सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के रांधा विस्तार के नदी के ब्रिज से एक अनियंत्रित टैंकर ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे उतर गया. इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है. बताया जाता है कि गुरुवार सुबह में रांधा पटेलाद के बोन्टा स्थित शनिदेव मंदिर के पास मोड पर एक टैंकर चालक द्वारा वाहन से अपना नियंत्रण खो देने की वजह से वाहन पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे उतर गया और नदी के पास पहुंच गया. हालांकि नदी में पानी कम था और टैंकर में भी कोई सामान नहीं था. जिसकी वजह से किसी तरह की कोई जानहानि या ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इस घटना में टैंकर को क्षति पहुंचा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें