी में लगी मोटर को हमने चोरी किया था. जिसमें करीब 7000 रुपए की मोटर और एक हजार रुपए का केबल वायर सहित कुल 8000 रुपए की चोरी की बुधवार को फरियाद दर्ज कराई गयी. पारडी पुलिस ने चोरी करने वाले मुकेश रणछोड़ नायका निवासी उमरसाडी देसाईवाड रोड, मुकेश भीखू नायका निवासी उमरसाडी मशाला फैक्ट्री के पीछे और अजय ठाकोर हड़पति निवासी उमरसाड़ी, माछीवाड़ को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही पारडी पुलिस कर रही है.
विभिन्न संस्थाओं को नि:शुल्क वितरित किये जायेंगे पौधे
लायंस क्लब ऑफ वापी नाइस का आयोजन
वापी, सं. लायंस क्लब ऑफ वापी नाईस द्वारा विभिन्न संस्थाओं को नि:शुल्क रूप से पौधों का वितरण किया जाएगा. इस संबंध में गुरुवार को क्लब द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें वापी बने वृन्दावन को लेकर और वापी को हरा-भरा बनाने के लक्ष्य के बारे में बताया गया. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जो बीड़ा शैलेष मेहता ने उठाया है वह पूरा करने की ओर अग्रसर हो रहे है. पाम होटल में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंश में बताया गया कि लायंस क्लब ऑफ वापी नाइस द्वारा वाइब्रेन्ट प्लान्टेशन का प्रोजेक्ट लाने की कोशिश है. जिसके अंतर्गत जिला के सभी संस्थायें, मंदिर, स्कूल, मस्जिद, गुरुद्वारा अथवा कोई भी सामाजिक संस्थाओं को 500 नग तक पौधा नि:शुल्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इन पौधों को जिस संस्थायें द्वारा संभाला जाएगा उसका मूल्यांकन एक साल के बाद किया जाएगा. मूल्यांकन करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी. जिसमे लायंस क्लब के दो सदस्य, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के दो रिटायर्ड अधिकारी रहेंगे. मूल्यांकन द्वारा भाग लेने वाले संस्थाओं में जिसने इस पौधों पर अच्छा ध्यान दिया और संभालकर अच्छा रखा तो उसे पहला ईनाम दिया जाएगा. जिसमें पहला इनाम 1 लाख 50 हजार रुपए तथा द्वितीय ईनाम 75 हजार रुपए एवं तृतीय इनाम 40 हजार रुपए रखा गया है. इस प्रोजेक्ट का मुख्य हेतु वापी और समग्र जिले को प्रदूषण मुक्त करना है. इसके लिए जेड.सी.शैलेशभाई मेहता, लायंस क्लब ऑफ वापी नाइस के प्रसिडेंट अलकेश देसाई और सेक्रेटरी दीपक रॉयस का संपर्क भी किया जा सकता है. इनके अलावा इन मोबाईल नम्बरों 9824149356/9727703950/9558252119 पर फोन कर आपके पौधे बुक भी करवा सकते है.
ट्रैफिक में बाधा बने ८ लॉरियों को नपा ने किया जब्त
वापी, सं. पारडी नगर में ट्रैफिक के अड़चन में आने वाले 8 लॉरियों पर नगरपालिका ने कार्यवाही करते हुए उसे अपने कब्जे में किया. बताया जाता है कि पारडी नगरपालिका के इंचार्ज चीफ ऑफिसर याश्मीन शेख के सूचना के तहत गुरुवार को पारडी नगर के ट्रैफिक व्यवस्था के अड़चन में आने वाली करीब 8 लॉरियों के दबान को दूर करने वाली टीम ने पकड़ कर पालिका कैम्पस में जाम करा दी. उल्लेखनीय है कि बार-बार लोक दरबार में ट्रैफिक अड़चन के प्रश्न उठ रहे थे. जिसके मद्देनजर गुरुवार को पारडी नगरपालिका के गुलाब पटेल की टीम ने लॉरियों को कब्जे में कर उचित कार्यवाही की. वहीं तो दूसरी ओर पारडी पालिका के कांगे्रस सदस्यों ने पालिका में आकर लॉरियों का 100 रुपए का दण्ड भरवा लॉरियों को छुड़ा ले गये. पारडी में ज्यादातर बाहर के लोग रास्ता पर लॉरी खड़ा कर ट्रैफिक जाम करते है. जबकि पालिका कई बार इस तरह की दण्डकीय प्रवृति कराती है लेकिन परिस्थित जैसी की वैसी है.
बी.एड. कॉलेज में वृक्षारोपण
वापी, सं. पारडी के कोलक गांव में स्थित बी.एड.कॉलेज परिसर में गुरुवार को वृक्षारोपण किया गया. जानकारी के अनुसार कोलक गांव में स्थित कंकेश्वर महादेव कॉलेज कैम्पस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान पारडी मामलतदार याश्मीन शेख, जिला पंचायत प्रमुख जितेंद्रभाई टंडेल, सरपंच किशोरभाई टंडेल, उपसरपंच रमेशभाई टंडेल, अग्रणी गणपतभाई टंडेल तथा अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान कॉलेज परिसर के अलावा गांव के तालाब के पास दरिया किनारे श्मशान के आसपास तथा मुख्य मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण से गांव को प्रदुषण मुक्त और पेड़ों की छाया लोगों के लिए उपयोगी होगी. इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच किशोरभाई टंडेल ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया.
गुरुवार, 28 जुलाई 2016
दानह स्पोर्ट्स काउंसिल ने आयोजित किया चेस एवं कैरम प्रतियोगिता
सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा बुधवार को एनुअल स्पोर्टस मीट अंतर्गत कैरम एवं चेस प्रतियोगिता का आयोजन सिलवासा स्थित इण्डोर स्टेडियम में किया गया. इन दोनों प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव अशोक मिश्रा द्वारा किया गया. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया. इन दोनों प्रतियोगिताओं को दो आयु वर्ग में रखा गया था. जिसमें अंडर-१८ एवं १८ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडिय़ों का समावेश हुआ. अंडर-१८ चेस के ब्वॉयज में ४१ प्रतिभागी, अंडर-१८ चेस के गल्र्स में १४ प्रतिभागी, जबकि चेस में १८ वर्ष से अधिक के पुरूष वर्ग में ४ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही अंडर-१८ कैरम एकल ब्वॉयज में १२ प्रतिभागी, अंडर-१८ डब्ल्स ब्वॉयज में ५ जोड़ी प्रतिभागी एवं १८ वर्ष से अधिक आयु के कैरम के एकल में ८ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन सभी ने कैरम एवं चेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एक दिवसीय इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संभवत: आज गुरुवार को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया जाएगा.
कोरोमण्डल किंग सिमेंट परिवार ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
वापी, सं. बुधवार को वापी में कार्यरत कोरोमण्डल किंग सिमेंट परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कोरोमण्डल किंग सिमेंट वापी में करीब ५ वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था. जिसे लेकर 5 सालों से लगातार इस तरह का मानव सेवा किया जा रहा है. इस अवसर पर बुधवार सुबह से ही इस परिवार द्वारा रक्तदान सेवा शुरू कर दी गयी थी. इस दौरान करीब 100 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे पूरा किये जाने का विश्वास जताया गया था. सुबह से ही लोग रक्तदान करने आ गये थे. हालांकि सुबह से हो रही बारिश को लेकर थोड़ी परेशानी हो रही थी. फिर भी अटल इरादे वाले अपना रक्त देने आ गये थे. रक्तदान महादान की युक्ति को लेकर आज हिंदुस्तान के लोग रक्त देने में कही पीछे नहीं रहते है. बता दें कि पिछले वर्ष 83 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था. लेकिन इस वर्ष १०० यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था.
पारडी कॉलेज में रक्तदान शिविर के साथ वृक्षारोपण
वापी, सं. पारडी लायंस-लायोनेस परिवार क्लब द्वारा बुधवार को पारडी स्थित जे.पी. पारडीवाला आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में रक्तदान शिविर तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एन.एच.एच. और रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने उत्साह से रक्तदान किया. इस दौरान कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. सभी रक्तदाता को पारडी मानव आरोग्य सेवा केंद्र द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया. इस दौरान लायंस-लायोनेस कैबिनेट सेक्रेटरी शारदाबेन देसाई, लायोनेस केबिनेट सेक्रेटरी शारदाबेन देसाई, ऑडिनेटर पूनमबेन, नीलम तोमर, कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हर्षाबेन देसाई, मानव आरोग्य केंद्र मेडिकल टीम के डॉ.कुरैशी, चेयरमैन दिनेशभाई, दुर्गा वाहिनी वलसाड के प्रमुख जास्मिनबेन तथा दमण के लायंस क्लब के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पुराना मोबाइल या सिमकार्ड की बिक्री एवं खरीदी पर रखे खास ध्यान - कलेक्टर
वापी, सं. वलसाड जिला समाहर्ता रेम्या मोहन ने पुराना मोबाइल या सिमकार्ड की बिक्री एवं खरीदी करने वालों को खास ध्यान रखने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि राज्य तथा जिला में होने वाले कई गुनाहों में मोबाईल फोन का महत्तम उपयोग होता है और गुनाह को डिटेन करने में सहायक रूप भी है. उसकी आई.एम.ई.आई. नंबर ट्रेकिंग कर गुनहगारों तक पहुंच सकते है. परंतु मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले तक पहुंचने तक आये लेकिन तब वह मोबाइल किसी अंजान व्यक्ति के पास होता है. इस बात को लेकर कोई व्यक्ति मोबाइल या सिमकार्ड कोई भी पहचान-पत्र के बिना लेना या बेचने की जवाबदारी नहीं करने की जरुरत है. जिला मजिस्ट्रेट रेम्या मोहन ने एक आदेश जारी कर पुराना मोबाइल या सिमकार्ड बेचने पर नियंत्रण लगाया है. इसके अनुसार वलसाड जिला के समग्र हद विस्तार में मोबाइल दूकान चलाने वाले मालिक को कोई भी जाने-अंजाने व्यक्ति के पास से पुराना मोबाइल लेने के समय या बेचते समय क्रेता एवं विक्रेता का पूरा नाम और पता दर्ज करना पडेगा और अलग-अलग रजिस्टर रखने होंगे. उस रजिस्टर में मोबाईल लेते वक्त व्यक्ति का नाम, पता मोबाईल कंपनी का नाम के साथ ही आई.एम.ई.आई. के अलावा मोबाइल बेचने वाले का नाम, पता, आई.डी प्रूफ सहित के प्रमाण रखने होंगे. सिमकार्ड बेचने के समय भी विक्रेता को खरीदी करने वाले का नाम, सरनाम तथा पहचान-पत्र एवं फोटो रखना होगा. जिसमें सिमकार्ड/मोबाइल नंबर की जानकारी सिमकार्ड बेचने की तारीख, सिमकार्ड खरीदने वाले का नाम-पता, आई.डी. प्रूफ भी रखना होगा. कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तात्कालिक असर से आगामी 22 सितम्बर तक अमल में रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति सजा के पात्र होंगे.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)