शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वाड़ी से मोटर एवं वायर किया था चोरी

वापी, सं. पारडी विस्तार में स्थित एक वाड़ी से मोटर एवं वायर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी ने करीब डेढ़ साल बाद स्वयं ही वाड़ी मालिक के पास जाकर अपना गुनाह कुबूल किया फिर वाड़ी मालिक ने पुलिस को सूचित किया. जानकारी के अनुसार पारडी के पार्वती अपार्टमेंट में रहने वाले विजयभाई भूपेन्द्रभाई देसाई का उमरसाडी देसाईवाड़ रोड पर मसाला फैक्ट्री के सामने वाड़ी है. जिसमें खेती करने के लिए बोरिंग में मोटर लगाईं गई थी. जिसके जरिये वाड़ी में लगाये गये वृक्षों को पानी दिया जाता था. आज से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व विजयभाई जब अपनी वाड़ी में मोटर चालू करने गये थे तब मोटर चालू नहीं हुआ था. जब उन्होंने जांच किया तो पता चला कि मोटर और वायर दोनों गायब थे. उस समय वाड़ी मालिक विजयभाई ने पुलिस फरियाद नहीं की थी. लेकिन डेढ़ वर्ष बाद मंगलवार को मोटर चोरी करने वाले तीन युवक वाड़ी में विजयभाई के पास आये और कहा कि आपके वाड़ी में लगी मोटर को हमने चोरी किया था. जिसमें करीब 7000 रुपए की मोटर और एक हजार रुपए का केबल वायर सहित कुल 8000 रुपए की चोरी की बुधवार को फरियाद दर्ज कराई गयी. पारडी पुलिस ने चोरी करने वाले मुकेश रणछोड़ नायका निवासी उमरसाडी देसाईवाड रोड, मुकेश भीखू नायका निवासी उमरसाडी मशाला फैक्ट्री के पीछे और अजय ठाकोर हड़पति निवासी उमरसाड़ी, माछीवाड़ को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही पारडी पुलिस कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें