वापी, सं. पारडी लायंस-लायोनेस परिवार क्लब द्वारा बुधवार को पारडी स्थित जे.पी. पारडीवाला आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में रक्तदान शिविर तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एन.एच.एच. और रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने उत्साह से रक्तदान किया. इस दौरान कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. सभी रक्तदाता को पारडी मानव आरोग्य सेवा केंद्र द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया. इस दौरान लायंस-लायोनेस कैबिनेट सेक्रेटरी शारदाबेन देसाई, लायोनेस केबिनेट सेक्रेटरी शारदाबेन देसाई, ऑडिनेटर पूनमबेन, नीलम तोमर, कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हर्षाबेन देसाई, मानव आरोग्य केंद्र मेडिकल टीम के डॉ.कुरैशी, चेयरमैन दिनेशभाई, दुर्गा वाहिनी वलसाड के प्रमुख जास्मिनबेन तथा दमण के लायंस क्लब के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें