शनिवार, 30 जुलाई 2016

दानह प्रशासन के ९ कर्मी हुए सेवानिवृत्त

सिलवासा सचिवालय में दी गयी विदायी

सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली प्रशासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत ९ अधिकारी-कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को सिलवासा सचिवालय सभागार में उन्हें विदायी दी गयी. इस संबंध में दानह प्रशासन के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सुप्रीन्टेंडेंट एफ.एम.कार्लिटो द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली प्रशासन ने विभिन्न विभागों में कार्यरत ९ अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी ३१ जुलाई-२०१६ को सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होंगे. जिसके मद्देनजर शुक्रवार शाम को सिलवासा सचिवालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशासक की अनुपस्थिति में दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के विकास आयुक्त जे.बी.सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दिया. सेवानिवृत होने वालों में दानह प्रशासन के पीडब्ल्यूडी-३ (डी.पी.) के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेश बी. पटेल, आईटीआई के एम.आई.ताई, वन विभाग के नटवर सिंह सोलंकी, विजय आर. सेदिया, पीडब्ल्यूडी-२ (रोड) के आर.ए.खान, डीएमएचएस से कुलिन एम.जोशी, ए.एच.वी.एस. से आर.बी.पटेल, पीडब्ल्यूडी-२ (रोड) से जेड.आर.भोया तथा डीएनएच पीडीसीएल से वी.एम.वारली शामिल है. इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें