दीव, सं. संघ प्रदेश दीव के सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, फुदम गांव के रमणीकभाई एवं चुनीलाल मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान उपस्थित लोगों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया गया. वहीं अपने आसपास वृक्षारोपण करने की भी बात कही गयी. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की शिक्षिका आराधना स्मार्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए अग्रणियों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें