वापी, सं. पारडी नगर में ट्रैफिक के अड़चन में आने वाले 8 लॉरियों पर नगरपालिका ने कार्यवाही करते हुए उसे अपने कब्जे में किया. बताया जाता है कि पारडी नगरपालिका के इंचार्ज चीफ ऑफिसर याश्मीन शेख के सूचना के तहत गुरुवार को पारडी नगर के ट्रैफिक व्यवस्था के अड़चन में आने वाली करीब 8 लॉरियों के दबान को दूर करने वाली टीम ने पकड़ कर पालिका कैम्पस में जाम करा दी. उल्लेखनीय है कि बार-बार लोक दरबार में ट्रैफिक अड़चन के प्रश्न उठ रहे थे. जिसके मद्देनजर गुरुवार को पारडी नगरपालिका के गुलाब पटेल की टीम ने लॉरियों को कब्जे में कर उचित कार्यवाही की. वहीं तो दूसरी ओर पारडी पालिका के कांगे्रस सदस्यों ने पालिका में आकर लॉरियों का 100 रुपए का दण्ड भरवा लॉरियों को छुड़ा ले गये. पारडी में ज्यादातर बाहर के लोग रास्ता पर लॉरी खड़ा कर ट्रैफिक जाम करते है. जबकि पालिका कई बार इस तरह की दण्डकीय प्रवृति कराती है लेकिन परिस्थित जैसी की वैसी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें