सिलवासा, सं. आगामी २ अगस्त-२०१६ को मनाये जाने वाले संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के ६३वें मुक्ति दिवस की तैयारियां इनदिनों जोरों पर चल रहा है. चूंकि अब मुक्ति दिवस मनाने हेतु महज तीन-चार दिन शेष बचा है. ऐसे में इस दिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तैयारियां जोरों पर चल रहा है. एक तरफ जहां मुख्य समारोह स्थल सिलवासा समाहर्तालय के पास सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस, आईआरबी, होमगार्ड एवं एनसीसी जवानों द्वारा परेड का रिहर्सल भी किया जा रहा है. शुक्रवार को सिलवासा समाहर्तालय के पास पुलिस जवानों ने परेड का अभ्यास किया. उल्लेखनीय है कि संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली को पूर्ण रूप से २ अगस्त-१९५४ में पुर्तगाली शासन से मुक्ति मिली थी. जिसके बाद प्रति वर्ष इस दिवस को मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष प्रदेश का ६३वां मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर समाहर्ता कार्यालय परिसर में प्रशासनिक कार्यक्रम होगा. जिसमें प्रशासक विक्रम देव दत्त द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तत्पश्चात प्रशासक द्वारा मार्च-पास्ट की सलामी ली जाएगी. जिसके मद्देनजर इनदिनों पुलिस, होमगार्ड, आईआरबी, एनसीसी एवं स्काउट के जवानों द्वारा परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस दिन बालभवन एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें