लायंस क्लब ऑफ वापी नाइस का आयोजन
वापी, सं. लायंस क्लब ऑफ वापी नाईस द्वारा विभिन्न संस्थाओं को नि:शुल्क रूप से पौधों का वितरण किया जाएगा. इस संबंध में गुरुवार को क्लब द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें वापी बने वृन्दावन को लेकर और वापी को हरा-भरा बनाने के लक्ष्य के बारे में बताया गया. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जो बीड़ा शैलेष मेहता ने उठाया है वह पूरा करने की ओर अग्रसर हो रहे है. पाम होटल में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंश में बताया गया कि लायंस क्लब ऑफ वापी नाइस द्वारा वाइब्रेन्ट प्लान्टेशन का प्रोजेक्ट लाने की कोशिश है. जिसके अंतर्गत जिला के सभी संस्थायें, मंदिर, स्कूल, मस्जिद, गुरुद्वारा अथवा कोई भी सामाजिक संस्थाओं को 500 नग तक पौधा नि:शुल्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इन पौधों को जिस संस्थायें द्वारा संभाला जाएगा उसका मूल्यांकन एक साल के बाद किया जाएगा. मूल्यांकन करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी. जिसमे लायंस क्लब के दो सदस्य, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के दो रिटायर्ड अधिकारी रहेंगे. मूल्यांकन द्वारा भाग लेने वाले संस्थाओं में जिसने इस पौधों पर अच्छा ध्यान दिया और संभालकर अच्छा रखा तो उसे पहला ईनाम दिया जाएगा. जिसमें पहला इनाम 1 लाख 50 हजार रुपए तथा द्वितीय ईनाम 75 हजार रुपए एवं तृतीय इनाम 40 हजार रुपए रखा गया है. इस प्रोजेक्ट का मुख्य हेतु वापी और समग्र जिले को प्रदूषण मुक्त करना है. इसके लिए जेड.सी.शैलेशभाई मेहता, लायंस क्लब ऑफ वापी नाइस के प्रसिडेंट अलकेश देसाई और सेक्रेटरी दीपक रॉयस का संपर्क भी किया जा सकता है. इनके अलावा इन मोबाईल नम्बरों 9824149356/9727703950/9558252119 पर फोन कर आपके पौधे बुक भी करवा सकते है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें