सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली प्रशासन एवं वन विभाग की तरफ से १ से ३१ जुलाई के बीच में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत पर्यावरण को शुद्घ बनाने एवं संघ प्रदेश की हरियाली को अपनाने हेतु जगह-जगह पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. इसमें प्रशासन एवं वन विभाग के साथ ही साथ विभिन्न इकाईयों, औद्योगिक संगठनों एवं समाज का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. शुक्रवार को अथाल स्थित इफ्का लेबोरेटरीज लिमिटेड में पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया. जिसमें दमण-दीव, दानह के मुख्य वन संरक्षक ओ.वी.आर. रेड्डïी, उपवन संरक्षक देवेन्द्र दलाई, दिनेश कानन, अश्विन परिहार के साथ ही कंपनी के संजय कपुर, डी.पी. सिंह, सुरेन्द्र ङ्क्षसह सहित स्टॉफ एवं कर्मचारी तथा हाईस्कूल के विद्यार्थी शामिल रहें और सभी ने अपने हाथों से विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के पौधों का रोपण किया. कहा भी गया है कि वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष दस पुत्र सामान, आने वाली पीढ़ी को सुखमय एवं आनंदचित रखने के लिए सभी का दायित्व है कि वे अपने हाथों से वृक्ष अवश्य लगाये और यह वृक्ष लगाने का माकूल समय भी है. क्योंकि बारिश के दौरान पौधे अगर लगाये जाते है तो निश्चित रूप से उनका विकास होगा. वृक्षारोपण करना ही बहुत बड़ी बात नहीं है उसकी सुरक्षा भी काफी मायने रखता है. समय-समय पर पौधे का रख-रखाव, पानी, खाद एवं वह नष्ट न हो इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. तभी आने वाले समय में दादरा नगर हवेली में एक तरफ जहां हरियाली आयेगी वहीं पर पर्यावरण भी शुद्घ रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें