दमण, सं. संघ प्रदेश दमण-दीव प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रतिनिधि विशाल टंडेल ने शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उजाला योजना के संदर्भ में एक पत्र भी मंत्री महोदय को सौंपा. जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से शुक्रवार को विशाल टंडेल ने उनके दफ्तर में मुलाकात की और दमण-दीव में उजाला योजना जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में लागू की गई है. उसका लाभ दमण-दीव वासियों को आगामी 15 अगस्त से मिलना शुरू हो जाये इसके लिए मंत्री को पत्र भी सौंपा. टंडेल ने कहा कि बड़ा हर्ष हो रहा है कि उन्होंने अपने मंत्रालय में निर्देश देकर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड जहां पर हमारी दमण-दीव विद्युत विभाग की फाईल रुकी पड़ी थी उसे आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि 15 अगस्त हमारे देश की आजादी के दिन से दमण-दीव के लोगों को उजाला योजना के अंतर्गत एल.ई.डी. बल्ब की स्कीम का लाभ प्राप्त होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें