शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

दमण खेल विभाग द्वारा आयोजित कैरम एवं चेस प्रतियोगिता जारी 

दमण, सं. संघ प्रदेश दमण में खेल विभाग के नेतृत्व में चल रहे दमण डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल चेस एवं कैरम टूर्नामेंट २०१६-१७ में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है. २६ जुलाई से शुरू होकर २९ जुलाई तक मोटी दमण बालभवन के बैंडमिंटन हॉल में चल रहे इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-१७ एवं १९ के ब्वॉयज की टीम ने कैरम एवं चेस में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इसमें कैरम सिंगल (अंडर-१७ ब्वॉयज) में प्रथम स्थान रिकेल कांति हलपति, द्वितीय स्थान मितना जसवाल तथा तृतीय स्थान आशीष अरूण सरोज ने प्राप्त किया. इसी प्रकार से कैरम डब्ल्स (अंडर-१७ ब्वॉयज) में प्रथम स्थान रोहित छोटेलाल एवं शर्मा रोहित उमेश ने प्राप्त किया. जबकि द्वितीय स्थान हलपति कीर्तिक राजू एवं हलपति हेमल ईश्वर ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान मांगेला तुषार राजेश एवं बारी रूपेश वेस्ता ने हासिल किया. इसी प्रकार से कैरम सिंगल (अंडर-१९ ब्वॉयज) में परियार गणेश यादव, राणा सारंग मनोज तथा पटेल मोनिल गुलाबभाई ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा कैरम डब्ल्स अंडर-१९ ब्वॉयज के साथ ही चेस अंडर-१७ एवं १९ में ब्वॉयज की टीम में भी कई खिलाडिय़ों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में खेल सचिव उमेश कुमार त्यागी, उपसचिव कृष्ण कुमार, खेल अधिकारी नियाज बी. फादरा एवं एपीईओ दमण कांतिभाई पटेल का अहम सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें