दमण, सं. संघ प्रदेश दमण के भीमपोर विस्तार के मोटी वाकड विस्तार में गटर निर्माण कार्य में बाधित अवैध निर्माण को शुक्रवार को प्रशासन द्वारा हटाया गया. यह अवैध निर्माण की वजह से गटर का कार्य रूका हुआ था जिसकी वजह से पूर्व में कई बार नोटिस भी प्रशासन की तरफ से भेजा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर शुक्रवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण को हटा दिया. बताया जाता है कि दमण के मोटी वाकड क्षेत्र में प्रशासन द्वारा गटर निर्माण कार्य जारी है. इसमें स्थानिक द्वारा किया गया अवैध निर्माण बाधा बन रहा था. जिस पर प्रशासन द्वारा नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की सूचना दी गयी थी. बावजूद इसके प्रेमाभाई ने यह निर्माण हटाया नहीं था. जिसके चलते दमण के उपसमाहर्ता करणजीत सिंह वडोदरिया ने पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति में इस अवैध निर्माण का अतिक्रमण करवाया. जिसमें गटर निर्माण का कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके. इस ंसबंध में उपसमाहर्ता करणजीत वडोदरिया, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के.रमेश, मामलतदार धर्मेश दमणिया, पीडब्ल्यूडी विभाग के मयंक राणा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में उपसमाहर्ता ने बताया कि अतिक्रमणों पर आगे भी कार्यवाही की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें