वापी, सं. वापी में गुरुवार सुबह से झमाझम बारिश शुरु हो गयी थी. जिसके चलते वापी के कई निचले ईलाकों एवं मुख्य मार्ग पर पानी भर गया था. इसी बीच गुंजन ईलाके में स्थित मंगलमूर्ति अपार्टमेंट के पास एक बड़ा वृक्ष अचानक गिर गया. जिससे स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई थी. हालांकि पूरे हादसे में कोई जानहानि या चोटिल नहीं हुआ है. घटना की सूचना तुरंत ही फायर विभाग को दी गयी और फायर कर्मी मौके पर पहुंचकर वृक्ष को मुख्य मार्ग से काट कर हटा दिया तब जाकर इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें